Lava ने भारत में चोरी छिपे लॉन्च किया Lava Blaze 1X, ये 4 फीचर्स हैं नए 5G फोन की जान

Updated on 29-Apr-2023
HIGHLIGHTS

भारत में बजट फोन के तौर पर लॉन्च हुआ Lava Blaze 1X 5G

स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट से लैस है

Lava Blaze 1X 5G दो रंगों में ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा

भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने देश में एक नए स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है। नया Lava Blaze 1X एक 5G स्मार्टफोन है। हालांकि, यह बजट स्मार्टफोन देश में चोरी छिपे लॉन्च किया गया है, लेकिन इसकी डिटेल्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड हैं। आइए इस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और अन्य डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं। 

Lava Blaze 1X 5G की कीमत और उपलब्धता

Lava Blaze 1X 5G को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत Rs 11,999 रखी गई है। स्मार्टफोन ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन रंगों में ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। 

Lava Blaze 1X 5G: Top 4 Features

डिस्प्ले

Lava Blaze 1X 5G में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले है जिसके साथ 2.5D कर्व्ड स्क्रीन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। 

परफॉरमेंस

Lava Blaze 1X 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट से लैस है जिसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें 5GB अतिरिक्त वर्चुअल रैम है और स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट को एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

 

कैमरा

स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP प्राइमरी सेन्सर, VGA डेप्थ सेन्सर और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन के फ्रन्ट पर 8MP का सेल्फ़ी सेन्सर मिलता है। 

बैटरी और अन्य

Lava Blaze 1X 5G में एक 5,000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :