Lava Yuva 5G को टक्कर देने वाले फोन्स की लिस्ट है लंबी, यहाँ देख लें सभी के नाम
लावा ने भारत में अपने लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Lava Yuva 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है।
यह नया डिवाइस देश में ऑक्टा-कोर Unisoc T750 5G चिपसेट के साथ आने वाला पहला फोन है।
यहाँ हमने नए Lava Yuva 5G के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव फोन्स की लिस्ट तैयार की है।
Lava Yuva 5G Top 5 Alternatives: लावा ने भारत में अपने लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Lava Yuva 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह नया डिवाइस देश में ऑक्टा-कोर Unisoc T750 5G चिपसेट के साथ आने वाला पहला फोन है जो इसकी एक बड़ी खासियत है। Lava Yuva 5G एक होल-पंच डिस्प्ले के साथ आया है और यह ड्यूल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50MP का मेन सेंसर मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फसत फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अगर आप इस नए किफायती 5G फोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा रुकें और पहले इसके ऑल्टरनेटिव्स देखें ताकि आप जल्दबाज़ी में अपने लिए कोई गलत फोन न चुन लें। यहाँ हमने नए Lava Yuva 5G के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव फोन्स की लिस्ट तैयार की है जिनके बारे में पढ़कर आपको सही फैसला लेने में आसानी होगी कि आपको अपनी जरूरतों के अनुसार कौन सा फोन खरीदना चाहिए। आइए पहले नए डिवाइस की कीमत जान लेते हैं।
Lava Yuva 5G Price
यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शंस में आता है जिनमें से 64GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए और 128GB वेरिएंट की कीमत 9999 रुपए रखी गई है। Yuva 5G स्मार्टफोन 5 जून, 2024 से अमेज़न, लावा के ई-स्टोर और लावा रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। चलिए अब बढ़ते हैं इसके टॉप ऑल्टरनेटिव्स की तरफ:
Lava Yuva 5G Top 5 Alternatives
POCO M6 Pro
POCO M6 Pro स्मार्टफोन लेटेस्ट लावा फोन का एक अच्छा प्रतिस्पर्धी है। इसमें 6.79-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है जिसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन के बैक पर एक 50MP ड्यूल कैमरा सिस्टम दिया है, जबकि फ्रन्ट पर एक 8MP कैमरा मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में 5000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वर्तमान में यह 9,999 रुपए में मिल रहा है।
Motorola Moto G24 Power
मोटोरोला का Moto G24 Power नए लावा फोन का एक अन्य ऑल्टरनेटिव है। इसमें 6.6-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलिओ G85 चिपसेट पर चलता है, साथ ही यह 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है। इसके रियर कैमरों में 50MP का मेन सेंसर और एक 2MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। इसमें 16MP का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा हैंडसेट 6000mAh बैटरी से लैस है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अभी यह फोन 8,999 रुपए में उपलब्ध है।
Nokia G42
अगर आप एक क्लीन एंड्रॉइड इंटरफेस पसंद करते हैं तो पिछले साल लॉन्च हुआ Nokia G42 एक अच्छा ऑल्टरनेटिव हो सकता है। इसमें एक 6.56-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है और यह भी 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिवाइस को पॉवर देने वाला स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर है जिसे 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके रियर कैमरों में 50MP का मेन सेंसर शामिल है, जबकि फ्रन्ट पर 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को एक 5000mAh बैटरी के साथ पेयर किया गया है जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट को अभी 9,799 रुपए में खरीदा जा सकता है।
Redmi 12 4G
इसके बाद आ जाते हैं रेडमी फोन पर तो यहाँ आपको 6.79 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है जो फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक हीलिओ G88 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन के बैक पर आपको 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है और आगे की तरफ एक 8MP कैमरा दिया है। आखिर में फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है। Redmi 12 4G अभी 8,999 रुपए में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy M14 4G
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6.72-इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट लगा हुआ है। इसके अलावा Galaxy M14 4G में फोटोग्राफी के लिए एक 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है। इसके कैमरा कैमरा में 13MP सेंसर शामिल है। Galaxy M14 4G को वर्तमान में 9,499 रुपए में सेल किया जा रहा है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile