दो डिस्प्ले वाला दमदार Lava Blaze Duo 5G भारत में लॉन्च, देखें स्पेक्स, प्राइस और कांटे की टक्कर देने वाले टॉप 5 ऑल्टरनेटिव

दो डिस्प्ले वाला दमदार Lava Blaze Duo 5G भारत में लॉन्च, देखें स्पेक्स, प्राइस और कांटे की टक्कर देने वाले टॉप 5 ऑल्टरनेटिव

Lava Blaze Duo 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है और यह भारत में एक सेकेंडरी डिस्प्ले के साथ आने वाला लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसकी सेकेंडरी डिस्प्ले रियर पैनल पर दी गई है। यह अक्टूबर में पेश किए गए Lava Agni 3 के बाद दो स्क्रीन वाला दूसरा स्मार्टफोन है।

Lava Blaze Duo 5G के स्पेसिफिकेशन्स

नया हैंडसेट एक 6nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB तक रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें एक 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है और यह एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। Blaze Duo 5G में फोटोग्राफी के लिए एक 64MP का रियर कैमरा है, जबकि सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP कैमरा है। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसे 33W पर चार्ज किया जा सकता है।

Lava Blaze Duo 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता

Lava Blaze Duo 5G की कीमत भारत में बेस मॉडल — 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के लिए 18,999 रुपए से शुरू होती है। इसके अलावा एक 8GB RAM वर्जन भी है जो 20,499 रुपए में आता है। इस हैंडसेट को Arctic White और Celestial Blue कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है।

ग्राहक लावा ब्लेज़ डुओ को भारत में 20 दिसंबर से खरीद सकेंगे और इसे Amazon के जरिए लॉन्च ऑफर के तहत 16,999 रुपए (6GB/128GB) और 17,999 रुपए (8GB/128GB) की डिस्काउंट की कीमतों में सेल किया जाएगा। इसके अलावा HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 20 से 22 दिसंबर के बीच 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Unpacked 2025 Date लीक: इन दिन लॉन्च होंगे Samsung Galaxy S25 Series के फोन्स? देखें सभी डिटेल्स

Lava Blaze Duo 5G के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव

आइए अब नए नवेले Lava Blaze Duo 5G के कुछ ऑल्टरनेटिव फोन्स पर एक नजर डालते हैं, जो कीमत और स्पेक्स के मामले में इसे आमने-सामने की टक्कर दे सकते हैं।

Redmi Note 14 5G

Note 14 में 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 2MP का सेकंडरी लेंस दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5,110mAh की बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo Y300 5G

विवो Y300 एक 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC पर चलता है जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोटोग्राफी के लिए विवो के हैंडसेट में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकंडरी बोकेह कैमरा शामिल है। यह डिवाइस 5000mAh की बैटरी पर चलता है जो 80W फ्लैशचार्ज वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Moto G85 5G

इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इसे Qualcomm के Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट पर लॉन्च किया गया था। फोटोग्राफी के लिए फोन में OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर और सेल्फी के लिए एक 32MP फ्रंट कैमरा भी मिलता है। पावर देने के लिए मोटो G85 फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: दो डिस्प्ले वाला देशी Lava Blaze Duo 5G हुआ लॉन्च, देखें Agni 3 5G के साथ इसकी तुलना, बेहद सस्ता है फोन, देखें इंडिया प्राइस

CMF Phone 1

CMF के पहले फोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। फोन में आपको 8GB की रैम और 256GB तक की स्टोरेज भी मिलती है। आप अगर इस स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ा सकते हैं। फोन को NothingOS 2.6 के साथ एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है। कंपनी इसमें 2 साल का OS अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट दे रही है।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G

इस वनप्लस फोन में एक 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन दी हुई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। फोन के बैक पर एक 50MP मेन कैमरा और एक 2MP डेप्थ कैमरा दिया है। इसके अलावा कंपनी ने डिवाइस में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है। Nord CE 4 Lite एक 5500mAh बैटरी से लैस है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo