दो डिस्प्ले वाला देशी Lava Blaze Duo 5G हुआ लॉन्च, देखें Agni 3 5G के साथ इसकी तुलना, बेहद सस्ता है फोन, देखें इंडिया प्राइस

दो डिस्प्ले वाला देशी Lava Blaze Duo 5G हुआ लॉन्च, देखें Agni 3 5G के साथ इसकी तुलना, बेहद सस्ता है फोन, देखें इंडिया प्राइस
HIGHLIGHTS

Lava ने अपने नए फोन को इंडिया के मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

Lava का यह फोन दो डिस्प्ले और 5G की ताकत के साथ Blaze Duo 5G के तौर पर लॉन्च हुआ है।

लावा ने अपने इस फोन को दूसरे डुअल डिस्प्ले वाले फोन के तौर पर इंडिया में लॉन्च कर दिया है।

Lava Blaze Duo को इंडिया में 5G की ताकत और दो दो डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का देश में दूसरा डुअल डिस्प्ले के साथ आने वाला फोन है, जो कंपनी की ओर से बजट प्राइस में इंडिया में लॉन्च किया गया है। इस साल की शुरुआत में Lava Agni 3 5G को भी कंपनी ने दो डिस्प्लेके साथ लॉन्च किया था। लावा के इस नए नवेले फोन को आप Lava Agni 3 का एक किफायती मॉडल भी कह सकते हैं। Lava Agni 3 5G को लेकर एक जानकारी आपको दे देते हैं, यह फोन इस सेगमेंट में पहला ऐसा फोन है जो डुअल डिस्प्ले से लैस है। आइए अब इस फोन के बारे में ज्यादा बात न करते हुए Lava Blaze Duo 5G के इंडिया प्राइस और स्पेक्स पर एक नजर डालते हैं। यहाँ हम यह भी बताने वाले है कि आखिर Lava Agni 3 5G के मुकाबले नया फोन कैसा, यहाँ हम दोनों फोन्स की तुलना भी करने वाले हैं।

Lava Blaze Duo 5G का इंडिया प्राइस और सेल डिटेल्स

प्राइस की बात करें तो Lava की ओर से इस फोन को कंपनी ने 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के साथ 16,999 रुपये में लॉन्च किया है, इसके अलावा 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी ने 17,999 रुपये में लॉन्च किया है। Lava Blaze Duo 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो अलग अलग कलर में पेश किया है, इसे आप Celestial Blue और Arctic White Color में खरीद सकते हैं। फोन की सेल Amazon India पर 20 दिसम्बर से होने वाली है। इसके अलावा अगर आप इस फोन को HDFC Bank Cards के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको यह 2000 रुपये की छूट के साथ मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Unpacked 2025 Date लीक: इन दिन लॉन्च होंगे Samsung Galaxy S25 Series के फोन्स? देखें सभी डिटेल्स

Lava Blaze Duo 5G स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर

Lava Blaze Duo 5G स्मार्टफोन में एक 1.58-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले फोन के बैक पर आपको कैमरा के साइड में ही नजर आ जाने वाली है। इतना ही नहीं, फोन में एक 6.67-इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल रही है। इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर भी मिल रहा है, जो ARM Mali-G57 MC2 GPU से लैस है। इस फोन में आपको 6GB रैम के साथ 6GB वर्चुअल रैम और 8GB रैम मॉडल के साथ 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको 128GB UFS स्टॉरिज सपोर्ट भी मिलता है।

लावा के इस फोन में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है, हालांकि, इसे एंड्रॉयड 15 पर अपग्रेड किया जाने वाला है। कैमरा को लेकर चर्चा करें तो लावा के इस फोन में आपको एक 64MP का Primary Camera मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का दूसरा कैमरा और LED फ्लैश भी मिलती है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

लावा ब्लेज़ डूओ 5जी स्मार्टफोन में आपको एक 33W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में आपको डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिल रहा है, और फोन में फेस अनलॉक का सपोर्ट भी है। लावा फोन में डुअल सिम, 5G, वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ 5.0 और GPS के साथ साथ GLONASS और USB 2.0 का सपोर्ट भी मिल रहा है।

आइए अब जानते है कि आखिर आपको Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन में क्या मिलता है और इसका प्राइस क्या है?

Lava Agni 3 5G के स्पेक्स और फीचर

अगर स्पेक्स को देखते हैं तो सबसे पहले आपको यह बता देते है कि यह फोन सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है जो एक Mini AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, यह डिस्प्ले फोन के बैक पर कैमरा के साइड में ही नजर आ जाती है। इसके अलावा फोन में एक 6.78-इंच की 1.5K, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली बड़ी स्क्रीन भी मिलती है, यह एक 3D Curved AMOLED डिस्प्ले है। इसमें ही आपको फिंगरप्रिन्ट सेन्सर का भी सपोर्ट मिल जाता है।

इसके अलावा फोन में एक 50Mp का Primary Sony Camera आपको मिलता है, फोन में आपको OIS और EIS का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी दिया जा थाहा है। इसके अलावा इस फोन में आपको एक टेलीफोटो कैमरा भी मिलता है, जो 3X Optical Zoom से लैस है।

फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिल रहा है। यह एक सैमसंग सेन्सर है जो EIS सपोर्ट से लैस है। फोन में MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर मिलता हा। इसके अलावा फोन में Large Vapour Chamber Cooling तकनीकी भी दी गई है। ओहोन में एक 66W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। यह फोन 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था, हालांकि आप इसे इस समय सस्ता खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया की 5G सर्विस भारत में कब और कहाँ होगी लॉन्च, जान लें एक-एक डिटेल, क्या लिस्ट में है आपके शहर का नाम?

लावा अग्नि 3 5जी और लावा ब्लेज़ डूओ 5जी के बीच अंतर

डिज़ाइन और डिस्प्ले

Lava Blaze Duo 5G

1.58-इंच की Mini AMOLED डिस्प्ले (बैक पर कैमरा के पास)
6.67-इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट

Lava Agni 3 5G

1.5-इंच की Mini AMOLED डिस्प्ले (बैक पर कैमरा के पास)
6.78-इंच की 1.5K 3D Curved AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Lava Blaze Duo 5G

  • MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर
  • ARM Mali-G57 MC2 GPU
  • 6GB/8GB रैम विकल्प + वर्चुअल रैम सपोर्ट (6GB/8GB)
  • 128GB UFS स्टोरेज

Lava Agni 3 5G

  • MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर
  • Large Vapour Chamber Cooling तकनीक
  • 8GB रैम + UFS स्टोरेज

कैमरा

Lava Blaze Duo 5G

  • रियर कैमरा: 64MP प्राइमरी + 2MP डेप्थ सेंसर + LED फ्लैश
  • फ्रंट कैमरा: 16MP सेल्फी कैमरा

Lava Agni 3 5G

  • रियर कैमरा: 50MP Sony प्राइमरी कैमरा (OIS + EIS), 8MP अल्ट्रावाइड लेंस, 3X ऑप्टिकल ज़ूम वाला टेलीफोटो लेंस
  • फ्रंट कैमरा: 16MP Samsung सेंसर (EIS सपोर्ट)

बैटरी और चार्जिंग

Lava Blaze Duo 5G

  • 5000mAh बैटरी
  • 33W फास्ट चार्जिंग

Lava Agni 3 5G

  • 5000mAh बैटरी
  • 66W फास्ट चार्जिंग

सॉफ्टवेयर और फीचर्स

Lava Blaze Duo 5G

  • Android 14 (Android 15 पर अपग्रेडेबल)
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक
  • कनेक्टिविटी: डुअल सिम, 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS + GLONASS, USB 2.0

Lava Agni 3 5G

  • Android 14 (Android 15 पर अपग्रेडेबल)
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
  • कूलिंग सिस्टम और बेहतर AI फीचर्स

कीमत

  • Lava Blaze Duo 5G: इस फोन को कंपनी ने 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के साथ 16,999 रुपये में लॉन्च किया है, इसके अलावा 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी ने 17,999 रुपये में लॉन्च किया है।
  • Lava Agni 3 5G: ₹20,999 (लॉन्च कीमत), ऑफर्स में सस्ता उपलब्ध।

मुख्य अंतर

  • Lava Agni 3 5G में बेहतर कैमरा सेटअप (OIS, EIS, टेलीफोटो लेंस) और प्रोसेसर (Dimensity 7300X) मिलता है।
  • Lava Blaze Duo 5G में सस्ते विकल्प के तौर पर सीमित फीचर्स हैं।
  • Agni 3 5G में 66W की फास्ट चार्जिंग, जबकि Blaze Duo 5G में 33W चार्जिंग सपोर्ट है।
  • डिस्प्ले में Lava Agni 3 5G का रिज़ॉल्यूशन और कर्व्ड AMOLED ज्यादा बेहतर है।

यह भी पढ़ें: Best of 2024: JioCinema की ये फिल्में देखकर भूल जाएंगे नए जमाने की सभी थ्रिलर, खून-खराबा, जिंदा रहने की भूख और सस्पेंस भरा है कूट कूट कर

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo