Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च; देखें इसका प्राइस और टॉप 5 फीचर

Updated on 05-Mar-2024
HIGHLIGHTS

Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

New Lava Phone में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है।

Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन के टॉप 5 फीचर यहाँ देखे जा सकते हैं।

Lava की ओर से भारत के बाजार में कंपनी के Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। असल में इसमें आपको 3 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने वाले हैं। इसके अलावा आपको बता देते है कि इस फोन में Android 14 और Android 15 का अपडेट भी मिलने वाला है। यह एक बेहद ही किफायती फोन के तौर पर पेश किया गया है।

Lava अपने सस्ते और बेहतरीन फोन्स के लॉन्च के लिए ही जाना जाता है। यहाँ आपको बता देते है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर है। इस समय यह प्रोसेसर आपको 20000 रुपये से 30000 रुपये की कीमत में आने वाले फोन्स में नजर आने वाला है।

हालांकि Lava की ओर से इस प्रोसेसर के साथ Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन को बेहद ही किफायती दाम में लॉन्च कर दिया है। आइए अब इस फोन की कीमत और इसके टॉप 5 फीचर पर नजर डालते हैं।

Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन का भारत में प्राइस क्या है?

Lava Blaze Curve 5G launched in india check top feature


Lava के इस नए नवेले फोन को भारत में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 17,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, हालांकि फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 18,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते है। इस फोन को Lava की ओर से सेल के लिए 11 मार्च, 2024 से लाया जाने वाला है। इस फोन को Lava की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon.in से खरीदा जा सकता है।

Lava Blaze Curve 5G के टॉप 5 फीचर

आइए अब आपको Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन के टॉप 5 फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Lava Blaze Curve 5G में मौजूद डिस्प्ले

Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन को एक 6.67-इंच की FHD+ स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इसके अलावा इस फोन में आपको Curve Design का भी आभास होने वाला है। यह फोन ग्राहकों को एक प्रीमियम डिजाइन का फ़ील और एक बेहतरीन डिस्प्ले का आनंद देने वाला है। बता चलें कि डिस्प्ले पर ग्राहकों सन लाइट में 800 निट्स की ब्राइट्नेस मिलती है, हालांकि वैसे इसमें ग्राहकों को 500 निट्स ब्राइटनेस मिलती है।

Lava Blaze Curve 5G की परफॉरमेंस कैसी है?

Lava Blaze Curve 5G Price and Features in India


Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन में उस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो आपको 20000 रुपये से 30000 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले फोन्स में देखने को मिलता है। Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में 256GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। फोन में 8GB रैम का सपोर्ट भी ग्राहकों को मिल रहा है।

Lava Blaze Curve 5G Camera का मामले में कैसा है फोन?

अगर हम कैमरा की बात करें तो इस फोन में ग्राहकों को एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। लेटेस्ट लावा फोन में 64MP का Primary Camera मिलता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। इतना ही नहीं फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है।

Lava Blaze Curve 5G को किन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है?

अगर आप Lava के इस New Phone को खरीदना चाहते हैं तो आप 11 मार्च से कंपनी की आधिकारिक साइट और Amazon India से इस फोन को खरीद सकते हैं, यह फोन ग्राहकों को Iron Glass और Viridian Glass कलर में मिल जाने वाला है। इसका मतलब है कि फोन को दो अलग अलग कलर ऑप्शन में इस दिन खरीदा जा सकता है।

Lava Blaze Curve 5G की बैटरी लाइफ

New Lava Phone में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इस फोन में आपको आप देख ही सकते हैं कि एक बड़ी बैटरी मिल रही है, इसके अलावा इस फोन में ग्राहकों को डुअल सिम सपोर्ट भी मिलता है। इसका मतलब है कि आप इस फोन में दो अलग अलग कंपनी के सिम एक साथ चला सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :