भारत में हाल ही में लॉन्च हुए हैं ये 12 स्मार्टफोंस

Updated on 13-Feb-2018
HIGHLIGHTS

हम यहाँ आपको उन स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने हाल ही के समय में भारतीय बाज़ार में प्रवेश किया है.

भारतीय बाज़ार अब दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोंस बाज़ारों में से एक बन गया है. इसी वजह से भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में आये दिन कोई नया फ़ोन पेश होता ही रहता है. हम यहाँ आपको उन स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने हाल ही के समय में भारतीय बाज़ार में प्रवेश किया है. 

1. Invens Diamond D2: इस फ़ोन की कीमत Rs. 7,490 है. इसे हाल ही में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है. Invens Diamond D2 में कंपनी ने 5-इंच की HD डिस्प्ले दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. यह 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. यह फ़ोन एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.इसमें 8MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही यह 5MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है. इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है. यह 2800mAh की बैटरी के साथ आता है.

2. Invens Fighter F1: इसमें मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो यह 5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है. इसमें यूजर को 1280 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है. यह 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें मौजूद कैमरे पर नज़र डालें तो यह 13MP के रियर कैमरे से लैस है, जो LED फ़्लैश के साथ आता है. इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 और GPS जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. यह एंड्राइड नूगा पर काम करता है. कंपनी ने इसे पॉवर देने के लिए 3200mAh की बैटरी दी है.

3. Invens Fighter F2: यह कंपनी का तीसरा फ़ोन है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है. इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही यह 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही यह 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा से भी लैस है. यह एंड्राइड नूगा पर काम करता है और इसमें 3200mAh की बैटरी दी गई है.

4. HTC U11 Plus: इसे 6GB रैम और अमेजिंग स्लिवर रंग के साथ भारत में पेश किया गया है. भारत में इसकी कीमत Rs. 56,990 रखी गई है. इस फ़ोन में यूजर को 128GB की स्टोरेज भी मिलती है. HTC U11+ में 6-इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गई है. यह एक क्वाड HD+ डिस्प्ले है. यह सुपर LCD 6, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से भी सुरक्षित है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2880 x 1440 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 3930mAh की बैटरी भी मौजूद है. फ़ोन में 12MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें यूजर को दो सिम का सपोर्ट मिलता है. यह हाइब्रिड स्लिम स्लॉट से लैस है. यह OTG और क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आता है. इसे IP68 सर्टिफिकेशन मिला है, जो इसे वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस बनाता है.

5. Sony Xperia L2: भारतीय बाज़ार में Sony Xperia L2 की कीमत Rs. 19,990 रखी गई है. Sony Xperia L2 में कंपनी ने 5.5-इंच की एक HD रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इस फ़ोन में प्रदर्शन के लिए कंपनी ने मीडियाटेक MT6737 चिपसेट दिया है. यह एक क्वाड-कोर प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.5GHz है. ग्राफ़िक्स के लिए कंपनी ने इसमें माली T720-MP2 GPU दिया है. साथ ही यह 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.Xperia L2 में एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. साथ ही इस फ़ोन को 3300mAh की बैटरी पॉवर देती है. अगर बात करें इस फ़ोन में मिलने वाले कैमरा सेटअप की तो यह फ़ोन 13MP f/2.0 अपर्चर के रियर कैमरे से लैस है. साथ ही इसमें 8MP का 120-डिग्री सुपर-वाइड एंगल लेंस सामने दिया गया है.

6. Infinix Hot S3: को भारत में दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है. इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 8,999 है, वहीँ इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 10,999 है. Infinix Hot S3 में मिलने वाले फीचर्स पर नज़र डालें तो यह फ़ोन 20MP के लो लाइट सेल्फी कैमरे से लैस है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ओक्टा कोर प्रोसेसर है. इस फ़ोन में 4000mAh की बैटरी भी दी गई है. साथ ही इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले भी मौजूद है. यह एक 5.7-इंच की डिस्प्ले है. यह एक फुल व्यू डिस्प्ले है. फुल व्यू डिस्प्ले से लैस यह कंपनी का पहला स्मार्टफ़ोन है.

7. Infocus A2: को भारत में लॉन्च किया गया है. भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत Rs. 5199 रखी गई है.  यह ब्लैक और शैम्पेन गोल्ड रंग में पेश किया गया है. यह रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.Infocus A2 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मिल रही है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. इस पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी दिया गया है. इस डिवाइस में 1.30GHz स्प्रेडट्रम SC9832 क्वाड-कोर प्रोसेसर माली 400 MP2 GPU के साथ दिया गया है. यह फ़ोन 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 5MP के फ्रंट और रियर कैमरे से लैस है. दोनों कैमरों के साथ कंपनी ने LED फ़्लैश दी है. फ़ोन में एंड्राइड 7.0 पर आधारित 360UI मिलता है. इसमें 2400mAh की बैटरी भी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में डुअल सिम सपोर्ट, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, FM रेडियो, GPS, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm हेडफ़ोन जैक दिया गया है. इसका आकार 143.9 x 71.7 x 8.9 mm है.

8. Moto X4: नए Moto X4 को 6GB रैम के साथ भारत में Rs. 24,999 कीमत के साथ पेश किया गया है. यह फ़ोन एंड्राइड 8.0 ओरियो से लैस है. 6GB रैम और एंड्राइड ओरियो के अलावा नए Moto X4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी मौजूद है और गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी इसमें मौजूद है. यह डिवाइस 3000mAh की बैटरी से भी लैस है, जो फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम के साथ आती है. Moto X4 में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद है, एक सेंसर 12MP का है, वहीँ दूसरा सेंसर 8MP का है. इसका 12MP सेंसर डुअल ऑटोफोकस पिक्सल सेंसर और f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ आता है, वहीँ 8MP यूनिट एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जिसका फील्ड ऑफ़ व्यू 120 डिग्री है. इस फ़ोन में एक 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़िलहाल Moto X4 का मौजूदा वर्जन भारत में 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज में उपलब्ध है. 

9. Honor 9 Lite: ये डिवाइस 13MP + 2MP क्वॉड कैमरा सेटअप से लैस है. इस स्मार्टफोन का रियर पैनल ग्लास का होगा. इस डिवाइस के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,99 9 रुपये है, हालांकि, लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी 1,000 रुपये की छूट दे रही है, यानि आप इसे 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि ये डिस्काउंट कब तक रहेगा. वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये Honor 9 Lite 5.65 इंच के फुल HD+ IPS डिस्प्ले और 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ से लैस है. इसमें Kirin 659 चिपसेट मौजूद है. इस डिवाइस में 3000mAh की बैटरी और एंड्रॉयड 8.0 Oreo मौजूद है. ये डुअल सिम डिवाइस है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर बैक साइड में मौजूद है. Honor 9 Lite स्मार्टफोन 13MP + 2MP का डुअल फ्रंट कैमरा रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें GPS, A-GPS, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है.

10. Samsung Galaxy On7 Prime: इसे दो वेरियंट में पेश किया गया है- 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज. Samsung Galaxy On7 Prime के 3GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 12,990 है, वहीँ इसके 4GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 14,990 है. Samsung Galaxy On7 Prime में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD TFT डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही इस फ़ोन के प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें 1.6GHz ओक्टा-कोर Exynos 7870 प्रोसेसर दिया है. जैसे की हम ऊपर बता चुके हैं, Samsung Galaxy On7 Prime दो वेरियंट में पेश किया गया है. पहले वेरियंट में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, वहीँ दूसरे में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. Samsung Galaxy On7 Prime में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13MP का फ्रंट और 13MP का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. दोनों कैमरे f/1.9 अपर्चर से लैस हैं.इस फ़ोन में की मोटाई के बारे में बात करें तो यह सिर्फ 8mm स्लिम है  और इसमें मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन दिया गया है. Samsung Galaxy On7 Prime को पॉवर  देने के लिए कंपनी ने इसमें 3300mAh की बैटरी भी दी है. Samsung Galaxy On7 Prime डुअल सिम और 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है.

11. Oppo A83: यह एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन है और इसमें फेस अनलॉक फीचर मौजूद है और इसकी कीमत Rs. 13,990 है. Oppo A83 में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें डुअल सिम स्लॉट दिया गया है. यह एंड्राइड 7.1 नूगा का आधारित कलर ओएस 3.2 पर काम करता है. इसमें 2.5GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ ही 4GB की रैम दी गई है. यह 5.7-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले से लैस है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1440 पिक्सल है और यह 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है. इसके अलावा Oppo A83 में 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, वहीँ यह 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है. यह फ़ोन 16GB स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

12. Samsung Galaxy A8+ 2018: इसकी कीमत Rs 32,999 है. Samsung Galaxy A8+ 2018 में 16MP+8MP डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा सेटअप मौजूद है. दोनों कैमरों में f/1.9 अपर्चर लेंस मौजूद है. फ़ोन में 16MP का f/1.7 अपर्चर लेंस रियर हिस्से पर मौजूद है. फ़ोन में USB टाइप-C पोर्ट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है. यह ब्लूटूथ 5.0 (LE), वाई-फाई, GPS और NFC जैसे फीचर्स से लैस है. यह 3500mAh की बैटरी से लैस है. यह एक IP68 सर्टिफाइड डिवाइस है, जो इसे वाटर और डस्ट-रेसिस्टेंट बनाता है. 

Connect On :