देशी स्मार्टफोन Lava Agni 2 ने मारी धमाकेदार एंट्री, नए Oppo F23 से होगी आमने सामने की भिड़न्त
Lava का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Agni 2 भारत में हुआ लॉन्च
Rs 25,000 के प्राइस सेगमेंट में Oppo F23 से होगा मुकाबला
हाल ही में लॉन्च हुए Lava Agni 2 और Oppo F23 दोनों हैं 5G फोंस
भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने आज ही एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Agni 2 लॉन्च किया है। स्मार्टफोन ढेर सारे नए फीचर्स, नई कर्व्ड स्क्रीन, अधिक पॉवरफुल चिपसेट के साथ आया है। इसका एक तगड़ा प्रतिस्पर्धी Oppo F23 हो सकता है जिसे हाल ही में पेश किया गया है और ये दोनों समान प्राइस सेगमेंट में भी आते हैं। तो चलिए देखते हैं कि ये दोनों 5G फोंस एक-दूसरे को किन मामलों में टक्कर देते हैं।
Lava Agni 2 vs Oppo F23: Display
Agni 2 को 6.78-इंच की FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह डिस्प्ले HDR, HDR 10 और HDR 10+ को भी सपोर्ट करती है। दूसरी ओर Oppo फोन में 6.72-inch FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स+ ब्राइटनेस और HDR 10+ सपोर्ट देती है।
Lava Agni 2 vs Oppo F23: Performance
लावा का नया फोन डायमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ आया है जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। रैम को 16GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। वहीं दूसरा फोन Oppo F23 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस है और इसे भी 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है।
Lava Agni 2 vs Oppo F23: Software
जहां तक सॉफ्टवेयर की बात है, नया लावा फोन एंड्रॉइड 13 OS पर चलता है और साथ ही दो साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आता है। इसके अलावा Oppo F23 भी लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर पर काम करता है।
Lava Agni 2 vs Oppo F23: Battery
Lava Agni 2 को 4700mAh की बैटरी के साथ पैक किया गया है जो 66-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है। जबकि Oppo फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67-वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Lava Agni 2 vs Oppo F23: Camera
ऑप्टिक्स की बात करें तो Agni 2 में 50MP सुपर क्वाड कैमरा मिल रहा है जो सेगमेंट फर्स्ट 1.0-माइक्रोन (1 um) पिक्सल सेंसर के साथ आता है, जो अधिक लाइट और रिच डिटेल्स को कैप्चर करता है। वहीं Oppo F23 में 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
Lava Agni 2 vs Oppo F23: Price
Lava Agni 2 Rs 21,999 की कीमत में आया है। स्मार्टफोन 24 मई से सेल में जाएगा और ग्राहक Amazon पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर Rs 2,000 का डिस्काउंट पा सकते हैं। डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत Rs 19,999 से शुरू होगी।
Oppo F23 की शुरुआती कीमत भारत में Rs 24,999 है। स्मार्टफोन 18 मई से ऑफलाइन स्टोर्स और Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी सभी मेजर बैंक कार्ड्स पर Rs 2,500 इन्सटेन्ट डिस्काउंट पेश कर रही है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile