LeEco का Le मैक्स 2 नए युग के लोगों के लिए एक नए युग का फ़ोन है…

LeEco का Le मैक्स 2 नए युग के लोगों के लिए एक नए युग का फ़ोन है…
HIGHLIGHTS

अगर बाज़ार में पर नज़र डालें तो नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Le मैक्स 2 स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ आने वाला अब तक का सबसे सस्ता फ़ोन है...

डिजिट में, एक स्मार्टफ़ोन के बारे में कुछ भी कहने से पहले हम इस स्मार्टफ़ोन के बारे में, उसकी परफॉरमेंस के बारे में पूरी तरह से संतुष्ट होकर ही कुछ कहते हैं. और शायद हमारी रेटिंग भी इसीलिए बाज़ार में मौजूद सभी से अलग भी होती हैं. साथ ही हम यह भी जान लेते हैं कि ये स्मार्टफ़ोन जो लॉन्च हुआ है वह बाज़ार में मौजूद किसी दूसरे स्मार्टफ़ोन से कितना बेहतर है. लेकिन हर साल एक ऐसा स्मार्टफ़ोन हमारे पास ऐसा जरुर आता है जो सभी संभावनाओं को पीछे छोड़ देते हैं मतलब सभी से आगे निकल जाता है. जो जितने भी हम परिक्षण करते हैं उनके सभी रिकॉर्ड तोड़ देता है. और अगर कम कीमत में एक स्मार्टफ़ोन ऐसा करता है तो उसे एक शानदार स्मार्टफ़ोन कहने से पीछे नहीं हटा जा सकता है. और इस साल का यह फ़ोन Le मैक्स 2 ही है. जो वाकई एक शानदार स्मार्टफ़ोन है.

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स कैनवस अमेज़ 2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 2GB रैम से लैस

इसे भी देखें: LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन मिल रहा है Rs. 1 में

स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ आये फोंस आज बाज़ार में अपनी अलग ही जगह बना चुके हैं क्योंकि इनकी संख्या भी कम है लेकिन एक कम कीमत में अगर ये प्रोसेसर आपको मिल जाए जो अब तक का सबसे जबरदस्त प्रोसेसर कहा जा रहा है तो क्या बात, क्यों सही कहा न… ये स्मार्टफ़ोन महज़ 22,999 में आपको मिल रहा है स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ औ अब इसने शाओमी को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है, क्यों की उसने अपने Mi5 को Rs. 24,999 में बाज़ार में इसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था.

लेकिन महज़ इतना ही नहीं है या महज़ कीमत ही नहीं है इस स्मार्टफ़ोन को मुझे पसंद करने की, अगर इसके डिजाईन की बात करें तो अगर इसी कंपनी के इसी पीढ़ी के पिछ्ले स्मार्टफ़ोन यानी LeEco Le मैक्स की बात करें तो उससे मैं इतना प्रभावित नहीं हुआ था. क्योंकि यह काफी बढ़ा था और इसमें एक प्रीमियम स्मार्टफ़ोन होने जैसा कुछ भी नहीं था. इसके साथ इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा थी, पर अगर कल लॉन्च हुए Le मैक्स 2 की बात करें तो डिजाईन के मामले में भी यह स्मार्टफ़ोन बाफी आगे हैं और आपको एक प्रीमियम फील देता है. और एक बड़ा स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने वाला यूजर्स इसे इस्तेमाल करता है तो इसे काफी मज़ा आने वाला है.

अभी इसके कैमरा के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि कैमरा के बारे में इतनी जल्दी कुछ भी कहना सही नहीं होगा. लेकिन पहली नज़र में ऐसा लग रहा है कि इसका कैमरा शाओमी के Mi5 से बढ़िया हो सकता है लेकिन कुछ मामलों में.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

अगर कम शब्दों में कहा जाए तो यह एक नए युग के लोगों के लिये नए युग का स्मार्टफ़ोन है. मेरे लिए इस स्मार्टफोन को इस तरह से बेचना काफी ठीक है. क्योंकि इसमें काफी कुछ ऐसा है जो हमने इससे पहले कभी न सुना है और न ही देखा है. आपको ये स्मार्टफ़ोन काफी पसंद आने वाला है क्योंकी अगर आप एक ऐसा स्मार्टफ़ोन लेना चाहते हैं जो सबसे अलग हो और कम कीमत में आये तो आज के दौर में आपको इससे बढ़िया स्मार्टफ़ोन कहीं नहीं मिलेगा.

मैं इसके रंग से उतना प्रभावित नहीं हुआ हूँ क्योंकि मुझे रोज गोल्ड रंग उतना पसंद नहीं है. लेकिन यह महज़ मेरा पर्सनल व्यू है. आपको इसका रंग काफी पसंद आ सकता है. यह आईफ़ोन के रंग से काफी मिलता जुलता कहा जा सकता है.

लेकिन आप इसे उसकी कॉपी नहीं कह सकते हैं, कुछ लोग कह रहे हैं लेकिन उन्हें इस स्मार्टफ़ोन को एक बार फिर से देखना चाहिए. लेकिन जो ये स्मार्टफ़ोन आपको ऑफर कर रहा है वह कुछ ज्यादा ही कहा जा सकता है.  जैसे ही LeEco ने कहा कि इस स्मार्टफ़ोन के साथ वह 50+ एक्सक्लूसिव कॉन्सर्ट्स इस साल देने वाला है, तो मेरा पहला रिएक्शन था, मुझे चाहिए ये!!! इसके अलावा मैंने के इसके हार्डवेयर पर भी गौर किया है तो काफी शानदार है. कहा जा सकता है कि इसमें जो कुछ मिल रहा है वो आपको एक शनदार परफॉरमेंस देने के लिए काफी है.

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स कैनवस अमेज़ 2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 2GB रैम से लैस

इसे भी देखें: LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन मिल रहा है Rs. 1 में

हालाँकि इसकी डिस्प्ले कुछ डिम है, और कैमरा को पहले से बेहतर किया गया है. लेकिन उतना नहीं जितना आप आशा कर रहे हैं. पिछले बार मुझे Type-C ऑडियो को पूरी तरह से कैसे देखा जाए ये मुश्किल था लेकिन इस बार इस स्मार्टफ़ोन के साथ ख़ास बिल्ट हेडफोंस दिए जा रहे हैं. और इसके अलावा आपको बहुत कुछ और भी मिल रहा है. लेकिन बहुत कुछ ऐसा भी है जो शायद सुधारा जा सकता है. 

हालाँकि पहली नज़र में ये स्मार्टफ़ोन वाकई शानदार लग रहा है. फिर भी मेरे अंदर से आवाज़ आ रही है कि गैलेक्सी S7 बढ़िया है. पर अगर एक वैल्यू स्मार्टफ़ोन की बात करें तो ये एक ख़ास स्मार्टफ़ोन है. और मैं ये कहने से पीछे नहीं रह सकता हूँ कि इस कीमत में यह वाकई एक शानदार स्मार्टफ़ोन है.

इसे भी देखें: LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन मिल रहा है Rs. 1 में

इसे भी देखें: इंटेक्स क्लाउड ग्लोरी 4G स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo