इस हफ्ते ये तीन सस्ते फोंस हुए भारत में लॉन्च, Infinix Smart 7, Lava Yuva 2 Pro हैं शामिल
7,299 रुपये में मिल रहा है Infinix Smart 7
Lava Yuva 2 Pro की कीमत है 7,999 रुपये
देखें तीन नए सस्ते फोंस की लिस्ट
स्मार्टफोन बाजार में इस हफ्ते भी कई ने स्मार्टफोंस लॉन्च हो चुके हैं। आज हम तीन बजट स्मार्टफोंस के बारे में बात करने वाले हैं जो इस हफ्ते लॉन्च हुए हैं। अगर आप किफायती स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो यह विकल्प आपके लिए अच्छे हो सकते हैं। चलिए जानते हैं इन फोंस के बारे में…
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
Infinix Smart 7-Rs 7,299
Infinix Smart 7 में एक 6.6-इंच की IPS LCD डिस्प्ले है। डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट, 720 x 720 x 1612 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है। Infinix Smart 7 स्मार्टफोन में आपको Unisoc Spreadtrum SC9863A1 प्रोसेसर मिलता है और इसे भी 4जीबी रैम के साथ पेयर किया गया है जिसे 3जीबी तक अतिरिक्त वर्चुअल रैम के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। Infinix Smart 7 में आपको एंड्रॉयड 12 OS का सपोर्ट मिलता है।
Lava Yuva 2 Pro-Rs 7,999
Lava Yuva 2 Pro में 6.5 इंच का 2.5D कर्व्ड कलर आईपीएस एलसीडी पैनल है जो 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करता है। डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
Lava Yuva 2 Pro एक मीडियाटेक हीलिओ G37 चिपसेट और 4 GB RAM से लैस है। फोन 3 जीबी वर्चुअल रैम ऑफर करता है। यह एंड्रॉइड 12 पर चलता है। फोन 64GB स्टोरेज और 256 GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ आता है। Lava Yuva 2 Pro 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।
इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान
Poco C55-Rs 9,499
Poco C55 में 720 x 1650 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ एक 6.71-इंच की IPS LCD डिस्प्ले है। इसे पांडा ग्लास द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है। Poco C55 एक मीडियाटेक हीलिओ G85 प्रोसेसर से लैस है जिसे 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह MIUI 13OS के ऑप्टिमाइज्ड वर्जन पर चलता है।
Poco C55 के पिछले हिस्से पर एक सिंगल 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और उसी के साथ सामने की तरफ एक 5-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर दिया गया है।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला