Lava Agni 3 5G VS Motorola Edge 50 Fusion: 20 हजार में दो डिस्प्ले वाला फोन कैसे दे रहा Moto के तगड़े फोन को टक्कर, देखें दोनों की तुलना

Lava Agni 3 5G VS Motorola Edge 50 Fusion: 20 हजार में दो डिस्प्ले वाला फोन कैसे दे रहा Moto के तगड़े फोन को टक्कर, देखें दोनों की तुलना

Lava ने अपने Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन को 20 हजार रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च कर दिया है, हालांकि इस फोन में 40,000 रुपये वाले फीचर मिल रहे हैं। आज हम इस फोन की तुलना Motorola Edge 50 Fusion के साथ करने वाले हैं, जो इसी प्राइस के आसपास की कीमत में कैसे स्पेक्स ऑफर करता है, आप इस तुलना में देख पाएंगे। तो आइए इन दोनों फोन्स की तुलना देखते हैं तो पता लगाते हैं कि आखिर 20 हजार रुपये के असपस की कीमत में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला हैं।

  • यहाँ मैं आपको शुरुआत में ही बता देता हूँ कि Lava ने अपने Agni 3 को दो डिस्प्ले के साथ पेश किया है।
  • इस फोन का यही सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है, शायद इसी कारण इस फेस्टिव सीजन लोग इस फोन से आकर्षित होने वाले हैं।
  • इसके अलावा इस फोन में iPhone वाला Action Button भी है, जो आपको इस फोन की ओर आकर्षित कर सकता है।
  • इसे आप सस्ते में iPhone वाले फीचर से लैस फोन की संज्ञा भी दे सकते हैं।
  • हालांकि, अभी मैं इस फोन की ज्यादा सेल को लेकर कयास मात्र ही लगा रहा हूँ, जो सकता है कि मेरा कयास सही हो जाए।

Lava Agni 3 5G VS Motorola Edge 50 Fusion: डिस्प्ले की तुलना

अगर मैं सबसे पहले इन दोनों ही फोन्स की डिस्प्ले की बात करूँ तो आपको जानकारी के लिए बता देता हूँ कि Lava Agni 3 स्मार्टफोन में एक AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1B कलर्स के साथ आती है। इसके अलावा इस फोन में एक 6.78-इंच की 1200×2652 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन मिल थी है, यह 429 ppi सपोर्ट के अलावा Corning Gorilla Glass 5 के प्रोटेक्शन से भी लैस है। इस फोन में ग्राहकों को 1200 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा फोन में एक पंच-होल भी है। जिसमें आपको फ्रन्ट कैमरा नजर आने वाला है।

इसके अलावा Motorola Edge 50 Fusion की बात करूँ तो इस फोन में आपको एक pOLED डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में एक 6.67-इंच की डिस्प्ले मिलती है। यह 395 ppi सपोर्ट से लैस है, इसके अलावा फोन में आपको Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। इस फोन में 1600 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा इस फोन में भी आपको एक पंच होल मिलता है।

  • यहाँ आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स में आपको Curved Display मिलता है।
  • Lava फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, वहीं अगर Motorola के फोन की बात करें तो यह 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।

यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Lava Agni 3 5G की सबसे खास बात यह है कि इस फोन में आपको एक दूसरी डिस्प्ले भी मिलती है, जो इस फोन को एक अलग ही फोन इस प्राइस रेंज में बना देती है। इस प्राइस रेंज में आपको दूसरी डिस्प्ले वाला फोन शायद ही मिलने वाला है, इसी कारण इस फोन का यह प्लस पॉइंट है और लोगों को यह फीचर बेहद आकर्षित भी करने वाला है।

  • Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन में बैक पर एक 1.74-इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसे ठीक कैमरा सेंसर्स के बराबर में रखा गया है।
  • इसमें आपको फोन में आने वाले नोटिफिकेशन मिलने वाले हैं, उसके अलावा आप म्यूजिक कंट्रोल और अन्य बहुत कुछ इस डिस्प्ले पर कर सकते हैं।

Lava Agni 3 5G VS Motorola Edge 50 Fusion: परफॉरमेंस की तुलना

  • Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को बेहतरीन करने के लिए इसमें आपको मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300x प्रोसेसर मिलता है, इस प्रोसेसर को हम पहले भी Moto Razr 50 फोल्डेबल फोन में देख चुके हैं।
  • हालांकि, अगर Edge 50 Fusion को देखते हैं पता चलता है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, यह प्रोसेसर एक 2.4GHz वाला ऑक्टा-कोर सेटअप है। इसमें Adreno 710 GPU का सपोर्ट भी शामिल है।
  • दोनों ही फोन्स में 8GB सपोर्ट सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन्स में क्रमश: 128GB और 256GB स्टॉरिज मिलती है।
  • Lava के फोन में आपको बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी ऑफर करता है।
  • इसके अलावा फोन में 5G के अलावा अन्य सभी कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलते हैं।

Lava Agni 3 5G VS Motorola Edge 50 Fusion: कैमरा की तुलना

Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन में OIS + EIS के साथ एक 50MP प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम + EIS के साथ एक 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस और एक 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फ़ी के लिए Lava के फोन में आपको EIS सपोर्ट के साथ एक 16MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है। Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में आपको एक 50MP का वाइड ऐंगल लेंस कामएर मिलता है। फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। यह कैमरा ऑटोफोकस के साथ आता है। Primary Camera को देखते हैं तो पता चलता है कि यह Sony LYT700C सेन्सर है। फोन में आपको पंच-होल डिजाइन में एक 32MP का वाइड ऐंगल लेंस मिलता है, जो स्क्रीन फ्लैश के साथ आता है।

Lava Agni 3 5G VS Motorola Edge 50 Fusion: बैटरी की तुलना

  • Lava Agni 3 एक 5000mAh बैटरी को पैक करता है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, यह बैटरी 68W की TurboPower Charging के साथ आती है।
  • Motorola के फोन में आपको वायरलेस और रीवर्स चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। कुलमिलाकर यह फोन बेहतरीन फोन्स में आता है।

Lava Agni 3 5G VS Motorola Edge 50 Fusion: अन्य फीचर्स की तुलना

अगर Motorola Edge 50 Fusion को देखा जाए तो इस फोन में आपको Dual Stereo Speakers, Dolby Atmos, 5 OS Upgrade and 5 Year SMRs, Guaranteed Durablity with MIL-810H Miliary Graded Certification भी मिलता है। Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में आपको Dolby Atmos, HiRES, Dual Microphones के साथ साथ 3 साल का OS और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलता है।

  • Lava Phone में आपको IP64 रेटिंग मिलती है, इसके अलावा Motorola के फोन में आपको IP68 का सपोर्ट मिलता है।
  • दोनों ही फोन्स में डस्ट रेसिस्टेंट क्षमता के साथ आपको पानी से भी सुरक्षा मिलती है।

इसके अलावा Lava Phone में Dolby Atmos, Dual Stereo Speakers, 4 साल का सिक्युरिटी और 3 साल का OS अपडेट मिलने वाला है। फोन में LPDDR5, Action Button, VC Cooling, Vibration on call connection, Conference Call, Call recording, VoNR, ViNR, DSS और Carrier Aggregation आदि फीचर भी मिलते हैं।

Lava Agni 3 5G VS Motorola Edge 50 Fusion: प्राइस की तुलना

Lava Agni 3 का 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपए में उपलब्ध होगा, लेकिन यह वेरिएंट बिना चार्जर के आएगा। यदि आप इसे 66W चार्जर के साथ खरीदते हैं, तो इसकी कीमत 22,999 रुपए होगी। इसके अलावा, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए रखी गई है, जिसमें चार्जर भी शामिल है।

  • यह हैंडसेट अमेज़न इंडिया पर 499 रुपए में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, और इसकी सेल 9 अक्टूबर से शुरू होगी।
  • हालांकि, प्री-बुक करने वाले ग्राहक 8 अक्टूबर से ही फोन को प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस — Heather Glass और Pristine Glass में पेश किया गया है।

इसके अलावा अगर Motorola Edge 50 Fusion के प्राइस की बात करें तो यह फोन आपको Flipkart और Amazon India पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन को Flipkart पर 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं, यह प्राइस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल का है, हालांकि, फोन के 12GB रैम और 256GB मॉडल को आप Flipkart पर 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Lava Agni 3 5G vs Motorola Edge 50 Fusion: Specs Comparison
Feature Lava Agni 3 5G Motorola Edge 50 Fusion
Display 6.78-inch AMOLED, 120Hz, 1200×2652 pixels, 1B colors, Corning Gorilla Glass 5, 1200 nits brightness 6.67-inch pOLED, 144Hz, 1080×2400 pixels, Corning Gorilla Glass 5, 1600 nits brightness
Processor MediaTek Dimensity 7300X Snapdragon 7s Gen 2, 2.4GHz Octa-core
RAM 8GB (with Virtual RAM support) 8GB
Storage 128GB / 256GB UFS 3.1 128GB / 256GB UFS 2.2
Rear Cameras 50MP (OIS+EIS) + 8MP Telephoto (3x zoom) + 8MP Ultra Wide 50MP (Sony LYT700C) + 13MP Ultra Wide
Front Camera 16MP (EIS support) 32MP (Wide Angle)
Battery 5000mAh, 66W Fast Charging 5000mAh, 68W TurboPower Charging
Additional Features Second AMOLED Display, IP64, Dolby Atmos, Dual Stereo Speakers, 4 years Security Updates IP68, Dual Stereo Speakers, Dolby Atmos, 5 Year SMRs, MIL-810H Military Graded Certification
Price ₹20,999 (Without Charger), ₹22,999 (With 66W Charger), ₹24,999 (With Charger) ₹20,999 (8GB RAM, 128GB), ₹22,999 (12GB RAM, 256GB)

निष्कर्ष:

अगर आप Lava Agni 3 5G और Motorola Edge 50 Fusion में से किसी एक को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए दोनों ही फोन्स में कुछ बेहतरीन फीचर्स हैं, लेकिन आपके उपयोग के आधार पर एक को चुनना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

Lava Agni 3 5G:

  • इस फोन में एक दूसरी डिस्प्ले मौजूद है, जो इसे इस प्राइस रेंज में अन्य फोन्स से अलग बनाती है। आप इस डिस्प्ले का उपयोग नोटिफिकेशंस देखने, म्यूजिक कंट्रोल करने जैसी सुविधाओं के लिए कर सकते हैं।
  • यह फोन MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर, 8GB RAM, और 66W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
  • इसके अलावा, इसमें IP64 रेटिंग, Dolby Atmos, और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट जैसे फीचर्स भी हैं।
  • इसके कंपैक्ट डिस्प्ले और बेहतर स्टोरेज ऑप्शन के कारण, यह उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है जो अतिरिक्त डिस्प्ले और आकर्षक डिवाइस फीचर्स के साथ बजट में एक मजबूत परफॉर्मेंस चाहते हैं।

Motorola Edge 50 Fusion:

  • इस फोन में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, और 68W TurboPower Charging जैसी हाई-स्पीड चार्जिंग जैसी सुविधाएं हैं।
  • इसके अलावा, इसमें IP68 रेटिंग, Dual Stereo Speakers और 5 साल तक OS और 5 साल तक सिक्युरिटी अपडेट्स वादा भी मिलता है।
  • यदि आपको बेहतर कैमरा (Sony LYT700C सेंसर) और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएं चाहिए, तो Motorola Edge 50 Fusion आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

कौन सा फोन चुनें?

  • Lava Agni 3 5G उन यूज़र्स के लिए बेहतर है जो अतिरिक्त डिस्प्ले, 66W फास्ट चार्जिंग और एक किफायती मूल्य पर आकर्षक फीचर्स चाहते हैं।
  • Motorola Edge 50 Fusion उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो बेहतर कैमरा, फास्ट चार्जिंग, और IP68 रेटिंग जैसी प्रीमियम सुविधाओं की तलाश में हैं। साथ ही, अगर आप एक स्टाइलिश और हाई-प्रोफाइल डिवाइस चाहते हैं, तो Motorola का यह फोन एक बेहतर विकल्प है।

अंत में, अगर आप बजट में कुछ अलग और नए फीचर्स चाहते हैं, तो Lava Agni 3 5G सही चुनाव हो सकता है। वहीं अगर आपको प्रोफेशनल फीचर्स और प्रिमियम अनुभव चाहिए, तो Motorola Edge 50 Fusion बेहतर रहेगा।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo