इन स्मार्टफोन्स में बना सकते हैं यूनीक AI Wallpaper, लिस्ट में आपका फोन है या नहीं?

इन स्मार्टफोन्स में बना सकते हैं यूनीक AI Wallpaper, लिस्ट में आपका फोन है या नहीं?
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S24 Series ने AI Wallpaper का एक ट्रेंड सा सेट कर दिया है।

हालांकि यह फीचर अन्य कई फोन्स में आता है, जो आपको AI Wallpaper निर्मित करके इसे इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं।

यहाँ इस लिस्ट में आप उन सभी फोन्स को देख सकते हैं, जो इस फीचर के साथ आते हैं।

एंड्रॉइड स्मार्टफोन अपनी अपनी अलग अलग खूबी के लिए जाने जाते हैं, इतना ही नहीं, फोन को आकर्षक और बेहतरीन दिखाने के लिए यूजर इंटरफेस (यूआई) को बदलने के कई तरीके भी पेश किए जाते हैं। अब, एंड्रॉइड स्मार्टफोन ब्रांडों ने “एआई वॉलपेपर” नामक एक नई सुविधा को शामिल करना शुरू कर दिया है। यह सुविधा क्लाउड-बेस्ड, टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेटर एआई मॉडल के माध्यम से काम करती है। इस सुविधा के द्वारा टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से एक इमेज बनाई जा सकती है, और इन इमेजेस को फिर वॉलपेपर के रूप में सेट किया जा सकता है।

हम यहाँ आपको पांच स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं, जो ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) में एकीकृत एआई इमेज जेनरेशन की पेशकश करते हैं: आइए इन स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung के Samsung Galaxy S24 Ultra ने इस ट्रेंड को सेट किया है। इस फोन की खासियत है कि यह Galaxy AI से लैस है। इस फोन के माध्यम से यूजर्स बड़ी ही आसानी से 6 अलग अलग श्रेणियों में 9 पहले से ही डिफाइन प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके सबसे खास और बेहतरीन AI Wallpaper निर्मित कर सकते हैं। हालांकि यहाँ आपको यह भी बता देते है कि फोन आपको कस्टम प्रॉम्प्ट दर्ज करने की अनुमति नहीं देता है।

Moto Edge 50 Pro

हालांकि, हमने देखा है कि Samsung के फोन में बड़ी ही आसानी से आप AI Wallpaper निर्मित कर सकते हैं लेकिन Moto के फोन में Samsung के फोन के मुकाबले प्रक्रिया कुछ अलग है। Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन में यूजर्स को पूरी इमेज बनाने की अनुमति नहीं मिलती है। इस फोन में gallery से लेकर या फोटो को उसी समय क्लिक करके इनपर पैटर्न निर्मित किए जा सकते हैं।

Nothing Phone 2a

Nothing Phone 2a की चर्चा करें तो इस समय इस फोन को AI Wallpaper निर्मित करने वाली क्षमता के साथ आने वाला सबसे किफायती फोन कहा जा सकता है। Nothing Phone अनुकूलन मेनू से पूर्वनिर्धारित image आदि को मिश्रित और मिलान करता है। इसके बाद इन इमेजेस को डाउनलोड किया जा सकता है, या सीधे ही इन इमेज आदि को वॉलपेपर स्टूडियो विकल्प से वॉलपेपर के रूप में सेट किया जा सकता है।

Infinix Note 40 Pro

Infinix यूजर्स को AI का उपयोग करके वॉलपेपर बनाने की सुविधा देता है, और यह जेमिनी AI, ChGPT, या Microsoft Copilot जैसे टूल पर चित्र बनाने के समान है। उपयोगकर्ता कस्टम टेक्स्ट संकेत दे सकते हैं और फ़ोन तुरंत उनके आधार पर एक वॉलपेपर उत्पन्न करेगा। यह सुविधा फिलहाल चुनिंदा बाजारों तक ही सीमित है। कंपनी ने पुष्टि की है कि सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ इसे सभी बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा।

Samsung Galaxy S23

OneUI 6.1 के अपडेट के बाद Samsung Galaxy S24 Series की तरह ही अन्य सैमसंग फोन्स जैसे Samsung Galaxy S23 में भी AI Wallpaper निर्मित किए जा सकते हैं। इसके अलावा यह फीचर Samsung Galaxy S23 FE, Samsung Galaxy Z Flip5, और Samsung Galaxy Z Fold 5 जैसे फोन्स में भी मिलता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo