Lava Yuva 5G VS POCO M6 5G: 10 हजार की कीमत में कौन सा फोन रहेगा बेस्ट

Updated on 07-Jun-2024

अक्सर लोग 10,000 रुपये या इसकी आसपास की कीमत में एक अच्छे फोन की तलाश में निकलते हैं और कहीं न कहीं लोअर स्पेक्स वाले फोन्स को खरीद लाते हैं। आपकी इस समस्या को दूर करने करने वाले लिए हम आपके लिए एक बेहतरीन समाधान लेकर आए हैं। असल में Lava Yuva 5G और Poco M6 5G दो ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जो कम कीमत में पावरफुल स्पेक्स के साथ आते हैं। ये फोन्स आपको प्रीमियम-लुक वाले डिजाइन के अलावा बेहतरीन फीचर भी प्रदान करते हैं।

हालांकि, हम सभी जानते है कि किसी भी बजट फोन को एक दमदार परफॉरमेंस देने वाले फोन के तौर पर लॉन्च नहीं किया जाता है, लेकिन इतना जरूर है कि ये फोन्स आपके रोजमर्रा के कामों को आसानी से करने के लिए होते हैं। हालांकि अगर आप 10000 रुपये की कीमत के अंदर ऐसे फोन्स की तलाश कर रहे हैं जो फीचर्स से लबालब भरें हो तो आपको Lava Yuva 5G और POCO M6 5G के स्पेक्स को एक बार जरूर देख लेना चाहिए। हम यहाँ इन दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं। इस तुलना के बाद आपको पता चल जाने वाला है कि आखिर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।

Lava Yuva 5G VS POCO M6 5G: डिस्प्ले की तुलना

आपको जानकारी दे दें कि Lava Yuva 5G फोन में आपको एक 6.52-इंच की LCD Display मिलती है, जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसके अलावा इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इसके अलावा अगर POCO M6 5G की बात करें तो इस फोन में एक 6.74-इंच की LCD Display मिलती है, यह डिस्प्ले भी आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसमें भी 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। हालांकि इसके अलावा इस फोन की स्क्रीन 600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। जानकारी यह भी है कि POCO Phone को HD रेजोल्यूशन पर पेश किया गया है।

Lava Yuva 5G VS POCO M6 5G: परफॉरमेंस की तुलना

अगर दोनों ही फोन्स की परफॉरमेंस की बात करें तो Lava का फोन एक बेहतरीन फोन है जो Unisoc T750 प्रोसेसर के साथ आता है, इसके अलावा इसमें आपको Mali G57 GPU भी मिलता है। इस फोन में 4GB तक की रैम और 128GB तक की स्टॉरिज मिलती है। दूसरी ओर अगर POCO M6 की बात करें तो इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है। यह फोन अपने साथ Mali G57 GPU भी लेकर आता है। इसका मतलब है कि ग्राफिक्स के मामले में दोनों ही फोन्स बेहतरीन हैं। इसके अलावा फोन में 8GB रैम के साथ 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है।

Lava Yuva 5G VS POCO M6 5G: सॉफ्टवेयर की तुलना

Lava Yuva स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 पर पेश किया गया है, इसके अलावा फोन में कस्टमाइज़ UI भी मिलता है। वहीं अगर POCO M6 की बात करें तो इस फोन में आपको MIUI 14 पर आधारित एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिलता है। इस मामले में दोनों ही फोन्स लगभग लगभग एक जैसे हैं।

Lava Yuva 5G VS POCO M6 5G: कैमरा की तुलना

फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन्स में मौजूद कैमरा की बात करें तो Lava Yuva 5G स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का अन्य कैमरा मिलता है। इसके अलावा दूसरी ओर POCO M6 5G स्मार्टफोन में आपको एक 50MP का AI Dual Cmaera सेटअप मिलता है। इसके अलावा Lava Phone में आपको 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, इसके अलावा POCO M6 में आपको 5MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Lava Yuva 5G VS POCO M6 5G: बैटरी की तुलना

Lava Yuva 5G और POCO M6 5G दोनों नहीं स्मार्टफोन्स में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा Lava Phone में इस बैटरी के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। हालांकि इसके अलावा POCO M6 की बात करें तो इसमें 10W की चार्जिंग क्षमता आपको मिलती है।

Lava Yuva 5G VS POCO M6 5G: प्राइस की तुलना

अगर आप इन दोनों फोन्स के प्राइस को नहीं जानते हैं तो आपको बता देते हैं कि Lava Yuva 5G स्मार्टफोन की कीमत 9,499 रुपये है, वहीं अगर M6 की बात की जाए तो इस फोन की कीमत 10,499 रुपये के आसपास है। अब आपको इस तुलना के आधार पर देख लेना चाहिए कि आपको कौन सा फोन लेना चाहिए।

Phone Comparison

Lava Yuva 5G VS POCO M6 5G: डिस्प्ले की तुलना

विशेषता Lava Yuva 5G POCO M6 5G
डिस्प्ले का आकार 6.52-इंच 6.74-इंच
डिस्प्ले का प्रकार LCD LCD
रेजोल्यूशन HD+ HD
रिफ्रेश रेट 90Hz 90Hz
ब्राइटनेस 600 निट्स

Lava Yuva 5G VS POCO M6 5G: परफॉरमेंस की तुलना

विशेषता Lava Yuva 5G POCO M6 5G
प्रोसेसर Unisoc T750 MediaTek Dimensity 6100+
GPU Mali G57 Mali G57
रैम 4GB 8GB
स्टॉरिज 128GB 256GB

Lava Yuva 5G VS POCO M6 5G: सॉफ्टवेयर की तुलना

विशेषता Lava Yuva 5G POCO M6 5G
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 Android 13 (MIUI 14)

Lava Yuva 5G VS POCO M6 5G: कैमरा की तुलना

विशेषता Lava Yuva 5G POCO M6 5G
रियर कैमरा 50MP + 2MP 50MP AI Dual Camera
सेल्फी कैमरा 8MP 5MP

Lava Yuva 5G VS POCO M6 5G: बैटरी की तुलना

विशेषता Lava Yuva 5G POCO M6 5G
बैटरी क्षमता 5000mAh 5000mAh
चार्जिंग क्षमता 18W फास्ट चार्जिंग 10W चार्जिंग

Lava Yuva 5G VS POCO M6 5G: प्राइस की तुलना

विशेषता Lava Yuva 5G POCO M6 5G
कीमत 9,499 रुपये 10,499 रुपये

अगर आप बेहतरीन परफॉरमेंस और कैमरा वाला फोन लेना चाहते हैं तो आपको POCO M6 5G के साथ जाना चाहिए, इसके अलावा अगर आप कम कीमत में एक बढ़िया दिखने वाले फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप Lava Yuva 5G को ले सकते हैं, दोनों ही फोन्स कें कीमत में आपको 5G क्षमता प्रदान करते हैं।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :