OnePlus 12 5G और Xiaomi 14 से लेकर ये वाले iPhone तक, मई 2024 में खरीद लें ये गजब के फोन

OnePlus 12 5G और Xiaomi 14 से लेकर ये वाले iPhone तक, मई 2024 में खरीद लें ये गजब के फोन
HIGHLIGHTS

Smartphone buying guide: मई 2024 के टॉप स्मार्टफोन्स को देखें।

हमने एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें OnePlus 12 5G से लेकर अन्य कई फोन्स हैं।

यहाँ आप May 2024 के बेस्ट Mobile Phones की लिस्ट चेक कर सकते हैं।

Smartphone Buying Guide: अगर आप एक ऐसा Mobile Phone की तलाश में हैं जो आपके बजट से मेल खाने के साथ ही उन सभी फीचर से लैस हो जो आपको एक फोन में चाहिए तो आप सही जगह पर हैं। असल में हमने आपके लिए बेस्ट स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट तैयार की है, इस लिस्ट में आपको मई 2024 में खरीदने के लिए मिलने वाले टॉप या ऐसा भी कह सकते है कि Best Mobile Phones मिलने वाले हैं।

इस लिस्ट में हमने कुछ Best Flagship Mobile Phones ओ शामिल किया है। लिस्ट में OnePlus 12 5G से लेकर अन्य 3 Phones भी आपको देखने को मिलने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर आपके बजट में कौन सा फोन फिट हो सकता है।

OnePlus 12 5G

OnePlus 12 5G स्मार्टफोन में एक बेहतरीन Curved AMOLED Display मिलने वाली है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में एक 5400mAh की बैटरी भी मिलती है। यह बैटरी 100W की Wired और 50W की Wireless Charging के साथ आती है। इतना ही नहीं, इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।

इसके अलावा इस फोन में एक धमाकेदार कैमरा भी मिलता है, कैमरा के लिए कंपनी ने hasselblad के साथ साझेदारी की थी। फोन में आपको IP64 प्रमाणन मिलता है। इसके अलावा इस फोन को केवल 64,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। हालांकि अन्य Flagship Phones की बात करें तो यह आजकल लगभग लगभग 1 लाख के आसपास की कीमत में आते हैं।

iPhone 15 Pro and iPhone 15 Pro Max

अगर आप एप्पल के जबरा फैन हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस समय आपको iPhone 16 Series के लॉन्च से पहले ही iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की ओर जाना चाहिए। यह इस समय Apple के सबसे बेहतरीन फोन्स में से एक हैं। इन फोन्स में Apple A17 Pro चिप मिलती है। इसके अलावा फोन्स में AMOLED डिस्प्ले भी मिलती है। कैमरा को लेकर कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। असल में दोनों ही फोन्स में सबसे बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है।

Xiaomi 14 5G

हालांकि यह कंपनी का टॉप एंड मॉडल नहीं है, इसके अलावा भी Xiaomi 14 5G को एक बेहतरीन कम्पैक्ट फ्लैग्शिप फोन के तौर पर देखा जा सकता है। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 90W की फास्ट Wired Charging वाली एक 4610mAh की बैटरी मिलती है।

iQOO 12 5G

यह फोन भी इस समय का एक बेहतरीन Flagship Phone है। असल में इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको Flat AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। फोन में एक 50MP का कैमरा सेन्सर भी मिलता है। इस फोन को भी इस समय एक टॉप एंड Flagship Mobile Phone कहा जा सकता है।

अब यहाँ आप देख सकते है कि इस लिस्ट में कई फोन्स हैं, हालांकि आपको यह तय करना होगा कि आखिर आपका बजट कितना है। अगर आपका बजट अच्छा खासा है और आप एक ऐसा फोन लेना चाहते हैं तो जिसे कोई भी अन्य फोन मात न दे पाए तो आपके लिए इसमें एंड्रॉयड से लेकर iOS दोनों ही फोन्स शामिल हैं। आप अपने बजट और अपनी जरूरत के हिसाब से एक बेहतरीन फोन का चुनाव इस Mobile Phone List से कर सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo