दो डिस्प्ले और iPhone 16 वाले इस खासम खास फीचर के साथ Lava Agni 3 हुआ लॉन्च, देखें टॉप फीचर्स और प्राइस

दो डिस्प्ले और iPhone 16 वाले इस खासम खास फीचर के साथ Lava Agni 3 हुआ लॉन्च, देखें टॉप फीचर्स और प्राइस

Lava ने आज बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Lava Agni 3 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक ऐसा मिड-रेंज फोन है जो प्रीमियम अनुभव प्रदान करने का वादा करता है। इस डिवाइस में लेटेस्ट आईफोन मॉडल्स की तरह एक एक्शन बटन है, जिसे अपनी जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज़ किया जा सकता है।

एक और खास फीचर इसकी ड्यूल-डिस्प्ले है। इस फोन का कैमरा मॉड्यूल भी एक डिस्प्ले के साथ आता है, जो नोटिफिकेशंस दिखाती है और मौसम आदि की जानकारी देती है। आइए नए फोन की कीमत, उपलब्धता, स्पेसिफिकेशन्स और टॉप फीचर्स की तरफ बढ़ते हैं।

Lava Agni 3 की कीमत

Lava Agni 3 का 8GB रैम वेरिएंट 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बिना चार्जर के 20,999 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि यही वेरिएंट 66W चार्जर के साथ आपको 22,999 रुपए का पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चार्जर के साथ 24,999 रुपए रखी गई है।

यह हैंडसेट अमेज़न इंडिया पर 499 रुपए में प्री-ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध है और यह 9 अक्टूबर को सेल में जाएगा। हालांकि, इसे प्री-बुक करने वाले ग्राहक फोन को 8 अक्टूबर को ही खरीद सकेंगे। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस — Heather Glass और Pristine Glass में आता है।

इसके अलावा, Lava Agni 3 यूजर्स 8000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर पा सकते हैं, जबकि Agni 2 यूजर्स को 4000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है।

Lava Agni 3 के टॉप फीचर्स

डिस्प्ले: Lava Agni 3 स्मार्टफोन एक 6.78-इंच 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। जबकि फोन के बैक पर एक 1.74-इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसे ठीक कैमरा सेंसर्स के बराबर में रखा गया है।

परफॉर्मेंस: यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300x प्रोसेसर से लैस आता है, जिसे Moto Razr 50 फोल्डेबल फोन में भी देखा जा सकता है। इस चिपसेट को 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी ऑफर करता है।

कैमरा: ऑप्टिक्स के लिए इस हैंडसेट में OIS + EIS के साथ एक 50MP प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम + EIS के साथ एक 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस और एक 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया है। सेल्फ़ी लेने के लिए इसमें आपको EIS सपोर्ट के साथ एक 16MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

बैटरी और चार्जिंग: Lava Agni 3 एक 5000mAh बैटरी को पैक करता है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सॉफ्टवेयर: ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह नया लावा फोन एंड्रॉइड 14 पर चलता है। इसके साथ यूजर्स को तीन एंड्रॉइड अपग्रेड्स (एंड्रॉइड 15, 16, 17) और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।

अन्य फीचर्स: नए लॉन्च हुए Lava Agni 3 के साथ आपको डॉल्बी एटमॉस के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, एक USB टाइप-C पोर्ट और बड़ा वेपर कूलिंग चैम्बर भी मिलता है।

Lava Agni 3 के टॉप ऑल्टरनेटिव

Lava Agni 3 की कीमत सेकंडरी डिस्प्ले और एक्शन बटन के साथ काफी प्रतिस्पर्धी रखी गई है। इसी प्राइस सेगमेंट में हम Lava Agni 3 को Realme P2 Pro, Motorola Edge 50 Fusion, और iQOO Z9s को टक्कर देते हुए देख सकते हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo