नया नवेला Lava Blaze 2 5G खरीदें या घर ले जाएँ POCO M6 Pro 5G? 10000 रुपये के अंदर कौन सा फोन रहेगा बेस्ट, जान लें

नया नवेला Lava Blaze 2 5G खरीदें या घर ले जाएँ POCO M6 Pro 5G? 10000 रुपये के अंदर कौन सा फोन रहेगा बेस्ट, जान लें
HIGHLIGHTS

Lava Blaze 2 5G में सर्कुलर कैमरा मौजूद है।

POCO M6 Pro 5G में एक डुअल कैमरा सेटअप है।

10000 रुपये की कीमत में दोनों फोन्स एक दूसरे के कड़ी प्रतिद्वंदी लग रहे हैं।

अगर आप एक बजट यूजर हैं और 10000 रुपये की कीमत में एक बेस्ट स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बाजार में एक नया स्मार्टफोन दस्तक दे चुका है। असल में भारत के बाजार में Lava Blaze 2 5G को बेहद ही कम कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में कुछ सबसे अच्छे फीचर हैं, और सबसे बड़ी बात है कि यह स्मार्टफोन 5G क्षमता से लैस है।

इसका मतलब है कि आप Airtel और Reliance Jio की ओर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए गए Super Fast 5G Internet का लाभ इस फोन पर ले सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको इस बात की जांच करनी होगी कि आपके इलाके में 5G मिलता है या नहीं।

यह भी पढ़ें: Lava Blaze 2 5G: इतनी सी कीमत में लॉन्च हुआ 5G फोन्स का बादशाह! कीमत देखकर खुली की खुली रह जाएंगी आँखें

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन कम कीमत में अच्छा कैमरा, बेहतरीन बैटरी और ब्राइट डिस्प्ले के अलावा अच्छा खासा डिजाइन भी है। ग्राहकों को फोन में लाइट रिंग भी देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा सर्कुलर कैमरा इस फोन के लुक को और बेहतर करता है।


हालांकि क्या 10000 रुपये की कीमत में यह 5G स्मार्टफोन ही आपके लिए बेस्ट रहने वाला है या आपको किसी अन्य डिवाइस के बारे में भी सोचना चाहिए। असल में हम आपको इसलिए ऐसा कह रहे है क्योंकि Poco के पास भी एक 5G स्मार्टफोन है (Redmi 12 5G) भी इसी श्रेणी में आता है। जो 10000 रुपये की कीमत के अंदर ही आता है। इसमें भी आपको अच्छे खासे स्पेक्स और फीचर मिलते हैं।

हम यहाँ बात कर रहे हैं POCO M6 Pro 5G की। आज हम आपके लिए Lava Blaze 2 5G और Poco M6 Pro 5G की तुलना करने वाले हैं। आइए जानते है कि 10000 रुपये की कीमत में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट है?

Lava Blaze 2 5G vs POCO M6 Pro 5G: Display

Lava Blaze 2 5G में एक 6.56-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इसके अलावा फोन में 720×1440 पिक्सेल रेजोल्यूशन भी मिलती है। इसके अलावा ग्राहकों को फोन की डिस्प्ले में 450 nits ब्राइटनेस भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: Asus ROG Phone 8 Series में होगा ये ताकतवर प्रोसेसर, देखें क्या क्या मिलने वाला है फोन में

इसके अलावा अगर POCO M6 Pro 5G की बात की जाए तो इस फोन में एक 6.79-इंच की एक 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। फोन में 450 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। इसका मतलब है कि आप इसकी डिस्प्ले को धूप में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Lava Blaze 2 5G vs POCO M6 Pro 5G: Performance

Lava Blaze 2 5G की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलता है, इसमें 6GB तक की रैम और 128GB स्टॉरिज मिलती है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 13 OS का सपोर्ट मिलता है। कंपनी इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर अपग्रेड करेगी।


इसके अलावा हम POCO M6 Pro 5G में मौजूद प्रोसेसर को देखें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। इस प्रोसेसर के साथ आप आसानी से अपने डेली टास्क कर सकते हैं। फोन में 6GB तक की रैम के साथ 128GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। आप इस स्टॉरिज को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं।

Lava Blaze 2 5G vs POCO M6 Pro 5G: Camera

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है, इसमें एक 50MP का मेन कैमरा एक VGA सेन्सर मिलता है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Lava Blaze 2 5G VS Redmi 12 5G: दो सस्ते 5G Phones की भीड़न्त में कौन होगा विजेता, देखें दोनों के बीच तुलना

इसके अलावा POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन में भी आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में भी एक 50MP का मेन कैमरा है और फोन में एक 2MP का डेप्थ कैमरा भी आपको दिया जा रहा है। इस फोन में वीडियो कॉल आदि के लिए एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

Lava Blaze 2 5G vs POCO M6 Pro 5G: Battery

दोनों ही स्मार्टफोन्स में ग्राहकों को एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स बैटरी के मामले में एक जैसे हैं। इसके अलावा इसी तरह की बैटरी Redmi 12 5G स्मार्टफोन में भी मिलती है।

Lava Blaze 2 5G vs POCO M6 Pro 5G: Price and availability

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को भारत में 9999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि फोन पर आपको लॉन्च डिस्काउंट के तौर पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, फोन को 9 November से Lava की आधिकारिक साइट और Amazon India पर खरीदा जा सकता है।

POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन के प्राइस की बात करें तो इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मॉडल को इस समय Flipkart पर 9999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदार 10999 रुपये की कीमत में Flipkart से जाकर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Diwali Dhamaka: iPhone 14 पर हजारों की छूट, बिना लाइन में लगे यहाँ से खरीदकर झटपट ले जाएँ घर

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo