इस हफ्ते लॉन्च हुए ये 5 स्मार्टफोंस: Samsung, Tecno से Redmi और Nokia के फोंस हैं शामिल

Updated on 25-Mar-2023
HIGHLIGHTS

Galaxy F14 5G में 6.6-इंच 1080p डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट के साथ आती है

Tecno Spark 10 Pro को ग्लास बॉडी के साथ तीन रंगों में पेश किया गया है

Redmi Note 12 4G को ग्लोबल बाजार में पेश किया गया है

अगर आप नया फोन खरेदने वाले हैं तो बता दें, स्मार्टफोन बाजार में इस हफ्ते भी कई स्मार्टफोंस लॉन्च हो चुके हैं जिन्हें आप अपने ऑप्शन्स में जोड़ सकते हैं। इनमें से कुछ फोंस अभी ग्लोबल बाजार में उपलब्ध हुए हैं। लिस्ट में टेक्नो, सैमसंग, नोकिया आदि के फोंस शामिल हैं। आज हम इस हफ्ते लॉन्च हुए फोंस में से कुछ के बारे में यहां बता रहे हैं। चलिए देखते हैं लिस्ट:

इसे भी देखें: Tecno Spark 10 Pro vs Redmi 11 Prime vs Realme 10: 14,000 रुपये के अंदर कौन-सा फोन ऑफर करता है बेस्ट स्पेक्स

Samsung Galaxy F14 5G

Galaxy F14 5G में 6.6-इंच 1080p डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट के साथ आती है और वॉटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आती है। यह स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। फोन में एक्सिनोस 1330 प्रोसेसर मिलता है जिसे 6जीबी तक रैम और 128जीबी तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है। 

Tecno Spark 10 Pro

Tecno Spark 10 Pro को ग्लास बॉडी के साथ तीन रंगों में पेश किया गया है। फोन स्टेरी ब्लैक, पर्ल व्हाइट और लूनर एक्लिप्स रंगों में आता है। फोन के बैक पर बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिल रहा है जो नई जनरेशन के आइफोंस के प्रो मॉडल की तरह दिखता है। Spark 10 Pro की मोटाई 8.4mm और वज़न 208 ग्राम है। Tecno Spark 10 Pro में 6.8 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जो 1080 x 2460 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले को 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ उतारा गया है।  

इसे भी देखें: 30 मार्च को भारत में एंट्री लेगा इस साल की सबसे बड़ी डिस्प्ले वाला Redmi फोन, देखें पूरा डिज़ाइन और स्पेक्स

Redmi Note 12 4G

Redmi Note 12 4G को ग्लोबल बाजार में पेश किया गया है। Redmi Note 12 4G में 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिल रही है जो कि AMOLED डिस्प्ले है और इसे 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। डिस्प्ले 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। 

डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर चलता है। Redmi Note 12 4G में 6nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट मिलता है जिसे एड्रेनो 610 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन में 8GB रैम मिल रही है और इसे 128GB UFS2.2 स्टॉरिज दिया गया है। 

Nokia C12 Pro

Nokia C12 Pro स्मार्टफोन में आपको एक 6.3-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको 20:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो मिलता है। इसकी डिस्प्ले को 2D टफंड ग्लास से सुरक्षित किया गया है। 

Nokia C12 Pro में आपको एक ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको 3GB तक की रैम भी मिलती है। इस फोन में आपको 64GB की स्टॉरिज भी दी गई है जिसे आप आसानी से माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। 

इसे भी देखें: Flipkart Electronics Sale: इतने सस्ते में मिल रहे हैं ये 5G फोंस, बैंक ऑफर भी हैं शामिल

iQOO Z7 5G

iQOO Z7 5G का ड्यूअल टोन डिज़ाइन इसे दिखने में काफी शानदार बनाता है। स्मार्टफोन भारत में Pacific Night और Norwegian Blue रंगों में उपलब्ध है। इस आर्टिकल में जिस एक को हाइलाइट किया गया है वह नीला रंग है, जिसमें न केवल हाई-एंड और एलिगेंट लुक है बल्कि यह काफी स्वेल्ट और हल्का भी है। कुल मिलाकर, iQOO Z7 5G को पकड़ना बेहद आसान लगता है।

iQOO Z7 5G एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर, 8जीबी तक मेमोरी और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। हैंडसेट फनटच ओएस 13 स्किन पर काम करता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :