LeEco Le 2 रिव्यु

Updated on 10-Jun-2016
HIGHLIGHTS

LeEco का Le 2 स्मार्टफोन आपको स्मूद परफोर्मेंस, अच्छा ऑडियो इंटरफ़ेस, एक अच्छा डिस्प्ले साथ ही फोन कि अच्छी बिल्ड देती है. इसकी बैटरी बैकअप और कैमरा को बेस्ट नही कहा जा सकता लेकिन फिर भी ये फोन शोमी रेड्मी नोट 3 को कड़ी टक्कर देते हुए अभी तक का बेस्ट बजट स्मार्टफोन साबित हो सकता है.

डिजिट रेटिंग :  87 / 100

खूबियां

शानदार परफोर्मेंस

डिस्प्ले के रंग का उत्तम चुनाव

दोषरहित ऑडियो

अच्छी बिल्ट, दिखने में अच्छा

कीमत को मूल्य देना

खामियां

बैटरी लाइफ बेस्ट नहीं है

कैमरा रेंडर बहुत शोर करता है.

हमारा फ़ैसला

LeEco Le 2 एक बहुत ही शानदार स्मार्टफोन है. इसकी परफोर्मेंस भी बहुत ही अच्छी है. इसके लिए स्नैपड्रैगन 652 पप्रोसेसर और3GB रैम की तारीफ करनी होगी. ये एक अच्छा डिस्प्ले, डिसेंट बनावट और एर्गोनॉमिक्स देता है. CDLA टेक्नोलोजी स्मार्टफोन ऑडियो के फ्यूचर को और भी पॉजिटिव करता है. लेकिन 15 हज़ार की कीमत में शाओमी रेड्मी नोट एक अच्छी बैटरी बैकअप देती है और मोटो G4 प्लस कैमरा की क्वालिटी बेस्ट देता है. LeEco Le 2 सभी फोंस में बेस्ट हो सकता है क्योंकि LeEco Le 2 स्मार्टफोन 11,999रूपए में सबसे अच्छा बजट फोन दे रहा है. अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन खोज रहे है तो हम आपको इस फोन को लेने के लिए सजेस्ट करेंगे.

परिचय

जब LeEco ने Le 1s को भारत में लॉन्च किया था तो भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में इसकी काफी तारीफ की गई थी और लोगो द्वारा पसंद किया गया था. स्मार्टफोन को एक स्टैण्डर्ड डिज़ाइन दिया गया था और इसकी बनावट भी काफी अच्छी थी. इसके अलावा इसका बढ़िया डिस्प्ले पैनल, अच्छी परफोर्मेंस और खास तौर पर यूज़र्स के बजट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था. जबकि शाओमी के क्वालकॉम प्रोसेसर से चलने वाला रेड्मी नोट 3 को भारत में लॉन्च करने से पहले LeEco ने ही इसे बजट सेगमेंट में लाने का सोचा था. 

अगर स्पेक्स के बारे में बात करें तो LeEco Le 2 में 5.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ 1080×1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन दी गई है. अगर प्रोसेसर पर नज़र डालें तो LeEco Le 2 को 2.3GHz डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो X20 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. फ़ोन में मौजूद रैम पर नज़र डालें तो LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम मौजूद है. इसके अलावा इसमें 32GB नॉन-एक्सपेंडेबल इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें OV16880 PureCelसेंसर दिया गया है. यह कैमरा ड्यूल-टोन LED फ़्लैश से लैस है. इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और डिजिटल इमेज को स्थिर कर सकते है. स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल OmniVision OV8865 का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि f/2.2, वाईड एंगेल लेंस के साथ दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड मार्शमेलो v6.0.1 पर चलता है. Le 2 ने नए दोषरहित डिजिटल ऑडियो (CDLA) को पेश किया है. रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में USB-टाइप-C पोर्ट मौजूद है.

हम यह कह सकते है कि 11,999 रूपए में LeEco Le 2 ने एक जबरदस्त और शानदार स्मार्टफोन को पेश किया है. जिसमें इस कीमत में एक साथ कई फीचर्स को शामिल किया गया है.

बनावट और डिज़ाइन

LeEco Le 2 कि बनावट ज्यादातर उसके पहले डिवाइस की तरह ही है. रोज गोल्ड वैरिएंट स्मार्टफोन मेटल बॉडी से बना हुआ है. इस फोन का फ्रंट 74.6 प्रतिशत तक घिरा हुआ है. इसमें 5.5 इंच डिस्प्ले होने के बावजूद ये फोन आपको शाओमी रेड्मी नोट 3 की तरह बड़ा नहीं लगेगा. इस फोन के किनारों को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की फोन को हाथ में पकड़ने पर किसी भी तरह की परेशानी न आये.

 

LeEco ने 3.5mm ऐनलॉग ऑडियो पोर्ट की जगह Le 2 में सिर्फ I/O पोर्ट, USB-C को स्मार्टफोन के नीचे के पैनल में दिया गया है.  स्मार्टफोन के दायें तरफ पॉवर/ अनलॉक बटन दिया गया है. डॉन में दिए गए बटन का रेस्पोंस खासा अच्छा है. जिसे प्रेस करते ही वो नोटिफाई करने लगता है. रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर सही है लेकिन ये आपके फिंगर प्रिंट कि पहचान करने में 0.4 सेकेंड लगता है जिसे कि स्लो नही कहा जा सकता.

ओवरऑल फोन की बात करे तो यह स्मार्टफोन की बनावट अच्छी की गई है. जबकि इसके डिज़ाइन को लेकर उतना कुछ खास कहने लायक नही है लेकिन इस फोन की सिम्पलनेस ही इसकी खासियत है.

डिस्प्ले और यूआई

LeEco Le 2 को 5.5-इंच की फुल HD, IPS LCD डिस्प्ले पैनल के साथ पेश किया गया है. इसकी 5.5 इंच की डिस्प्ले 1080×1920पिक्सेल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है. इसके डिस्प्ले में एक खास ये है कि ये टेम्प्रेचर के हिसाब से अपने आप कलर एडजस्ट करता है. जो कि ओवरऑल डिस्प्ले को बेहतर दिखाता है.

Le 2 का डिस्प्ले पैनल दिखने में अच्छा लगता है. फोन के दिस्पली में ब्लैक दिखने में गहरा और सफ़ेद तेज लगता है. यह फोन टेम्प्रेचर के हिसाब से अपने आप पाने डिस्प्ले कलर को एडजस्ट करता है. ओवरऑल इसका डिस्प्ले अच्छा और बढ़िया है. इसमें आपके फोन के स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 को दिया गया है. इसका टच रेस्पोंस भी काफी बढ़िया है.

इसके अलावा Le 2  का डिस्प्ले आपको शार्प कंट्रास्ट रेशियो, विडियो डिस्प्ले भी देता है. जब आप घर के अंदर रहते हो तो भी इसके डिस्प्ले का कलर काफी तेज होता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में पहले से कुछ ऐप्लिकेशन इनस्टॉल किये हुए है जिसके नामLeView, Live और LeVidi है. ये तीनो ऐप फोन में मौजूद अलग-अलग फीचर को एडजस्ट करने में मदद करेंगे.

परफोर्मेंस

ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 3GB रैम, अद्रेनो 510 GPU, X8 LTE मॉडेम, हेक्सागौंन 680 DSP और 32GB स्टोरेज ये सभी फीचर को इसमें शामिल किया गया है. और इसकी परफोर्मेंस की तुलना विवो वी 3 मैक्स के साथ की जा सकती है. हेक्सागौंन680 DSP स्मार्टफोन के बैकग्राउंड ऐप्लिकेशन को सेव रखता है.

जैसा कि पहले भी हम शाओमी रेड्मी नोट 3 के स्नैपड्रैगन 650 और इस स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के बीच की भिन्नता को बता चुके है. LeEco Le 2 बहुत ही जल्द हमारी उम्मीद के मुताबिक स्नैपड्रैगन 820 को अपने नए फ्लैगशिप में ला सकता है. इसके UI में खासियत ये है कि इसमें हेवी गेम्स और पिक्चर्स लेते वक़्त ये आसानी से काम करते है. यह इस कीमत में मिलने वाला सबसे बढ़ियां और शानदार स्मूद स्मार्टफोन साबित हो सकता है.

कैमरा

LeEco Le 2 में ओमनीविज़न का 2015 इमेज सेंसर, OV16880, 1mi पिक्सेल साइज़ के साथ प्रयोग किया है. LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें OV16880 PureCel सेंसर दिया गया है. यह कैमरा ड्यूल-टोन LED फ़्लैश से लैस है. इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और डिजिटल इमेज को स्थिर कर सकते है. स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल OmniVision OV8865 का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि f/2.2, वाईड एंगेल लेंस के साथ दिया गया है.

इसके कैमरे की अगर बात करे तो इसकी कैमरे की परफोर्मेंस को बेस्ट नही कह सकते. Le 2 का कैमरा कम रौशनी में भी एक्यूरेट कलर को ज़ूम कर करता है. इसके अलावा इसके दोनों कैमरे के शटर बटन में फिंगरप्रिंट सेसर मौजूद है. इसमें एक अच्छा ऑप्शन ये है कि जब आप तस्वीरों को क्लिक करेंगे तो आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिससे आप तस्वीर को डायरेक्ट सोशल मीडिया में पोस्ट कर सकेंगे.

Continual Digital Lossless Audio (CDLA)

LeEco ने अपने नए स्मार्टफोन में अपना खुद का दोषरहित डिजिटल ऑडियो को जोड़ा है जिसे आप USB-C पोर्ट के जरिये हेडफोन से सुन सकते है. इन्होने एक  इन-इयर हेडफोन को पेश किया है जो कि CDLA को सपोर्ट करता है. जिसकी कीमत 1,990 रूपए है. यह टेक्नोलोजी LeEco कंपनी कि खुद की बने हुई है. जिससे आप म्युज़िक का भरपूर आनंद ले सकते है. इस CDLA में खास ये है कि इसमें आपको लॉसलेस ट्रांसमिशन मिलता है.

LeEco ने 3.5mm ऐनलॉग ऑडियो पोर्ट को हटा कर Le 2 में सिर्फ I/O पोर्ट, USB-C को स्मार्टफोन के नीचे के पैनल में दिया गया है. लेकिन इसमें आप चार्जिंग करते वक़्त हेडफोन और इयरफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि इसमें एक ही पोर्ट दिया हुआ है. स्मार्टफोन में चार्जिंग और ट्रांसमिशन के लिए एक ही पोर्ट होने के कारण आप दोनों काम एक साथ नहीं कर सकते.

बैटरी लाइफ

हमारे बेंचमार्क में LeEco Le 2 स्मार्टफोन 9 घंटे, 21 मिनट और 10 सेकंड तक चला. गीकबेंच 3 में इसे 5125 स्कोरिंग मिली है. इसकी बैटरी लाइफ को अच्छा कहा जा सकता है लेकिन बेस्ट नहीं. इसमें उस वक़्त में 20-25 इमेल, 150 व्हाट्सऐप और मेसेंजेर चैट्स, 20 मिनट तक यूट्यूब, इसमें हेवी गेम्स इस्तेमाल किये गए है. इस में 68 परसेंट से लेकर 11 परसेंट तक चार्ज रहते यह फोन4 घंटे 45मिनट तक चला है.

ओवरऑल इस फोन कि बैटरी को बेस्ट तो नही लेकिन अच्छा कह सकते है. अगर आप फोन को फुल चार्ज कर यूज़ करते है तो यह10-11 घंटे तक की बैटरी बैकअप देती है. जो कि बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती.

निष्कर्ष

LeEco Le 2 एक बहुत ही शानदार स्मार्टफोन है. इसकी परफोर्मेंस भी बहुत ही अच्छी है. इसके लिए स्नैपड्रैगन 652 पप्रोसेसर और3GB रैम की तारीफ करनी होगी. ये एक अच्छा डिस्प्ले, डिसेंट बनावट और एर्गोनॉमिक्स देता है. CDLA टेक्नोलोजी स्मार्टफोन ऑडियो के फ्यूचर को और भी पॉजिटिव करता है. लेकिन 15 हज़ार की कीमत में शाओमी रेड्मी नोट एक अच्छी बैटरी बैकअप देती है और मोटो G4 प्लस कैमरा की क्वालिटी बेस्ट देता है. LeEco Le 2 सभी फोंस में बेस्ट हो सकता है क्योंकि LeEco Le 2 स्मार्टफोन 11,999रूपए में सबसे अच्छा बजट फोन दे रहा है. अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन खोज रहे है तो हम आपको इस फोन को लेने के लिए सजेस्ट करेंगे.

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :