JioPhone Next पर मिल रहे ऑफर से भी धाकड़ है Airtel का Cashback Offer, कौड़ियों के दाम में मिल रहे हैं ये टॉप स्मार्टफोन

Updated on 02-Nov-2021
HIGHLIGHTS

क्या आप जियोफोन नेक्स्ट पर मिल रहे ऑफर के बारे में जानते हैं

लेकिन अगर आपने Airtel Cashback offer के बारे में सुना है तो आप दंग रह जाने वाले हैं

एयरटेल कैशबैक के बाद आप इन स्मार्टफोन्स को कौड़ियों के दाम में खरीद सकते हैं

आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद, अल्ट्रा-किफायती JioPhone Next Google के साथ साझेदारी के साथ लॉन्च कर दिया गया है। रिलायंस के इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 6,499 है, इसके अतिरिक्त, Jio ने विभिन्न पेमेंट ऑप्शन्स की भी घोषणा की है जिससे उपयोगकर्ताओं के लिए स्मार्टफोन खरीदना आसान हो जाएगा। यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा

क्या है JioPhone Next का दाम (JioPhone Next Price in India)

JioPhone Next की कीमत भारत में बिना किसी ऑफर या फाइनेंसिंग विकल्प के 6,499 रुपये रखी गई है। हालांकि, खरीदारों के पास जियोफोन नेक्स्ट को मात्र 1,999 रुपये में खरीदने का विकल्प भी है। इसका मतलब है कि इतनी कीमत पहले देखकर आप इसे आसान 300 रुपये की ईएमआई के साथ खरीद सकते हैं। रिलायंस जियो ने कंफर्म किया है कि जियोफोन नेक्स्ट को दिवाली यानी 4 नवंबर से खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: Diwali से पहले Xiaomi ले आया धमाका ऑफर, 14 स्मार्टफोन मॉडल्स पर ढेरों डिस्काउंट

JioPhone Next खरीदने से पहले करना होगा रेजिस्ट्रैशन (how to registered for JioPhone Next)

JioPhone Next को खरीदने के लिए यूजर्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो या तो नजदीकी Jio Mart डिजिटल रिटेलर पर जाकर या वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है। पंजीकरण व्हाट्सएप पर भी किया जा सकता है, प्रक्रिया शुरू करने के लिए उपयोगकर्ताओं को बस 7018270182 पर 'Hi' लिखकर भेजना होगा। पंजीकरण पूरा होने के बाद, खरीदार को एक पुष्टिकरण प्राप्त होगा। ग्राहक को अपने JioPhone नेक्स्ट को लेने के लिए पास के JioMart रिटेलर के पास जाना होगा। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का डबल डेटा ऑफर, इन प्लांस में 2GB के स्थान पर मिलता है 4GB डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, देखें पूरे पूरे प्लांस

Airtel इन स्मार्टफोन्स पर दे रहा है कैशबैक ऑफर

दिवाली 2021 (Diwali 2021) अब बस बेहद नजदीक है, और अपने प्रियजनों को विशेष महसूस कराने का यह सबसे अच्छा समय है। इस साल भारी सेल के साथ आपको की स्मार्टफोन्स पर की धाकड़ ऑफर मिले होंगे लेकिन आज हम आपको एक नए ही ऑफर और धमाका डिस्काउंट के बारे में बात रहे हैं, अगर आप किसी को एक स्मार्टफोन देने का विचार कर रहे हैं तो आपको बात देते हैं कि आप कुछ सबसे धमाकेदार मोबाइल फोन्स के साथ अपने कारीबियों को आश्चर्यचकित करें क्योंकि यह एक अविस्मरणीय दिवाली उपहार हो सकता है। एयरटेल उन ग्राहकों को 6,000 रुपये का आकर्षक कैशबैक दे रहा है जो प्रमुख ब्रांडों से 12,000 रुपये (लगभग) तक की कीमत वाला नया स्मार्टफोन खरीदते हैं। सिर्फ कैशबैक ही नहीं, इस प्रोग्राम को चुनने वाले ग्राहक भी 150 से अधिक स्मार्टफोन खराब होने की स्थिति में Servify द्वारा एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए पात्र हैं, इस लाभ के लिए पात्र हैं। आइए देखते हैं डिटेल्स! यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा

Samsung Galaxy F02s

Current Price: Rs. 9449
Effective Price under Airtel Cashback offer: Rs. 3449

सैमसंग गैलेक्सी F02s मोबाइल 5 अप्रैल 2021 को लॉन्च किया गया था। यह 6.50 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 3GB रैम के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी F02s Android 10 पर काम करता है और यह 5000mAh की बैटरी इसमें मौजूद है। यह भी पढ़ें: Diwali से पहले Xiaomi ले आया धमाका ऑफर, 14 स्मार्टफोन मॉडल्स पर ढेरों डिस्काउंट

Oppo A15

Current Price: Rs. 10990
Effective Price under Airtel Cashback offer: Rs. 4990

Oppo A15 मोबाइल को 15 अक्टूबर 2020 को लॉन्च किया गया था। यह 6.52 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 (MT6765) प्रोसेसर पर काम करता है और 3GB रैम, फ्रंट कैमरा- 5MP, रियर कैमरा- 13MP + 2MP + 2MP के साथ आता है। Oppo A15 Android 10 पर चलता है और यह 4230mAh की बैटरी द्वारा संचालित है। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का डबल डेटा ऑफर, इन प्लांस में 2GB के स्थान पर मिलता है 4GB डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, देखें पूरे पूरे प्लांस

Tecno Spark Go 2021

Current Price: Rs. 7699
Effective Price under Airtel Cashback offer: Rs. 1699

Tecno Spark Go 2021 मोबाइल को 1 जुलाई 2021 को लॉन्च किया गया था। यह 6.52 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर पर काम करता है और 2 जीबी रैम फ्रंट कैमरा- 8 एमपी, रियर कैमरा- 13 एमपी के साथ आता है। Tecno Spark Go 2021 Android 10 (गो एडिशन) पर चलता है और यह 5000mAh की बैटरी पर काम करता है। यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान

Vivo Y71i                                           

Current Price: Rs. 10900
Effective Price under Airtel Cashback offer: Rs. 4900

वीवो Y71i मोबाइल को जुलाई 2018 में लॉन्च किया गया था। यह फोन 6.00 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 269 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। Vivo Y71i 1.4GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह 2GB RAM, फ्रंट कैमरा- 5MP, रियर कैमरा- 8MP के साथ आता है। विवो Y71i एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर चलता है और 3285 एमएएच बैटरी इसमें दी गई है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

Oppo A11k

Current Price: Rs. 9890
Effective Price under Airtel Cashback offer: Rs. 3890 

Oppo A11k फोन 6.22 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 (MT6765) प्रोसेसर पर काम करता है और 2MB RAM, फ्रंट कैमरा- 5MP, रियर कैमरा- 13MP + 2MP के साथ आता है। Oppo A11k एंड्रॉइड 9 पाई पर चलता है और 4230mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स

Motorola Moto E7 Plus

Current Price: Rs. 8999
Effective Price under Airtel Cashback offer: Rs. 2999

Motorola Moto E7 Plus क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 SoC पर काम करता है। यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है और इसमें डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। यह दिन के उजाले में अच्छा कैमरा परफॉर्मेंस देता है लेकिन कम रोशनी में परफॉर्मेंस औसत है। कम रोशनी में डेडिकेटेड लाइट मोड काफी बेहतर काम करता है। Moto E7 Plus में 6.5-इंच का डिस्प्ले है जिसमें ड्यूड्रॉप नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा है। इसमें नया 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला बाद डिस्प्ले है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका 

Lava Z6

Current Price: Rs. 9699
Effective Price under Airtel Cashback offer: Rs. 3699

Lava Z6 मोबाइल को 7 जनवरी 2021 को लॉन्च किया गया था। यह फोन 6.50 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर पर काम करता है और 6GB रैम, फ्रंट कैमरा- 16MP, रियर कैमरा- 13MP + 5MP + 2MP के साथ आता है। Lava Z6 Android 10 पर चलता है और इसमें 5000mAh की बैटरी है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio के इस ऑफर के आगे सब फीके, अब कर सकेंगे ये काम, देखें डिटेल्स

Xiaomi Redmi 9 Prime

Current Price: Rs. 9999
Effective Price under Airtel Cashback offer: Rs. 3999

Xiaomi Redmi 9 Prime मोबाइल को 4 अगस्त 2020 को लॉन्च किया गया था। यह 6.53-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। यह 2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर पर काम करता है और 4GB रैम, फ्रंट कैमरा- 8MP, रियर कैमरा, 13MP + 8MP + 5MP + 2MP के साथ आता है। Xiaomi Redmi 9 Prime Android 10 पर चलता है और 5020mAh इसमें मौजूद है। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान

Samsung Galaxy M02s

Current Price: Rs. 10498
Effective Price under Airtel Cashback offer: Rs. 4498

सैमसंग गैलेक्सी M02s मोबाइल को 5 जनवरी 2021 को लॉन्च किया गया था, यह 6.50 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ 720×1600 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। यह एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर काम करता है और 3GB रैम, फ्रंट कैमरा- 5MP, रियर कैमरा- 13MP + 2MP + 2MP के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी M02s Android 10 पर काम करता है और यह 5000mAh की बैटरी पर काम करता है। यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं Google आपकी हर हरकत पर रखता है अपनी पैनी नजर, जानें यहाँ

Lenovo A6 Note

Current Price: Rs. 9999
Effective Price under Airtel Cashback offer: Rs. 3999

Lenovo A6 Note मोबाइल को 5 सितंबर 2019 को लॉन्च किया गया था। यह 6.09-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और 19.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। यह 2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 (MT6762) प्रोसेसर दिया गया है। यह 3GB RAM, फ्रंट कैमरा- 5MP, रियर कैमरा- 13MP + 2MP के साथ आता है। Lenovo A6 Note Android पर चलता है और इसमें 4000mAh की बैटरी है। यह भी पढ़ें: कहीं नकली तो नहीं आपका Aadhaar Card? एक मिनट में ही जानें इस वेबसाइट से

JioPhone Next के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर (JioPhone Next Feature and Specification)

जियोफोन नेक्स्ट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ 5.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। यह 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QM-215 Soc पर काम करता है। इसके अलावा अगर आप इसकी स्टॉरिज को बढ़ाना चाहते हैं तो इसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान

फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा है। यह 4G सपोर्ट करता है और 5W चार्जिंग के समर्थन के साथ 3500 mAh की बैटरी द्वारा संचालित है। यह डिवाइस ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है जिसमें जियो के साथ सिम 1 लॉक है। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ v4.1, वाई-फाई एन, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, कई सेंसर के साथ शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :