इस हफ्ते लॉन्च हुए फोंस में शामिल हैं Redmi Note 12 4G के साथ ही Infinix, Motorola और Tecno के फोंस
Redmi Note 12 4G के साथ ही एंट्री ली है Redmi 12C ने
Tecno का स्पार्क 10 भी है लिस्ट में शामिल
Moto G13 के बैक पर दिया गया है ट्रिपल कैमरा
स्मार्टफोन बाजार में इस हफ्ते भी कई फोन लॉन्च हुए हैं। अगर आप एक ने फोन की तलाश में हैं तो यकीनन ये लिस्ट आपके काम आ सकती है। हम यहां कुछ लेटेस्ट फोंस के बारे में बता रहे हैं जो इसी हफ्ते मार्केट में आए हैं। लिस्ट में रेडमी, मोटोरोला आदि ब्रांड के फोंस शामिल हैं।
इसे भी देखें: Moto G13 vs Tecno Spark 10: दो बजट फोंस की तुलना में किसके फीचर हैं बेस्ट
Redmi Note 12 4G
Redmi Note 12 4G को भारत में पेश किया जा चुका है। Redmi Note 12 4G में 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। डिवाइस में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रावाइड सेन्सर और 2MP मैक्रो सेन्सर भी मौजूद है। Redmi Note 12 4G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 SoC से लैस है।
Redmi 12C
Redmi 12C के बेस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में Rs 8,999 से शुरू होती है। अन्य वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत Rs 10,999 है। स्मार्टफोन एक 6.71-इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ आया है जो 720 x 1650 पिक्सल HD+ रिजॉल्यूशन ऑफर करती है। Redmi 12C हीलिओ जी85 SoC से लैस है।
इसे भी देखें: OnePlus 10R की कीमत हुई कम, 39 हजार वाला फोन अब 32 हजार में
Infinix Hot 30i
Infinix ने भारतीय बाजार में नए बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। डिवाइस को Hot 30i नाम दिया गया है। Hot 30i में 6.6 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है जिसे Panda Glass प्रोटेक्शन दिया गया है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। फोन के अंदर मीडियाटेक हीलियो G37 SoC मिल रहा है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा AI लेंस के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा, सेल्फी व विडियो रिकॉर्डिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Tecno Spark 10
Tecno Spark 10 में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जो HD+ रेज़ोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है। Tecno Spark 10 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 चिपसेट मिलता है। फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित HiOS 12.6 पर चलता है। Tecno Spark 10 में नौच के अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के बैक कैमरा पर 50MP का सेन्सर है और इसे AI लेंस का साथ दिया गया है।
Moto G13
Moto G13 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले पैनल 90Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। Moto G13 मीडियाटेक हीलिओ G85 चिपसेट से लैस है और यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। Moto G13 के बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। सामने की तरफ, एक 8-मेगापिक्सल सेल्फ़ी शूटर मिलता है।
इसे भी देखें: Tecno Phantom V Fold का प्रोडक्शन शुरू: 12 अप्रैल से अर्ली एक्सेस सेल में आएगा लिमिटेड स्टॉक