अगर हम काउंटरपॉइंट की एक नई रिपोर्ट पर नजर डालें यो JioPhone एक नए सेगमेंट को जन्म देने वाला है। रिपोर्ट कहती है कि 2018 की दूसरी तिमाही में भारतीय बाजार में अगर मोबाइल मार्किट शेयर की बात करें तो JioPhone ने लगभग 27 फीसदी शेयर अपने नाम किये। इसने अन्य कई डिवाइस पीछे छोड़ दिए और अपने आप टॉप पर काबिज़ हो गया। रिपोर्ट आगे कहती है कि इस फोन से एक नए सेगमेंट की शुरुआत होगी, जिसे ‘Fusion’ नाम दिया जाने वाला है।
इस Fusion हैंडसेट की बात करें तो यह डिवाइस फीचर फोन होने के साथ ही 4G कनेक्टिविटी से भी लैस होने वाले हैं। अगर अन्य कंपनियों के मार्किट शेयर आदि की चर्चा करें तो सैमसंग के पास लगभग 17।2 फीसदी मार्किट शेयर हैं। असल में इस डिवाइस के लॉन्च के बाद से ही बाजार में मानों हंगामा सा हुआ था। हम यहाँ जियो फोन की बात कर रहे हैं।
असल में इस फोन को एक स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देने के विचार से लॉन्च किया गया था, इस डिवाइस में आप बहुत से एप्स का आनंद ले सकते हैं, अब तो यह Whatsapp और Youtube जैसे एप्स को भी सपोर्ट करने लगा है। इसके अलावा बाजार में ऐसे कम ही डिवाइस फीचर फोन सेगमेंट में मौजूद हैं, जो इस सपोर्ट के साथ आते हैं, इसे अलावा जियो फोन की कीमत में अन्य फोन आपको बाजार में मिलेंगे तो जरुर लेकिन इसके फीचर्स को टक्कर नहीं दे सकते हैं।
जहां जियो फोन की शुरुआत के बाद एक नए ही सेगमेंट का उदय देखने को मिला है, यह इस कारण भी है क्योंकि इसके पहले ऐसे किसी भी फीचर फोन को नहीं देखा गया था, हालाँकि इसके लॉन्च के बाद लावा और माइक्रोमैक्स ऐसे ही फोंस को लॉन्च करने की शुरुआत कर चुका है। ऐसा ही अन्य कई कंपनियां भी इस डिवाइस को टक्कर देने के लिए काम करने लगी हैं।
असल में ऐसा कहा जा सकता है कि वाकई जियोफोन के आने से एक नए सेगमेंट की ही शुरुआत हुई है। क्योंकि इस डिवाइस को देखकर ही कई अन्य कंपनी भी इस सेगमेंट में अपने फोंस को लॉन्च करने में जुटी हैं। कहीं न कहीं यह बात सच है। मेरी राय में जिस सेगमेंट में अभी तक किसी कस ध्यान नहीं गया था, उस सेगमेंट को पूरी तरह से बदलना और उसके बाद एक नई तरह से ही उसे पेश कर करना ही जियोफोन ने किया है।
इसी नए सेगमेंट को जियोफोन की ओर से एक नए युग की शुरुआत कहा जा रहा है। इसे ऐसे भी समझा जा सकता है जैसे सबसे पहले एक स्मार्टफोन की शुरुआत हुई थी, उसके बाद आज बाजार में न जानें कितने ही स्मार्टफोंस मौजूद हैं, और हर देश में इसका बाजार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे ही आने वाले समय में हम जियोफोन से इस नए युग की शुरुआत मान सकते हैं।