March 2024: Nothing Phone 2a से लेकर realme 12+ 5G, POCO X6 और Moto Edge 40 Neo तक; 25 हजार में आने वाले टॉप फोन

March 2024: Nothing Phone 2a से लेकर realme 12+ 5G, POCO X6 और Moto Edge 40 Neo तक; 25 हजार में आने वाले टॉप फोन
HIGHLIGHTS

Nothing Phone 2a से लेकर realme 12+ 5G, POCO X6 और Moto Edge 40 Neo तक, 25 हजार की कीमत के अंदर बेस्ट फोन।

इन फोन्स में अच्छी खासी डिस्प्ले, गजब की परफॉरमेंस और शानदार कैमरा सिस्टम मिलता है।

लिस्ट में नए नेवेले realme 12+ 5G को भी शामिल किया गया है, जो जल्द ही सेल पर भी आएगा।

अगर आप March 2024 में एक बेहतरीन कूल और नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। असल में हम आपको इस महीने यानि March 2024 के कुछ सबसे शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं। इन स्मार्टफोन्स में आपक्कों सबसे धमाकेदार अनुभव के साथ ही सबसे यूनीक स्पेक्स भी मिलते हैं।

इन स्मार्टफोन्स में शक्तिशाली प्रोसेसर मौजूद हैं। इसके अलावा इनमें ब्राइट डिस्प्ले भी मिलती है। आप इनमें वीडियो आदि का आनंद लेने के साथ ही शानदार और फास्ट ब्राउज़िंग भी कर सकते हैं। अब अगर आप अपने फोन को अपग्रेड करने का मन बना रहे हैं तो आपके पास March 2024 में एक बढ़िया मौका है। आप इस महीने 25000 रुपये की कीमत के अंदर कुछ सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन कौन से फोन्स हैं।

Realme 12+ 5G

इस स्मार्टफोन को आज ही बाजार में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा Realme 12 5G को भी इस फोन के साथ ही लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि हम यहाँ Realme 12+ 5G की ही चर्चा करने वाले हैं। इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर मिलता है। यह प्रोसेसर 6nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा इस फोन mem50MP का Sony LYT-600 मेन कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं इस फोन में एक 8MP का Wide-Angle कैमरा और एक 2MP का Portrait Camera भी मिलता है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी ग्राहकों को दिया जा रहा है।


इसके अलावा Realme 12+ 5G स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 67W की चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। फोन में 8GB रैम के साथ 128GB स्टॉरिज और 256GB स्टॉरिज मिलती है। फोन को Realme UI 5.0 पर आधारित Android 14 पर पेश किया गया है। इस फोन में 3 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 2 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिल रहा है।

Nothing Phone 2a

इस फोन को भी अभी एक दिन पहले ही बाजार में लॉन्च किया गया है। इसके अल्वा इस फोन की कीमत भी इसी बजट के अंदर आती है जो आपको यहाँ हमने बताई है। इस फोन में एक 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन में एक क्लीन एंड्रॉयड का अनुभव आपको मिलता है। इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रो प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी भी मिलती है।


इसके अलावा Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक बेहतरीन डिजाइन आपको मिलता ही है। यह आप जानते ही हैं क्योंकि Nothing अपने सबसे यूनीक डिजाइन के फोन्स को लॉन्च करने के लिए ही जाना जाता है। इस फोन में भी आपको अच्छे खासे स्पेक्स और बेहतरीन परफॉरमेंस अनुभव मिलता है।

POCO X6 5G

इस स्मार्टफोन की कीमत भी 25000 रुपये के अंदर ही है। फोन में आपको जबरदस्त स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इतना ही नहीं इस फोन में एक बेहतरीन 120Hz AMOLED डिस्प्ले भी मिलती है। इसके अलावा इसमें सुपर स्लिम बेजल्स भी मिलते हैं। आपको इस फोन में एक स्लीक और मॉडर्न डिजाइन मिलता है।


फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। 25000 रुपये की कीमत के अंदर यह फोन आपको Nothing Phone 2a से ज्यादा बेहतर लग सकता है।

OnePlus Nord CE 3 5G

OnePlus के इस फोन की बात करें तो यह भी एक जाना माना स्मार्टफोन है, इस फोन में भी बेहतरीन डिजाइन मिलता है। इसके अलावा इस फोन के माध्यम से आप जबरदस्त तरीके से मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। फोन में एक 50MP का Triple Camera सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। मिड-रेंज में यह फोन आपको काफी अच्छे स्पेक्स और फीचर प्रदान करता है।


इस फोन में स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक बेहतरीन 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन में मौजूद बैटरी को 80W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिली हुई है। 25000 रुपये की कीमत के अंदर यह फोन एक बेहतरीन और सबसे गजब का फोन है।

Motorola Edge 40 Neo 5G

Motorola के इस फोन को एक बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया है, इसके माध्यम से यूजर्स को सबसे गजब का स्मूद और सबसे शानदार यूजर अनुभव मिलता है। इस फोन में एक 144Hz की pOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन गेमिंग और वीडियो आदि देखने के लिए आपको एक बड़ी और शानदार डिस्प्ले ऑफर करता है।


इसके अलावा इस फोन का लुक भी बेहद ही शानदार है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस फोन से आप अच्छी खासी फोटोग्राफी कर सकते हैं और यह भी 25000 रुपये की कीमत में एक बेहतरीन फोन है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo