Lava Agni 2 5G हुआ लॉन्च, इन टॉप 5 फीचर से चीनी फोन्स को दे रहा टक्कर, देखें क्या है कीमत

Lava Agni 2 5G हुआ लॉन्च, इन टॉप 5 फीचर से चीनी फोन्स को दे रहा टक्कर, देखें क्या है कीमत
HIGHLIGHTS

Lava Agni 2 5G को भारत में लॉन्च किया गया

Lava Agni 2 5G में मिल रहा है मीडियाटेक का लेटेस्ट डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट

Lava Agni 2 5G में 6.78 इंच की FHD+ कर्व AMOLED डिस्प्ले मिल रही है

लावा भारतीय स्मार्टफोन निर्माता है जिसने अपने मिड रेंज फोन Lava Agni 2 5G को लॉन्च कर दिया है। डिवाइस में कई नए फीचर्स मिल रहे हैं जिसमें नई कर्व स्क्रीन, पॉवरफुल चिपसेट आदि शामिल हैं। स्मार्टफोन की खासियत इसमें मिल रहा मीडियाटेक का लेटेस्ट डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट है है जो इसे इस चिपसेट के साथ आने वाला भारत का पहला फोन बना देता है। देखें Lava Agni 2 5G के टॉप फीचर्स: 

Lava Agni 2 5G डिस्प्ले 

Lava Agni 2 5G में 6.78 इंच की FHD+ कर्व AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले 1.07 बिलियन कलर डेप्थ के साथ आती है।

Lava Agni 2 5G परफॉरमेंस 

स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट मिल रहा है जिसे 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज का साथ दिया गया है और आप वर्चुअली 16GB रैम तक का उपयोग कर सकते हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर चलता है और दो साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल के सिक्योरित अपडेट के साथ आया है। 

lava agni 2

Lava Agni 2 5G कैमरा 

बात करें कैमरा की तो डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा मिल रहा है और इसे 1.0 माइक्रोन पिक्सल सेन्सर का साथ दिया गया है जो अधिक रौशनी और डीटेल कैप्चर करता है। 

Lava Agni 2 5G बैटरी 

Lava Agni 2 5G में 4700mAh की बैटरी मिल रही है जो 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

Lava Agni 2 5G कीमत 

Lava Agni 2 5G की कीमत 21,999 रुपये है। स्मार्टफोन को 24 मई से सेल किया जाएगा और अमेज़न से खरीदारी करने पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद फोन आपको 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएगा। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo