JioPhone Prima 2 Vs Itel Magic X Pro: एक जैसा दाम लेकिन फीचर्स में जमीन-आसमान का फर्क! देखें तुलना
JioPhone Prima 2 को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह जियो की ओर से एक फीचर फोन है जो पिछले साल लॉन्च हुए JioPhone Prima 4G के उत्तराधिकारी के तौर पर आया है। JioPhone Prima 2 में पिछले हैंडसेट के ही कुछ प्रमुख फीचर्स को बरकरार किया गया है लेकिन इसमें कुछ सुधार भी किए गए हैं। यह 3000 रुपए के अंदर की कीमत में लॉन्च हुआ है। इसी प्राइस रेज में आने वाला एक फीचर फोन Itel Magic X Pro है जिसे दिसंबर 2022 में देश में लॉन्च किया गया था। आज हम इन दोनों फोन्स की तुलना करने वाले हैं, ताकि यह स्पष्ट हो जाए कि एक ही कीमत पर जियो और देसी फोन में से कौन सा बेहतर है।
JioPhone Prima 2 Vs Itel Magic X Pro: कीमत
JioPhone Prima 2 की कीमत भारत में 2,799 रुपए रखी गई है और इसे एक सिंगल लक्स ब्लू शेड में पेश किया गया है। यह फोन देश में Amazon के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।
वहीं दूसरी ओर आइटेल का फोन 2999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था लेकिन अभी अमेज़न पर यह भी 2,799 रुपए में मिल रहा है। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर चैनल्स पर उपलब्ध है। यह ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शंस में आता है। कंपनी इस फोन पर 2 साल की सर्विस वॉरंटी भी देती है।
JioPhone Prima 2 Vs Itel Magic X Pro: डिस्प्ले
JioPhone Prima 2 एक 2.4-इंच कर्व्ड स्क्रीन और कीपैड के साथ आता है। जबकि Itel Magic X Pro में एक 2.4-इंच QVGA पैनल दिया गया है जो 167ppi पिक्सल डेंसिटी और 240×320 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।
JioPhone Prima 2 Vs Itel Magic X Pro: परफॉर्मेंस
जियो का फोन एक अनिर्दिष्ट क्वालकॉम चिपसेट और KaiOS 2.5.3 पर चलता है। यह 4GB ऑनबोर्ड स्टोरेज और 128GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
इसकी तुलना में आइटेल डिवाइस में T117 चिपसेट लगा हुआ है जिसे 64MB रैम और 128MB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है, जो जियो की तुलना में बहुत ही कम है। हालांकि, स्टोरेज को 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह Mocor OS पर काम करता है।
JioPhone Prima 2 Vs Itel Magic X Pro: कैमरा
ऑप्टिक्स के लिए Prima 2 में एक फ्रन्ट कैमरा यूनिट और रियर कैमरा यूनिट दोनों दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह फोन थर्ड-पार्टी वीडियो चैट ऐप्लिकेशन के बिना ही डायरेक्ट वीडियो कॉलिंग को सपोर्ट करेगा। इसी के साथ यह एक LED टॉर्च यूनिट से भी लैस है। दूसरी ओर, Magic X Pro में केवल एक सिंगल VGA रियर कैमरा मिलता है।
JioPhone Prima 2 Vs Itel Magic X Pro: बैटरी और अन्य फीचर्स
JioPhone Prima 2 एक 2000mAh की बैटरी पर चलता है। यह हैंडसेट एक सिंगल नैनो-सिम के जरिए 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इस फोन में यूजर्स FM रेडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 3.5mm ऑडियो जैक और लेदर जैसा फिनिश भी मिलता है।
वहीं बात करें Itel Magic X Pro की, तो इस डिवाइस में एक 2500mAh की बैटरी दी गई है, यानि यह जियो फोन की तुलना में ज्यादा देर तक चल सकता है। इसके कनेक्टिविटी फीचर्स में 4G VoLTE, Wi-Fi Hotspot, Bluetooth 4.2 और अन्य शामिल हैं। इसमें 2 सिम स्लॉट, 500 SMS, वायरलेस FM और 3.5mm ईयरफोन जैक का सपोर्ट भी मिलता है।
JioPhone Prima 2 Vs Itel Magic X Pro: मनोरंजक फीचर्स
जियो की ओर से यह लेटेस्ट फीचर फोन JioPay को सपोर्ट करता है, जो यूजर्स को इसे स्कैन करने और यूपीआई भुगतान करने में सक्षम बनाता है। इसके अलावा यह मनोरंजन के लिए JioTV, JioCinema, और JioSaavn जैसे ऐप्स के साथ आता है। इसमें यूजर्स कम्यूनिकेशन और सोशल मीडिया टूल्स जैसे फेसबुक, यूट्यूब और गूगल असिस्टेंट को भी एक्सेस कर सकते हैं। यह फोन 23 भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है।
इसी बीच, आइटेल हैंडसेट में प्रीलोडेड Boom Play म्यूज़िक ऐप मिलता है जो FM रेडियो के साथ आता है। इसमें प्रीलोडेड गाने दिए गए हैं और 74 मिलियन गानों की लाइब्रेरी में से आप ऑनलाइन भी सुन सकते हैं। इसके अलावा यह डिवाइस 8 प्रीलोडेड गेम्स और किंग वॉइस असिस्टेंट भी ऑफर करता है। आखिर में यह हैंडसेट 12 स्थानीय भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिनमें अंग्रेजी, हिन्दी, गुजराती, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, बंगाली, उड़िया, असामी और उर्दू शामिल हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile