कल शुरू हो रही दो डिस्प्ले वाले Lava Agni 3 5G की सेल, क्या Infinix ZERO 40 5G के सामने टिक पाएगा?

कल शुरू हो रही दो डिस्प्ले वाले Lava Agni 3 5G की सेल, क्या Infinix ZERO 40 5G के सामने टिक पाएगा?

Lava ने अभी हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Lava Agni 3 5G को यूनिक फीचर्स के साथ 30000 रुपए के अंदर के सेगमेंट में लॉन्च किया था। लेकिन इस सेगमेंट में पहले से ही एक और दमदार, और हाल ही में लॉन्च हुआ Infinix Zero 40 5G मौजूद है, जो सितंबर 2024 में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा और अन्य के साथ आया था। यहाँ हम इन दोनों फोन्स की एक-दूसरे से तुलना करके आपके लिए बेहतर विकल्प चुनने में आपकी मदद करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं!

Lava Agni 3 5G vs Infinix ZERO 40 5G: भारत में कीमत

  • Lava Agni 3 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत बिना चार्जर 20,999 रुपए है, जबकि चार्जर के साथ यही मॉडल 22,999 रुपए का आता है। इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत चार्जर के साथ 24,999 रुपए रखी गई है।
  • वहीं दूसरी ओर Infinix ZERO 40 का 12GB + 256GB वेरिएंट 27,999 रुपए में, जबकि 12GB + 512GB मॉडल 30,999 रुपए में आता है।

कीमत के मामले में Lava Agni 3 ज्यादा किफायती है और यहाँ बॉक्स में चार्जर को चुनने का विकल्प भी है। Lava अपने फोन पर SBI कार्ड के जरिए 2000 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और एक साल के लिए फ्री अग्नि मित्र सर्विस ऑफर कर रहा है। इस फोन की सेल 9 अक्टूबर रात 12 बजे से Amazon पर शुरू हो रही है। इसी बीच, Infinix भी अपने फोन पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 4000 रुपए तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। यह Flipkart पर उपलब्ध है।

Lava Agni 3 5G vs Infinix ZERO 40 5G: डिजाइन

Lava Agni 3 मोटाई में 8.8mm और वज़न में 212 ग्राम का है। इस डिवाइस में एक सेकंडरी डिस्प्ले के साथ एक बड़ा रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है और यह IP64-रेटेड है। इसके अलावा इस फोन में सेगमेंट का यूनिक एक्शन बटन और एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी है। वहीं Infinix Zero 40 की मोटाई 7.9mm और वज़न 195 ग्राम है। इस डिवाइस में रिंग के साथ एक सरक्युलर कैमरा मॉड्यूल और IP54 रेटिंग मिलती है।

  • Lava फोन Pristine Glass और Heather Glass शेड्स में उपलब्ध है।
  • Infinix का फोन Violet Garden, Moving Titanium, और Rock Black कलर ऑप्शंस में आता है।

Lava Agni 3 5G vs Infinix ZERO 40 5G: डिस्प्ले

Lava Agni 3 में एक 6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह डिस्प्ले 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस, 100% P3 कलर गैमट, 429 PPI और 10-बिट कलर्स को भी सपोर्ट करती है। इसमें पीछे की तरफ HVGA रिज़ॉल्यूशन के साथ एक सेकंडरी 1.79-इंच 2D AMOLED डिस्प्ले है जो कई सारी क्षमताओं के साथ आती है और इससे कैमरा ऑन किया जा सकता है, तेजी से रिप्लाई किया जा सकता है और यहाँ तक कि कॉल भी रिसीव की जा सकती है।

इसके बाद Infinix के फोन में भी FHD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ एक 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह डिवाइस 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 100% DCI P3 कलर गैमट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Lava Agni 3 5G vs Infinix ZERO 40 5G: प्रोसेसर

Lava Agni 3 एक 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300x SoC से लैस है जिसे LPDDR5 रैम और UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इस चिपसेट को Mali G615 MP2 GPU का साथ दिया गया है। यह डिवाइस HyperEngine टेक और 9 लेयर की कॉपर प्लेट के साथ VC कूलिंग टेक को भी सपोर्ट करता है।

इसकी तुलना में Infinix ZERO 40 मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर पर चलता है जो 4mm प्रक्रिया पर बना है। इस चिप को भी लावा की तरह LPDDR5 रैम और UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इस चिपसेट को भी Mali G610 MC6 GPU का साथ दिया गया है।

Infinix Zero 40 VS OnePlus Nord 4

Lava Agni 3 5G vs Infinix ZERO 40 5G: सॉफ्टवेयर

  • अब बात करें सॉफ्टवेयर की तो लावा का हैंडसेट एंड्रॉइड 14 पर काम करता है और इसे तीन OS अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट्स मिलेंगे।
  • दूसरी ओर इनफिनिक्स फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित XOS 14.5 के साथ आता है और इसे दो OS और तीन साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट्स दिए जाएंगे।

Lava Agni 3 5G vs Infinix ZERO 40 5G: कैमरा

Lava Agni 3 के बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें OIS के साथ 50MP Sony प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 30x सुपर ज़ूम के साथ एक 8MP का सेकंडरी कैमरा और एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। सेल्फ़ी के लिए यह डिवाइस EIS के साथ एक 16MP Samsung सेंसर ऑफर करता है।

वहीं Infinix Zero 40 में भी एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जो f/1.75 अपर्चर और OIS के साथ एक 108MP Samsung HM6 प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ एक 2MP का डेप्थ कैमरा के साथ आता है। इस डिवाइस में आगे की तरफ एक 50MP Samsung ISOCELL JN1 सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Lava Agni 3 5G vs Infinix ZERO 40 5G: बैटरी

नया लावा हैंडसेट एक 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस केवल 19 मिनट में 0 से 50% और 53 मिनट में 100% तक चार्ज हो सकता है। इसी तरह इनफिनिक्स फोन भी 5000mAh बैटरी से लैस है लेकिन यह 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह बैटरी बेहद तापमान में भी चल सकती है और बाईपास चार्जिंग 2.0 को सपोर्ट करती है।

Lava Agni 3 5G vs Infinix ZERO 40 5G: Specifications Comparison
Feature Lava Agni 3 5G Infinix ZERO 40 5G
Design Unique design with dual display, IP64 circular camera module, IP54 rating
Display 6.78-inch 3D curved 1.5K AMOLED, 120Hz 6.78-inch FHD+ curved AMOLED, 144Hz
Secondary Display 1.79-inch 2D AMOLED N/A
Processor MediaTek Dimensity 7300X MediaTek Dimensity 8200
RAM 8GB 12GB
Storage 256GB 512GB
Battery 5000mAh, 66W Fast Charging 5000mAh, 45W Fast Wired, 20W Wireless Charging
Rear Camera Setup 50MP (OIS) + 8MP (Ultra-wide) + 8MP (Telephoto) 108MP (OIS) + 50MP (Ultra-wide) + 2MP (Depth)
Front Camera 16MP 50MP
Price ₹20,999 (8GB/128GB) ₹27,999 (12GB/256GB)

Lava Agni 3 5G vs Infinix ZERO 40 5G: निष्कर्ष

Lava Agni 3 5G एक अच्छा दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन है जो प्रतिस्पर्धी से ज्यादा किफायती है। सेगमेंट की यूनिक सेकंडरी डिस्प्ले और एक्शन बटन इसे प्रतिस्पर्धी की तुलना में ज्यादा आकर्षक भी बनाते हैं। इस फोन में AI फीचर्स के साथ एक प्रॉपर ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है। इसकी सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी भी इनफिनिक्स की तुलना में ज्यादा लंबी है और यह ब्लोटवेयर-फ्री अनुभव ऑफर करता है।

Infinix ZERO 40 5G एक हल्का फोन है जो सेगमेंट में बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इसमें एक प्रीमियम डिजाइन और वेलनेस फीचर्स, जैसे वायरलेस चार्जिंग, NFC और IR ब्लास्टर कनेक्टिविटी आदि भी मिलते हैं। इसके साधारण और कैमरा-केंद्रित AI फीचर्स भी ओवरऑल यूजर अनुभव को बेहतर बनाते हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo