Realme और Xiaomi के ये फोन्स भी आते हैं बेहद कम प्राइस में, JioPhone Next से आमने सामने का मुकाबला, देखें लिस्ट

Updated on 01-Nov-2021
HIGHLIGHTS

JioPhone Next को इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है

हालांकि इस कीमत के आसपास ही Realme C11 2021 और Redmi 9A फोन्स भी आते हैं

यहाँ जानें आखिर jiophone next-redmi 9a और realme C11 2021 एक दूसरे से कैसे अलग

आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद, अल्ट्रा-किफायती JioPhone Next Google के साथ साझेदारी के साथ लॉन्च कर दिया गया है। रिलायंस के इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 6,499 है, इसके अतिरिक्त, Jio ने विभिन्न पेमेंट ऑप्शन्स की भी घोषणा की है जिससे उपयोगकर्ताओं के लिए स्मार्टफोन खरीदना आसान हो जाएगा। हालांकि अगर आप इसी कीमत के आसपास Realme और Xiaomi के अन्य फोन्स पर नजर डालते हैं तो ऐसा नहीं है कि आपको बाजार में इस कीमत में कोई स्मार्टफोन नहीं मिलेगा, इस लिस्ट में हमने ऐसा प्रयास किया है कि आपको कुछ अन्य स्मार्टफोन्स के बारे में भी बताए जो इसी कीमत में कुछ सबसे अच्छे स्पेक्स के साथ आते हैं। आइए जानते हैं। यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा

क्या है JioPhone Next का दाम (JioPhone Next Price in India)

JioPhone Next की कीमत भारत में बिना किसी ऑफर या फाइनेंसिंग विकल्प के 6,499 रुपये रखी गई है। हालांकि, खरीदारों के पास जियोफोन नेक्स्ट को मात्र 1,999 रुपये में खरीदने का विकल्प भी है। इसका मतलब है कि इतनी कीमत पहले देखकर आप इसे आसान 300 रुपये की ईएमआई के साथ खरीद सकते हैं। रिलायंस जियो ने कंफर्म किया है कि जियोफोन नेक्स्ट को दिवाली यानी 4 नवंबर से खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: Diwali से पहले Xiaomi ले आया धमाका ऑफर, 14 स्मार्टफोन मॉडल्स पर ढेरों डिस्काउंट

JioPhone Next खरीदने से पहले करना होगा रेजिस्ट्रैशन (how to registered for JioPhone Next)

JioPhone Next को खरीदने के लिए यूजर्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो या तो नजदीकी Jio Mart डिजिटल रिटेलर पर जाकर या वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है। पंजीकरण व्हाट्सएप पर भी किया जा सकता है, प्रक्रिया शुरू करने के लिए उपयोगकर्ताओं को बस 7018270182 पर 'Hi' लिखकर भेजना होगा। पंजीकरण पूरा होने के बाद, खरीदार को एक पुष्टिकरण प्राप्त होगा। ग्राहक को अपने JioPhone नेक्स्ट को लेने के लिए पास के JioMart रिटेलर के पास जाना होगा। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का डबल डेटा ऑफर, इन प्लांस में 2GB के स्थान पर मिलता है 4GB डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, देखें पूरे पूरे प्लांस

JioPhone Next के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर (JioPhone Next Feature and Specification)

जियोफोन नेक्स्ट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ 5.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। यह 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QM-215 Soc पर काम करता है। इसके अलावा अगर आप इसकी स्टॉरिज को बढ़ाना चाहते हैं तो इसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान

फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा है। यह 4G सपोर्ट करता है और 5W चार्जिंग के समर्थन के साथ 3500 mAh की बैटरी द्वारा संचालित है। यह डिवाइस ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है जिसमें जियो के साथ सिम 1 लॉक है। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ v4.1, वाई-फाई एन, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, कई सेंसर के साथ शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

इसी कीमत में Xiaomi और Realme के फोन्स

Redmi 9A का प्राइस

Redmi 9A की कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन को 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल में मात्र Rs 6,799 की कीमत में लिया जा सकता है, इसके अलावा इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल को मात्र Rs 7,499 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है। यह मोबाइल फोन आपको मिडनाइट ब्लैक, नेचर ग्रीन और सी ब्लू रंगों में मिल जाने वाला है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स

Redmi 9A Specifications और Features

Redmi 9A की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.53 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन को औरा 360 डिज़ाइन दिया गया है और यह यूनीबॉडी 3D डिजाइन के साथ आया है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G25 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और गेमिंग के लिए इसमें हाइपर इंजन गेम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यूजर्स को स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका 

रेडमी 9A एंड्राइड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए आपको फोन में 13MP का AI रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ एक LED फ्लैश मौजूद है। कैमरा में कई फोटोग्राफी मोड भी दिए गए हैं और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा रखा गया है जो फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio के इस ऑफर के आगे सब फीके, अब कर सकेंगे ये काम, देखें डिटेल्स

बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसे 10W के फास्ट चार्जर के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी दो दिन तक चलेगी। फोन 24 घंटे का विडियो प्ले ऑफर करेगा और फोन को P2i कोटिंग दी गई है जो इसे पानी से बचाती है। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान

Realme C11 2021 का प्राइस

Realme C11 2021 मोबाइल फोन में आपको 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिल रही है, इसके अलावा मोबाइल फोन की कीमत 6,999 रुपये है। फोन को कूल ब्लू और कूल ग्रे कलर्स में हो सकता है। पिछले साल Realme C11 मोबाइल फोन को Rs 7,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था। हालाँकि यह स्पेक्स को और कीमत को देखते हुए एक दमदार फोन है।  यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं Google आपकी हर हरकत पर रखता है अपनी पैनी नजर, जानें यहाँ

Realme C11 2021 के स्पेसिफिकेशन्स

Realme C11 2021 मोबाइल फोन में आपको एक 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 89.5 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिल रहा है। Realme C11 2021 मोबाइल फोन में आपको एक अज्ञात ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा आपको फोन में 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मिल रही है। हालाँकि अगर आप स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो इसका भी आपको ऑप्शन मिल रहा है। फोन में आपको डुअल सिम स्लॉट मिल रहा है, आइल अलावा फोन में आपको एंड्राइड 11 की सपोर्ट के साथ 4G सपोर्ट दोनों ही स्लॉट में मिल रहा है।  यह भी पढ़ें: कहीं नकली तो नहीं आपका Aadhaar Card? एक मिनट में ही जानें इस वेबसाइट से

फोटोग्राफी आदि के लिए फोन में आपको यानी Realme C11 2021 में आपको एक 8MP का कैमरा मिल रहा है, इसमें आपको एक LED फ़्लैश भी मिल रही है। फोन में आपको एक 5MP का कैमरा मिल रहा है, जो आपको स्क्रीन पर वाटरड्राप नौच पर मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 3.5mm का ऑडियो जैक मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, और OTG के अलावा अन्य कई कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल रहे हैं, फोन में आपको रिवर्स चार्जिंग के साथ 5000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।  इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :