मिज़ू एम1 नोट बनाम श्याओमी Mi 4i
मिज़ू एम1 नोट बनाम श्याओमी Mi 4i बताइए आपकी राय में कौन सा स्मार्टफ़ोन ज्यादा बेहतर है.
क्या आप जानते हैं इन स्मार्टफोंस की क्या खासियत हैं? इनके फीचर्स काफी मिलते-जुलते हैं पर फिर भी आपको चुनाव करना है कि आपको ज्यादा प्रभावशाली और आकर्षक कौन सा स्मार्टफ़ोन लगा. दोनों की कीमत में भी थोड़ा ही फर्क है, इसके साथ ही दोनों ही अलग-अलग एंड्राइड वर्ज़ंस पर चलते हैं. आइये अब जानते हैं आपकी राय इन्हें लेकर क्या है…
मिज़ू एम1 नोट
कीमत: Rs. 11,999
मिज़ू एम1 नोट, जिसे कहा जा रहा है कि यह एप्पल के आईफ़ोन 5 सी की बराबरी का है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच 1080p की डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सेल डेंसिटी पर अगर गौर करें तो यह 403ppi के साथ गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आपको मिल रहा है. इसके साथ ही अगर प्रोसेसर पर आयें तो इस स्मार्टफ़ोन में MT6752 64-बिट ओक्टा-कोर मीडियाटेक का प्रोसेसर है इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफ़ोन में 2 GB की रैम मिल रही है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप अगर बढ़ाना चाहे तो आप इसे 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
आपको बता दें की स्मार्टफ़ोन में आपको कोई मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही अगर इसके कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड किटकैट 4.4.4 के साथ कस्टम फ्लाईमी 4.0 यूआई पर चलता है. इसके साथ ही इसमें आपको 3140mAh की बैटरी मिल रही है. इसके कनेक्टिविटी आप्शन्स की अगर बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में आपको ड्यूल-सिम कनेक्टिविटी (4G+2G) मिल रही है. इस फ़ोन के बारे में अधिक जानें
श्याओमी Mi 4i
कीमत: Rs. 12,999
श्याओमी Mi 4i की बॉडी की अगर बात करें तो यह पोलीकार्बोनेट बॉडी के साथ 5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले जो पूरी तरह से 441ppi (फुली लैमिनेटेड OGS) से लैस है. यह एंड्राइड लोलीपॉप के साथ नए MiUI 6 पर चलता है, जो इंडियन-सेंट्रिक फीचर्स के साथ आता है. यह नया MIUI 6 भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम को सपोर्ट करता है. इसके अलावा यह सेकंड जेनेरेशन के स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर 64-बिट प्रोसेसर के साथ साथ 2GB रैम से भी लैस है.
इसके कैमरा पर अपनी नज़र करें तो हम देखते हैं कि इस नए स्मार्टफ़ोन में टू टोन फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस फ़ोन में 3120mAh की बैटरी है, जो कम्पनी के मुताबिक़ 1.5 दिन तक चलती है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ड्यूल-सिम, 4G, 3G, 2G (दोनों सिम स्लॉट्स में), वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1 और यूएसबी है. इसका रिव्यु पढ़ें यहाँ
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile