क्या दो डिस्प्ले वाला Lava का नया फोन Redmi के जाने माने Note 13 Pro+ को दे रहा पटखनी, चेक करें तुलना

क्या दो डिस्प्ले वाला Lava का नया फोन Redmi के जाने माने Note 13 Pro+ को दे रहा पटखनी, चेक करें तुलना

अभी हाल ही में Lava ने अपने Lava Agni 2 की ही पीढ़ी के नए फोन को दो डिस्प्ले के साथ Lava Agni 3 5G के तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको काफी कुछ मिलता है, हालांकि अगर Redmi Note 13 Pro+ की बात की जाए तो यह फोन भी अपने आप में एक खास फोन है। आज हम इन दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं। इसके बाद आप जान जाएंगे कि आखिर आपको इस फोन को खरीदना चाहिए।

असल में अगर आप इस Festive Season एक स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपको अपने पैसे के सही इस्तेमाल कर लिए बहुत से फोन्स की तुलना को देखना जरूरी है, ऐसा करके आप अपने लिए एक बेस्ट फोन खरीद सकते हैं। आइए अब इन दोनों फोन्स की तुलना करके देखते हैं कि आखिर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।

Lava Agni 3 5G VS Redmi Note 13 Pro+ 5G: इंडिया प्राइस की तुलना

  • Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन को आप 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में बिना चार्जर के 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • फोन का 8GB रैम और 128GB मॉडल चार्जर के साथ आपको 22,999 रुपये में मिलने वाला है।
  • Lava Phone के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप चार्जर के साथ 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • वहीं, Redmi Note 13 Pro+ 5G की बात करें तो इस फोन को 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 27,999 रुपये में घर ले जाया जा सकता है।
  • Redmi Phone के अन्य फोन यानि 12GB रैम और 256GB और 512GB स्टॉरिज मॉडल को आप क्रमश: 29,999 रुपये और 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Lava Agni 3 5G VS Redmi Note 13 Pro+ 5G: डिजाइन की तुलना

Lava Phone में ग्राहकों को दो कलर ऑप्शन में खरीद जा सकता है, इसे कंपनी ने Geather Glass और Pristine Glass में पेश किया गया है। यह Silky Satiny Finish के साथ आता है। फोन में एक एक्शन बटन भी दिया गया है, जो अभी हाल ही में आए iPhone 16 Series से लिया गया लगता है। फोन में एक दूसरी डिस्प्ले इसके बैक पर कैमरा सेटअप के समीप है। इसके अलावा फोन में आपको IP64 रेटिंग मिलती है, जो फोन को वाटर स्पलेश और डस्ट से सुरक्षा प्रदान करती है।

इसके अलावा, अगर Redmi Note 13 Pro+ 5G को देखते हैं तो इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन में फ्यूज़न व्हाइट, फ्यूज़न ब्लैक और फ्यूज़न पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है। हालांकि, पहले दो मॉडल में कंपनी ने Satiny Dual Tone Finish दी है। इसके अलावा पर्पल मॉडल को कंपनी ने प्रीमियम वेगन लेदर बैक के साथ लॉन्च किया है।

  • Redmi Phone में IP68 रेटिंग मिलती है जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है।
  • हों में आपको प्रीमियम डिजाइन भी मिलता है, जो इसे बाकी फोन्स से अलग करता है।
  • इस फोन में आपको गोरिला ग्लास Victus का प्रोटेक्शन भी मिलता है।

Lava Agni 3 5G VS Redmi Note 13 Pro+ 5G: डिस्प्ले की तुलना

Lava Phone में ग्राहकों को एक बेहतरीन 6.78-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन में 1200 निट्स की ब्राइटनेस दी जा रही है। इसके अलावा फोन में एक अन्य डिस्प्ले आपको 1.74-इंच साइज़ में एक AMOLED डिस्प्ले के तौर पर नजर आने वाली है। इस डिस्प्ले का क्या इस्तेमाल है, सभी जानते हैं।

Redmi Note 13 Pro+ 5G में एक 6.67-इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है। जो 1800 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में आपको HDR10+ कंटेन्ट का भी लाभ मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें Dolby Vision का सपोर्ट भी मिलता है।

