Lava Agni 2 vs iQOO Z7 vs OnePlus Nord CE 3 Lite: 20 हजार से कम में टॉप 5 फीचर्स का मुकाबला

Lava Agni 2 vs iQOO Z7 vs OnePlus Nord CE 3 Lite: 20 हजार से कम में टॉप 5 फीचर्स का मुकाबला
HIGHLIGHTS

यहाँ हम हाल ही में लॉन्च हुए तीन स्मार्टफोंस की आपस में तुलना कर रहे हैं

ये प्रतिस्पर्धी Lava, iQOO और OnePlus के हैं

तीनों स्मार्टफोंस अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं

बाजार में इस समय सभी स्मार्टफोन कैटेगरीज़ में नए डिवाइसेज को पेश किया जा रहा है और इसी महीने लॉन्च हुए फोंस की लिस्ट में Lava Agni 2 भी शामिल है। एक जैसे प्राइस रेंज में दो अन्य स्मार्टफोंस iQOO Z7 और OnePlus Nord CE 3 Lite इसी साल की शुरुआत में लॉन्च हुए थे। 

आज हम इन तीनों स्मार्टफोंस के स्पेसिफिकेशन्स और डिटेल्स की तुलना करेंगे ताकि यह पता चल सके कि कौन सा ब्रांड बेस्ट वैल्यू फॉर मनी प्रॉडक्ट ऑफर करता है। 

Lava Agni 2 vs iQOO Z7 vs OnePlus Nord CE 3 Lite:

डिस्प्ले 

Lava Agni 2 में 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 1080 x 2460 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, HDR10+ सपोर्ट, 950 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। 

वहीं iQOO Z7 एक 6.38 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 1080 x 2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 1300 निट्स ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। 

OnePlus Nord CE 3 Lite में 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन मिल रही है जो 1080 x 2460 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। 

Lava Agni 2

प्रोसेसर 

Lava Agni 2 एंड्रॉइड 13 OS पर चलता है और यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है। 

iQOO Z7 एंड्रॉइड 13 के फनटच 13 वर्जन पर काम करता है और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर पर चलता है। 

अब बात करें Nord CE 3 Lite की तो यह भी एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC से लैस है। 

बैटरी 

Lava Agni 2 में 4700 mAh की बैटरी लगाई गई है जो 66W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है और कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन 16 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा। 

दूसरी ओर iQOO Z7 एक 4500 mAh बैटरी से लैस है जो 44W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस को 25 मिनट में 50% चार्ज कर देती है। 

OnePlus Nord CE 3 Lite एक 5000 mAh बैटरी से लैस जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और स्मार्टफोन को 30 मिनट में 80% चार्ज कर देती है। 

iQOO Z7

कैमरा 

Lava Agni 2 में 50 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP का क्वाड कैमरा सेटअप है जिसके साथ ड्यूल-LED फ्लैश दिया गया है। सामने की तरफ 16MP सेल्फ़ी कैमरा मिल रहा है। 

iQOO Z7 में 4MP + 2MP ड्यूल कैमरा सिस्टम दिया गया है जिसके साथ LED फ्लैश और 16MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है। 

आखिर में OnePlus का फोन 108 MP + 2 MP + 2 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। सेल्फ़ी के लिए फोन में 16MP सेंसर दिया गया है।

मेमोरी और कलर वेरिएंट 

Lava का नया फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑफर करता है। डिवाइस केवल एक सॉलिड ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

iQOO Z7 दो स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ आता है जो कि 6GB + 128GB और 8GB + 128GB हैं। स्मार्टफोन दो रंगों नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट में उपलब्ध है। 

OnePlus फोन भी दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है जो 8GB + 128GB और 8GB + 256GB हैं। इस फोन को दो रंगों पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे में पेश किया गया है। 

OnePlus Nord CE 3 Lite

कीमत 

Lava Agni 2 24 मई से अमेज़न पर ₹19,999 में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। iQOO Z7 को मार्च में भारत में पेश किया गया था और यह फ्लिपकार्ट पर ₹18,999 में मिल रहा है। OnePlus Nord CE 3 Lite अप्रैल के महीने में ₹19,999 में फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर लॉन्च हुआ था। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo