इंडिया में Micromax (माइक्रोमैक्स) In 2B को लॉन्च कर दिया गया है। इस मोबाइल फोन को बेहद ही कम प्राइस में माइक्रोमैक्स इन 1बी (Micromax In 1B) की ही पीढ़ी के नए मोबाइल फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। आपको बता देते है कि फोन को 6.52-इंच की HD+ वाटरड्राप नौच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन में आपको Unisoc T610 प्रोसेसर भी मिल रहा है। माइक्रोमैक्स (Micromax) के इस मोबाइल फोन में आपको एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी भी मिल रही है। हालाँकि इतने पर ही नए माइक्रोमैक्स (Micromax) मोबाइल फोन के स्पेक्स और फीचर ख़त्म नहीं हुए हैं। आपको बता देते है कि माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) मोबाइल फोन में आपको एक डुअल कैमरा मिल रहा है, जो रेक्टंगुलर शेप में आपको नजर आ रहा है। इसके अलावा फोन में आपको डुअल पैटर्न डिजाईन भी दिया गया है, जो फोन (Phone) के आकर्षण को ज्यादा बढ़ा देता है। आइये अब नजर डालते हैं कि माइक्रोमैक्स का यह लेटेस्ट मोबाइल फोन आखिर किस प्राइस में और किन टॉप 5 फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। इसे भी पढ़ें: Micromax जल्द Rs 10,000 से कम में लॉन्च कर सकता है Micromax In 2C स्मार्टफोन, जानें कब ले सकता है एंट्री
माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) मोबाइल फोन को भारत में मात्र 7,999 रुपये की शुरूआती कीमत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन के 6GB रैम और 64GB मॉडल को मात्र 8,999 रुपये की कीमत में ख़रीदा जा सकता है। माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन रंगों में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन को यानी माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) को सेल के लिए Flipkart और micromaxinfo.com पर लाया जाने वाला है। हालाँकि इस बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं है। फोन की सेल 6 अगस्त को होने वाली है! इसे भी पढ़ें: Made in India Micromax IN Note 1 मोबाइल फोन की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, जानें अब क्या प्राइस है इस फोन का
अगर हम माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के डिस्प्ले की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.52-इंच की एक HD+ WaterDrop स्टाइल नौच वाली डिस्प्ले मिल रही है। जो 400 निट्स की ब्राइटनेस, 89 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ फोन में शामिल की गई है।
अगर हम माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के प्रोसेसर और रैम आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको एक Unisoc T610 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 6GB तक की रैम भी मिल रही है, वहीँ फोन में आपको स्टोरेज के तौर पर 64GB स्टोरेज मिल रही है, हालाँकि अगर आप इस स्टोरेज को फोन में बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 156GB तक बढ़ा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: चीनी स्मार्टफोंस के लिए मुसीबत बनकर आया बेहद सस्ता और पॉवरफुल Micromax In 1 मोबाइल फोन, जानें प्राइस
यहाँ आपको बता देते है कि कैमरा को देखते हुए फोन में यानी माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) में आपको एक 13MP का मेन कैमरा मिल रहा है, वहीँ इसके अलावा इसका साथ देने के लिए फोन में आपको एक 2MP का सेंसर भी मिल रहा है, इतना ही नहीं मेन कैमरा में आपको f/1.8 अपर्चर मिल रहा है। इतना ही फोन में आपको कैमरा में कई फीचर मिल रहे हैं, जैसे आपको फोन के डुअल कैमरा में नाईट मोड, बेकग्राउंड पोर्ट्रेट, ब्यूटी मोड, मोशन फोटो, प्ले और पॉज विडियो शूट, फुल HD फ्रंट और बेक रिकॉर्डिंग आदि में आपको मिलता है। इतना ही नहीं फोन में आपको एक 5MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: जल्द लॉन्च हो सकता है एक और Micromax का बेहद सस्ता स्मार्टफोन, जानें कैसा होगा ये नया बजट फोन
अगर हम माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) फोन में मौजूद बैटरी आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी दी जा रही है। इसके अलावा फोन को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसकी बैटरी से आप 160 घंटे का म्यूजिक प्ले टाइम, और 20 घंटे तक की वेब ब्राउज़िंग के अलावा 15 घंटे की विडियो स्ट्रीमिंग और 50 घंटे तक का टॉकटाइम पा सकते हैं।
यहाँ अगर हम कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको डुअल VoWiFi सपोर्ट मिल रहा है, इतना ही नहीं फोन में आपको डुअल VoLTE सपोर्ट भी मिल रहा है, वाई-फाई 802.11 ac के सपोर्ट के अलावा फोन में आपको ब्लूटूथ 5 का भी सपोर्ट आपको दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन में आपको USB Type C पोर्ट भी मिल रहा है, जो कंपनी की ओर से एक अच्छा कदम कहा जा सकता है। हालाँकि इसके अलावा भी फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस ID सपोर्ट भी मिल रहा है, जिससे आपके फोन की सिक्यूरिटी बनी रहती है। इसके अलावा फोन में आपको कई जरुरी सेंसर भी मिल रहे हैं। इसे भी पढ़ें: OMG! 15,600mAh की तगड़ी बैटरी और 5G की ताकत के साथ 23 अगस्त को लॉन्च होगा ये यूनीक फोन, देखें डिटेल्स