पिछले महीने Redmi 12C ने भारतीय बाजार में एंट्री ली थी और 10,000 रुपये के सेगमेंट में आने वाले फोंस को टक्कर दी थी। हाल ही में Lava Blaze 2 ने इसी सेगमेंट में जगह बनाई है। आज हम देखेंगे कि 10,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले Redmi 12C को कैसे Lava Blaze 2 टक्कर दे पा रहा है।
इसे भी देखें: Moto G62 बनाम Nokia G60: इन दो बजट फोन्स में से कौन सा है टॉप क्लास, देखें
जहां तक प्राइस की बात है Lava Blaze 2 ने 8,999 रुपये में एंट्री ली है, वहीं बात करें Redmi 12C की तो इसे 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Lava Blaze 2
बात करें डिस्प्ले की तो Lava Blaze 2 में 6.5-इंच की IPS डिस्प्ले है। यह 720P HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। Redmi 12C 6.71-इंच की IPS LCD डिस्प्ले ऑफर करता है जो 720 x 1650 पिक्सल HD+ रिजॉल्यूशन, 500 निट्स ब्राइटनेस, 20.6:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 268 ppi पिक्सल डेंसिटी ऑफर करती है।
इसे भी देखें: इन 5 खास फीचर के साथ लॉन्च हुआ Vivo T2, 20 हजार के सेगमेंट वाले फोंस को लगेगा झटका
Redmi 12C
Lava Blaze 2 में ड्यूल रियर कैमरा मॉड्यूल मिलता है जिसमें 13MP का मुख्य कैमरा और 8MP का सेल्फ़ी सेन्सर है। Blaze 2 के कैमरा फीचर्स में ब्यूटी, HDR, नाइट, पोर्ट्रेट, पनोरमा, स्लो-मोशन मौजूद हैं। बात करें Redmi 12C की तो इसके रियर पैनल पर 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसे एक और सेन्सर का साथ दिया गया है। इसके अलावा, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है।
Lava Blaze 2 ऑक्टा-कोर यूनिसोक T616 मोबाइल प्रोसेसर के साथ आया है जिसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर का करता है। रेडमी का बजट फोन हीलिओ जी85 SoC से लैस है जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। हैंडसेट एंड्रॉइड 12-आधारित MIUI 13 पर काम करता है।
Lava Blaze 2 Vs Redmi 12C
Lava Blaze 2 में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जो 18-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है वहीं Redmi 12C में एक 5,000mAh की बैटरी मिल रही है।
इसे भी देखें: Lava Blaze 2 vs Nokia C12 Plus: समान प्राइस रेंज में कौन जीतेगा स्पेक्स की टक्कर