लेनोवो वाइब K5 नोट बनाम प्रतिद्वंदी: स्पेक्स की तुलना

लेनोवो वाइब K5 नोट बनाम प्रतिद्वंदी: स्पेक्स की तुलना
HIGHLIGHTS

अगर इस कीमत में देखें तो लेनोवो K5 नोट स्मार्टफ़ोन शाओमी के रेड्मी नोट 3, LeEco Le2 और मोटोरोला मोटो G4 प्लस को कड़ी टक्कर दे रहा है.

लेनोवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन लेनोवो K5 नोट लॉन्च किया है. इसमें आपको 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले के साथ आपको इसमें 1.8GHz का मीडियाटेक  हेलिओ P10 प्रोसेसर मिल रहा है. साथ ही बता दें कि इसके बैक में आपको एक 13MP का रियर कैमरा मिल रहा है. साथ ही इसे एक 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा से भी लैस किया गया है. स्मार्टफ़ोन में 3500mAh क्षमता की एक बैटरी भी मौजूद है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है जो रियर कैमरा और LED फ़्लैश के ठीक नीचे मौजूद है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

इसे 3GB और 4GB रैम वैरिएंट्स में भारत में पेश किया गया है, और इन दोनों की कीमत क्रमश: Rs. 11,999 और Rs. 13,499 है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन्हें आप सीधे फ्लिप्कार्ट के माध्यम से एक ओपन सेल के माध्यम से 3 अगस्त को ले सकते हैं. इस कीमत में देखें तो लेनोवो K5 नोट स्मार्टफ़ोन शाओमी के रेड्मी नोट 3, LeEco Le2 और मोटोरोला मोटो G4 प्लस को कड़ी टक्कर दे रहा है. आइये जानते हैं कि ये चार स्मार्टफ़ोन आपस में एक दूसरे से कितना बेहतर हैं. आपको बता दें कि ये तुलना महज़ हाईएस्ट वैरिएंट्स के बीच ही किया गया है.

  Lenovo Vibe K5 Note LeEco Le 2 Xiaomi Redmi Note 3 Moto G4 Plus
Price Rs. 13,499 Rs. 11,999 Rs. 11,999 Rs. 14,999
Display 5.5-inch 5.5-inch 5.5-inch 5.5-inch
Resolution 1080 x 1920 1080 x 1920 1080 x 1920 1080 x 1920
Processor MediaTek Helio P10 Qualcomm Snapdragon 652 Qualcomm Snapdragon 650 Qualcomm Snapdragon 617
RAM 4GB 3GB 3GB 3GB
Storage 32GB 32GB 32GB 32GB
Expandable storage Yes No Yes Yes
Rear Camera 13MP 16MP 16MP 16MP
Front Camera 8MP 8MP 5MP 5MP
Battery 3500mAh 3000mAh 4050mAh 3000mAh
Fingerprint Scanner Yes Yes Yes Yes

तो यहाँ आप इस लिस्ट में देख सकते हैं कि ये स्मार्टफ़ोन आपस में एक दूसरे को कितनी टक्कर दे रहा है.

इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199

इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo