LG V40 ThinQ: 5 कैमरा, खूबसूरत डिज़ाइन, फुलविज़न डिस्प्ले और बहुत कुछ
हमारे स्मार्टफोंस का मुख्य उपयोग अब बदल चुका है और यह एक मल्टीमीडिया सेण्टर है जहां हम तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं, फ़िल्में देखते हैं और म्यूज़िक सुनने के साथ ही कई अन्य काम कर सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए LG ने भारत में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V40 ThinQ को लॉन्च किया है।
मॉडर्न स्मार्टफोन फोन कॉल्स के लिए काम आने वाले एक आम डिवाइस से काफी अधिक है। यह एक मल्टीमीडिया सेण्टर है जिससे हम तस्वीरें लेते हैं, फ़िल्में देखते हैं और म्यूज़िक सुनने के अलावा कई काम करते हैं। बल्कि, आज के दौर में कई यूज़र्स के लिए फोन कॉल्स करना एक मुख्य एप्लीकेशन नहीं रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए LG ने भारत में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V40 ThinQ को लॉन्च किया है। इस फोन को मल्टीमीडिया कॉन्टेंट के क्वालिटी कंज़म्पशन को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।
पिछले LG फ्लैगशिप स्मार्टफोंस की तरह V40 ThinQ भी कई बढ़िया फीचर्स के साथ आता है। चलिए देखते हैं कि यह फोन क्या ऑफर करता है।
5 कैमरा सेटअप
LG अच्छी तरह समझता है कि स्मार्टफोन का कैमरा इस समय कितना महत्वपूर्ण बन चुका है। इसलिए LG V40 कुल पांच कैमरा ऑफर करता है। कैमरा सेटअप में ट्रिपल रियर कैमरा और डुअल फ्रंट कैमरा शामिल हैं। रियर कैमरा कॉन्फ़िगरेशन में स्टैण्डर्ड, सुपर वाइड और टेलीफ़ोटो लेंस दिए गए हैं। आप परिस्थिति के आधार पर इनमें से चुनाव कर सकते हैं। अगर आप निश्चित नहीं हैं तो ट्रिपल प्रीव्यू फीचर आपको हर लेंस का लाइव प्रीव्यू भी दिखाता है जिसके बाद आप बेस्ट विकल्प चुन सकते हैं। इसी तरह, ट्रिपल शॉट फीचर से आप एक ही समय में तीनों लेंस का उपयोग कर के तस्वीर ले सकते हैं, जिससे एक ही सीन के आपके पास एक से अधिक व्यू पॉइंट्स होंगे।
फ्रंट पैनल पर एक स्टैण्डर्ड और वाइड एंगल लेंस मिलता है। स्टैण्डर्ड लेंस से आप रोज़मर्रा में अपनी बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं। वहीं वाइड-एंगल लेंस से आप बढ़िया ग्रुप सेल्फीज़ ले सकते हैं। इसके अलावा वाइड एंगल से ऐसी सेल्फी भी लेने में समर्थ हैं जिसमें बैकग्राउंड भी फोटो में आना उतना ही ज़रूरी है जितना कि आप हैं। स्टैण्डर्ड और वाइड एंगल लेंस साथ में मिलकर सब्जेक्ट और बैकग्राउंड के बीच अंतर बताने का भी काम करते हैं। इसका इस्तेमाल बोकेह शॉट्स लेने में भी काम आता है, जहां बैकग्राउंड ब्लर होता है।
इसके अलावा, आपको AI मिल रहा है जो बेहतर कंपोज़ शॉट्स लेने में मदद करता है। इसके उपयोग से आप पांच स्टूडियो जैसे लाइटिंग इफेक्ट्स का भी फायदा उठा सकते हैं जो आपके फोटो को और भी बेहतरीन बना देता है।
स्लिम
LG V40 ThinQ पांच कैमरा के साथ आता है जो कि बहुत ही कम फोंस में देखने को मिला है। यह डिवाइस 7.7mm पतला है और रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा को जगह दी गई है। इसके अलावा, फोन का वज़न 169g है और इसकी बड़ी फुलविज़न डिस्प्ले इसे वन हैण्ड यूज़ के लिए काफी उपयोगी बना देती है।
जहां तक डिज़ाइन की बात है, LG V409 ThinQ मोरक्कन ब्लू और प्लैटिनम ग्रे कलर के विकल्पों में आता है। कम्पनी ने डिवाइस के बैक पर अपने सिल्क ब्लास प्रोसेस से इसे मैट फिनिश दिया है जो केवल इसे बढ़िया लुक ही नहीं देता बल्कि फिंगरप्रिंट्स से भी फोन को बचाता है।
बढ़ी स्क्रीन का लुत्फ़
हमेशा करें म्यूज़िक को एन्जॉय
क्वालिटी ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए LG ने V40 ThinQ में 3.5mm ऑडियो जैक को जगह दी है। इसकी मदद से यूज़र्स अपने वायर्ड हेडफोंस का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, फोन में DTS:X 3D सराउंड साउंड के सपोर्ट के साथ 32-bit Hi-Fi क्वैड DAC की सुविधा भी दी गई है।
LG V40 ThinQ में बूमबॉक्स स्पीकर सेटअप दिया गया है जो सबसे पहले LG G7 ThinQ में पेश किया गया था। इन स्पीकर्स में एक बड़ा इंटरनल रेजोनेंस चैम्बर दिया गया है जो ऑडियो को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा, LG ने Meridian के साथ भी साझेदारी की है जिससे LG V40 ThinQ की साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाया जा सके।
और बहुत कुछ
[स्पोंसर्ड]