लावा ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Lava Yuva 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन को टॉप-नॉच स्पीड और परफॉर्मेंस ऑफर करने के लिए बनाया गया है। इसी के साथ मोटोरोला के Moto G04s ने भी ग्लोबल लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद अब भारत में धमाकेदार एंट्री मारी है। यह स्मार्टफोन Moto G04 पर एक अपग्रेड है जिसे फरवरी में लॉन्च किया गया था। लावा और मोटो दोनों के लेटेस्ट फोन्स 10 हजार रुपए के प्राइस सेगमेंट में आए हैं और एक ही दिन लॉन्च हुए हैं। इसलिए इनकी तुलना करना तो बनता ही है! तो चलिए देखते हैं कि दोनों में से कौन बेहतर साबित होता है।
लावा फोन दो स्टोरेज ऑप्शंस में आता है जिनमें से 64GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए और 128GB वेरिएंट की कीमत 9999 रुपए रखी गई है। Lava Yuva 5G स्मार्टफोन 5 जून, 2024 से अमेज़न, लावा के ई-स्टोर और लावा रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
वहीं दूसरी ओर मोटोरोला फोन का 4GB + 64GB ऑप्शन भारत में 6,999 रुपए में आया है। यह भी 5 जून से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल में जाएगा। इस फोन को चार कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है जिनमें कॉनकॉर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और सनराइज़ ऑरेंज शामिल है।
यह भी पढ़ें: Jio Prepaid Plan: किफायती कीमत में पाएं अनलिमिटेड 5G डेटा, भरपूर SMS, कॉलिंग और बहुत कुछ
Lava Yuva 5G एक 6.52-इंच HD+ (720×1600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले के साथ आता है जो 269ppi पिक्सल डेन्सिटी और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इस 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले में टॉप सेंसर पर एक होल पंच कटआउट दिया गया है। इसी बीच, G04s को 6.56-इंच HD+ (1612x 720 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन के साथ लाया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस पैनल को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित किया गया है।
इसके बाद आते हैं परफॉर्मेंस पर, तो Yuva 5G एक ऑक्टा-कोर Unisoc T750 SoC पर चलता है। नए लावा फोन में 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज और 4GB अतिरिक्त वर्चुअल रैम मिलती है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसकी तुलना में G04s एक Unisoc T606 प्रोसेसर पर चलता है जिसे ARM Mali-G57 MP1, 4GB RAM, और 64GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज का साथ दिया गया है। RAM को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है और यह फोन भी माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB बढ़ाने को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें: जेब पर भारी पड़े बिना विदेश में रहें कनेक्टेड, Jio SIM पर बिना रोमिंग पैक के ऐसे लें कॉल और इंटरनेट का मजा!
ड्यूल सिम Yuva 5G एंड्रॉइड 13 पर चलता है और कंपनी इसके लिए दो साल के सिक्योरिटी अपडेट्स और एंड्रॉइड एंड्रॉइड 14 पर अपग्रेड का वादा कर रही है। इसके अलावा मोटोरोला ने अपने नए और सस्ते हैंडसेट को एंड्रॉइड 14-आधारित Hello UI पर लॉन्च किया है।
हाल ही में लॉन्च हुए दूसरे लावा फोन्स की तरह फोटोग्राफी के लिए Yuva 5G भी 50MP AI ड्यूल रियर कैमरा और 8MP फ्रन्ट कैमरा से लैस है। ये कैमरे हाई क्वालिटी के फ़ोटोज़ और सेल्फ़ी ऑफर करते हैं। वहीं Moto G04s में ऑप्टिक्स के लिए 50MP प्राइमरी रियर सेंसर के साथ एक LED फ्लैश यूनिट मिलता है। इसके फ्रन्ट कैमरा को एक सेंटर होल-पंच स्लॉट में रखा गया है जो एक 5MP सेंसर दिया है।
जहां तक बैटरी की बात है तो लावा ने अपने लेटेस्ट हैंडसेट को 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कहा गया है कि यह बैटरी एक सिंगल चार्ज में 28 घंटों का टॉक टाइम ऑफर करती है। इसी तरह मोटोरोला डिवाइस भी एक 5000mAh पर चलता है लेकिन यह 15W चार्जिंग सपोर्ट देती है।
आखिर में Lava Yuva 5G के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5, GPRS, OTG, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल है। इसके अलावा ऑथेन्टिकेशन के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉकिंग सपोर्ट मिलता है।
यह भी पढ़ें: Redmi 13C 5G VS Redmi 12 5G: दो 5G फोन्स की भीड़न्त में कौन मारेगा बाजी
इसकी तुलना में मोटोरोला फोन Wi-Fi, GPS, बलूलटूथ 5.0 और USB टाइप-C कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग के साथ भी आता है। इसके अलावा यह डिवाइस एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm ऑडियो जैक से भी लैस है।