अभी हाल ही में Lava की ओर से भारत में कंपनी के सस्ते फोन यानि Lava O2 को लॉन्च कर दिया गया। इस फोन में कम कीमत में बढ़िया स्पेक्स मिलते हैं। हम इसकी तुलना Moto G04 और Redmi A3 से करने वाले हैं। असल में इस कीमत में ये दोनों फोन्स भी अपने आप में बेहतरीन हैं, हालांकि इसके अलावा इसी श्रेणी में Infinix Smart 8, और Smart 8 Plus भी आते हैं।
हालांकि Infinix के फोन्स के साथ Lava O2 की तुलना हम बाद में करेंगे इस समय हम आपको Lava O2 VS Moto G04 VS Redmi A3 की तुलना करने बताने वाले हैं कि आखिर इन तीनों फोन्स में आपको कम कीमत में किस फोन को खरीदना चाहिए। यहाँ हम इन तीनों फोन्स की कीमत और स्पेक्स के अलावा फीचर्स की तुलना करने वाले हैं।
आइए जानते है कि आखिर आपके लिए बेहद ही सस्ते में कौन सा फोन बेस्ट रहने वाला है। यहाँ आपको सभी फोन्स की तुलना देखने को मिलेगी।
डिजाइन की बात करें तो आपको बता देते है कि Lava O2 और Moto G04 स्मार्टफोन्स में सेंटर पंच-होल डिजाइन मिलता है। हालांकि Redmi Phone में एक वाटरड्रॉप नॉच देखने को मिलता है। तीनों ही फोन्स में आपको पॉलीकार्बोनेट रियर पैनल मिलता हा। हालांकि सभी फोन्स में आपको अलग अलग कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।
Lava O2 स्मार्टफोन में एक 6.5-इंच की IPL LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा Moto G04 में भी आपको एक 90Hz IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। यह स्क्रीन 6.6-इंच की है। इसके अलावा Redmi A3 की बात करें तो इस फोन में एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है। फोन में एक 6.71-इंच की डिस्प्ले मिलती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
Lava O2 स्मार्टफोन में Unisoc T616 प्रोसेसर मिलता है,। हालांकि इसमें आपको Mali G57 GPU भी मिलता है। इसके अलावा Moto G04 स्मार्टफोन में Unisoc T606 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में Mali G57 GPU मिलता है। हालांकि अगर Redmi A3 फोन की बात की जाए तो इस फोन में एक MediaTek Helio G36 प्रोसेसर मिलता है।
Lava O2 की बात करें तो इस फोन में आपको स्टॉक एंड्रॉयड के आसपास वाला वर्जन मिलता है, हालांकि यह Android 13 पर चलता है। इसके अलावा Moto G04 और Redmi A3 स्मार्टफोन्स में आपको एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है।
Lava O2 स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मौजूद है। इसके अलावा Moto के फोन में एक ही कैमरा मिलता है। फोन में एक 16MP का कैमरा सेटअप है। हालांकि इसके अलावा Redmi A3 स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है। इस फोन में एक 8MP का कैमरा भी मिलता है।
Lava O2 की बात करें तो इस फोन में सेल्फ़ी आदि के लिए एक 8MP का कैमरा मिलता है। हालांकि Moto G04 और Redmi A3 में आपको एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।
सभी के सभी फोन्स में यानि Redmi A3, Lava O2 और Moto G04 में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो USB Type C port से चार्ज की जा सकती है। इसके अलावा Lava O2 स्मार्टफोन में 18W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। इसके अलावा अन्य दोनों ही फोन्स में 10W की चार्जिंग स्पीड मिलती है।
Redmi A3 स्मार्टफोन इन सभी फोन्स में सबसे महंगा फोन है। हालांकि Moto G04 को देखते हुए Lava O2 स्मार्टफोन 500 रुपये महंगा है। हालांकि Lava O2 में आपको Unisoc T616 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा 18W की चार्जिंग क्षमता भी फोन में मिलती है, इसी कारण कुछ ज्यादा पैसे देने में आपको गुरेज नहीं होना चाहिए।
हालांकि एक बात जो मुझे खल रही है, वह यह है कि बाकी दो फोन्स के मुकाबले Lava O2 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 पर पेश किया गया है। हालांकि कंपनी ने इस फोन में एंड्रॉयड 14 को देने का वादा किया है। स्पेक्स आदि की बात करें तो कहीं न कहीं Lava Phone इस रेस को जीत जाती है। इसका मतलब है कि आप Lava O2 को खरीद सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि यह फोन देसी फोन है।