Lava Agni 3 5G VS Redmi Note 13 Pro+ 5G: परफॉरमेंस की तुलना

Lava का यह फोन एक ऐसा फोन है, जिसमें सेगमेंट का पहला MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर मिलता है, इस प्रोसेसर को कंपनी की ओर से 4nm प्रोसेस पर निर्मित किया गया है। इस फोन में 8GB रैम के साथ 8GB की वर्चुअल रैम सपोर्ट और 256GB तक की स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है। वहीं, अगर Redmi Note 13 Pro+ की बात करें तो यह भी एक 4nm प्रोसेस पर निर्मित MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में भी आपको 8GB की वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलती है। फोन में UFS 3.1 स्टॉरिज की सुविधा भी दी जा रही है।

  • यहाँ आपको बताते चलें कि Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है।
  • कंपनी ने फोन के साथ तीन साल का एंड्रॉयड और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट देने की भी घोषणा की है।

Redmi Note 13 Pro+ में आपको MIUI 14 पर आधारित एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिलता है। फोन में कंपनी तीन साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट देती है।

Lava Agni 3 5G VS Redmi Note 13 Pro+ 5G: कैमरा की तुलना

Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कमर्त्य सेटअप मिलता है। फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा एक 8MP का टेलीफोटो लेंस और एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। फोन में सेल्फ़ी के लिए एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 13 Pro+ 5G की बात करें तो इस फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप ही मिलता है। हालांकि, इस फोन में ग्राहकों के लिए एक 200MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। इसके अलावा Redmi के इस फोन में भी आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Lava Agni 3 5G VS Redmi Note 13 Pro+ 5G: बैटरी की तुलना

  • Lava के फोन में ग्राहकों को एक 66W की फास्ट चार्जिंग क्षमता वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।
  • Redmi Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन को एक 120W की HyperCharge Fast Charging वाली 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।
Lava Agni 3 5G vs Redmi Note 13 Pro+ 5G
Feature Lava Agni 3 5G Redmi Note 13 Pro+ 5G
Price ₹20,999 (8GB/128GB without charger) ₹27,999 (8GB/256GB)
Design Geather Glass, IP64 rating Prymium Vegan Leather, IP68 rating
Display 6.78-inch Curved AMOLED, 120Hz, 1200 nits 6.67-inch 3D Curved AMOLED, 120Hz, 1800 nits
Processor MediaTek Dimensity 7300X (4nm) MediaTek Dimensity 7200 Ultra (4nm)
RAM & Storage 8GB + 8GB Virtual RAM, up to 256GB 8GB + 8GB Virtual RAM, UFS 3.1 storage
Camera (Rear) 50MP + 8MP Telephoto + 8MP Ultrawide 200MP + 8MP Ultrawide + 2MP Macro
Camera (Front) 16MP 16MP
Battery 5000mAh, 66W Fast Charging 5000mAh, 120W HyperCharge Fast Charging
Software Android 14, 3 years updates Android 13 with MIUI 14, 3 years updates

निष्कर्ष

अगर आप Lava Agni 3 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G के बीच चयन कर रहे हैं, तो आपके निर्णय का आधार आपके उपयोग के अनुसार होना चाहिए।

Lava Agni 3 5G को क्यों खरीदना चाहिए?

  • अगर आप एक किफायती विकल्प चाहते हैं, तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं, यह आपको कम दाम में मिल जाता है।
  • आपको नया और अनोखा डिजाइन करने वालों के लिए यह बेस्ट है, इसके अलावा इसमें एक डुअल डिस्प्ले भी मिलती है।
  • आप एंड्रॉयड 14 और लंबे अपडेट सपोर्ट (तीन साल का एंड्रॉयड अपडेट) की आवश्यकता रखते हैं।

Redmi Note 13 Pro+ 5G को क्यों खरीदना चाहिए?

  • अगर आप बेहतर कैमरा अनुभव चाहते हैं, तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं, इसमें एक 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है।
  • आप एक प्रीमियम डिजाइन और हाई ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया फोन है।
  • आपको फास्ट चार्जिंग की आवश्यकता है, तो यह फोन आपके लिए 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक बेस्ट ऑप्शन है।

अंततः यदि आप एक बजट में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और कुछ नई तकनीकों का अनुभव करना चाहते हैं, तो Lava Agni 3 5G एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन अगर आप कैमरा और परफॉरमेंस के मामले में दमदार फोन की तलाश में हैं तो आपको Redmi Note 13 Pro+ 5G को खरीदना चाहिए।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo