64MP कैमरा और बेस्ट स्पेक्स से लैस ये पांच फोन आपको ज़रूर आएंगे पसंद

64MP कैमरा और बेस्ट स्पेक्स से लैस ये पांच फोन आपको ज़रूर आएंगे पसंद

स्मार्टफोन की दुनिया में लगातार तरक्की हो रही है और हर कंपनी एक छोटे से डिवाइस में बहुत कुछ ऑफर करने का प्रयास कर रही है। चाहे वो गेमिंग हो, फोटोग्राफी हो या म्यूज़िक का शौक… आप अपने स्मार्टफोन से अपनी पसंद का हर एक कम कर सकते हैं। अब अगर बात फोटोग्राफी की करें तो एक स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल से लेकर 108MP तक के कैमरा सेन्सर मिल जाते हैं जो आपको एक प्रॉफेश्नल फोटोग्राफी का अनुभव देते हैं। आज हम आपको 64MP कैमरा वाले ही कुछ फोंस के बारे में बता रहे हैं जो मुनासिब दाम में अच्छे स्पेक्स भी ऑफर करते हैं। आप इन फोंस से ली गई तसवीरों को बेझिझक अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर सकते हैं।

Moto G30 (64MP Camera)

Moto G30 में 6.5 इंच की मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले है। फोन एंडरोइड OS पर काम करता है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। फोन में 64GB स्टोरेज मिल रहा है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 13MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

Samsung Galaxy F62 (64MP Camera)

Samsung Galaxy F62 में 6.7 इंच की sAMOLED डिस्प्ले दी गई है. यह फोन एक्सीनस 9825 SoC द्वारा संचालित है और इसे इस सेगमेंट का बेस्ट चिपसेट माना जाता है. सैमसंग के इस नए फोन की खासियत इसकी 7000mAh की बैटरी है. डिवाइस में 64MP प्राइमरी लेंस वाला क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. रियर कैमरा सेटआप में एक 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा,123 डिग्री फील्ड-ऑफ़-व्यू का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिल रहा है. डिवाइस के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जो 4K रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ आता है. 

Realme 8 (64MP Camera)

Realme 8 6.4इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले से लैस है और यह मीडियाटेक हीलियो G95 SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन में 64MP का क्वाड कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, G95 SoC मैक्रो लेंस और 2MP B&W लेंस मौजूद है।

Redmi Note 10 Pro (64MP Camera)

Redmi note 10 Pro मोबाइल फोंस में आपको एक 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 5MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। अगला फोन कैमरा के शौकीनों की पसंद रही कंपनी Vivo का है…

Vivo V20 (64MP Camera)

Vivo V20 में 6.44 इंच की HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह एंडरोइड 11 पर आधारित FuntouchOS 11 पर काम करता है। फोन स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट से लैस है। स्टोरेज के लिए स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है।

कैमरा की बात करें तो Vivo V20 में 44MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मोनोक्रोम सेन्सर है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo