जियोफोन 1 बनाम जियोफोन 2, अधिक कीमत में क्या मिल रहे हैं अधिक फीचर्स?
पिछले जियोफोन को 1,500 रूपये की कीमत में लॉन्च किया गया था जबकि लेटेस्ट जियोफोन 2 को 2,999 रूपये की कीमत में पेश किया गया है।
Jio phone 1 Vs Jio Phone 2, Aare You Getting More Features in Higher Price?: रिलायंस ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान कई प्रोडक्ट्स की घोषणा की है जिसमें जियोफोन 2, JioGigaFiber, JioGigaTV, Jio स्मार्ट होम सोल्यूशन और JioPhone मानसून हंगामा ऑफर शामिल हैं। पिछले साल कंपनी ने अपने 4G फीचर फोन के साथ बाज़ार में तहलका मचा दिया था और इस फोन को फीचरफोंस के लिए बेंचमार्क मान लिया गया था। जियोफोन को कंपनी ने 1,500 रूपये की कीमत में लॉन्च किया था लेकिन जियोफोन 2 कीमत 2,999 रूपये रखी है। आज मैं जियोफोन और जियोफोन 2 के बीच एक तुलना कर रही हूँ और इसमें हम देखेंगे कि कीमत बढ़ाने के साथ-साथ कंपनी ने नए फोन में क्या-क्या बदलाव किए हैं। इस बात पर भी मैं रौशनी डालना चाहूंगी कि पिछले साल जियोफोन को कंपनी ने रिफंड पॉलिसी के साथ पेश किया था, लेकिन अभी जियोफोन 2 के बारे में ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
अगर जियोफोन मानसून हंगामा ऑफ़र की बात करें तो यह 21 जुलाई से लागू होगा। इस ऑफर के तहत ग्राहक अगर किसी भी फीचर फोन को जियोफोन 2 के साथ एक्सचेंज करता है तो जियोफोन 2 को केवल 501 रूपये की कीमत में खरीदा सकता है। हालांकि अभी इस ऑफर में क्या नियम और शर्तें शामिल होंगी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। अगर सेल की बात करें तो जियोफोन 2 15 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
जियोफोन 1
पुराने जियोफोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इस 4G फीचर फोन में 2.4 इंच की QVGA TFT डिस्प्ले मौजूद थी जिसका रेज़ोल्यूशन 240X320 पिक्सल था और इसे वर्टिकल डिज़ाइन दिया गया था। जियोफोन को कंपनी ने 1.2GHz SPRD 9820A/QC8905 डुअल कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया था और डिवाइस में यूज़र्स को 512MB रैम और 4GB स्टोरेज मिलता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
अगर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस Kai OS पर काम करता है और इस फीचर फोन में एक सिंगल नेनो सिम स्लॉट मौजूद है जो VoLTE सपोर्ट करता है। हालांकि इस जियोफोन में केवल जियो सिम कार्ड का ही उपयोग किया जा सकता है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो डिवाइस के बैक पर एक 2MP का कैमरा मौजूद है और फ्रंट पर सेल्फी के लिए 0.3MP का VGA कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फीचर फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है और डिवाइस में इन-बिल्ट FM रेडियो भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह हैंडसेट Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ 4.1, NFC/USB 2.0/GPS सपोर्ट करता है और इस हैंडसेट में 2000mAh की बैटरी दी गई है। पिछले जियोफोन की कीमत 1,500 रूपये रखी गई थी हालांकि इस डिवाइस को कंपनी ने रिफंड पॉलिसी के तहत पेश किया था।
जियोफोन 2
बात करें लेटेस्ट जियोफोन 2 की तो इस डिवाइस में भी 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 320X240 पिक्सल है और यह एक हॉरिजॉन्टल डिस्प्ले है। डिवाइस में एक बड़ा बदलाव इसका QWERTY कीबोर्ड है। अभी तक जियोफोन 2 के प्रोसेसर का खुलासा नहीं हुआ है हालांकि इस डिवाइस में भी पिछले फोन की तरह Kai OS मौजूद है। यह डिवाइस भी पिछले फोन की तरह 512MB रैम और 4GB स्टोरेज मिलता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में डुअल नेनो सिम स्लॉट दिया गया है जो 4G VoLTE और VoWiFi के साथ आया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फीचर फोन Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ 4.1, NFC/USB 2.0/GPS सपोर्ट के साथ आता है और 2000mAh की बैटरी से लैस है। ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस में 2MP का रियर कैमरा और 0.3MP का VGA सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है और डिवाइस में इन-बिल्ट FM रेडियो भी दिया गया है। डिवाइस को कंपनी ने 2,999 रूपये की कीमत में लॉन्च किया है और यह फोन 15 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही फोन में यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सऐप भी शामिल किया गया है।
तुलना
बात करें दोनों डिवाइस में अंतर की तो कई लोगों को लगेगा कि लगभग सभी चीजें समान हैं जैसे डिस्प्ले साइज़, कैमरा और ऑपरेटिंग सिस्टम आदि। लेकिन अगर नए जियोफोन 2 की कीमत को देखा जाए तो कीमत बढ़ाने के साथ-साथ कंपनी को कैमरा डिपार्टमेंट में भी सुधार करने चाहिए थे। अगर दोनों फोंस की डिस्प्ले की ओर ध्यान दिया जाए तो इनका डिस्प्ले साइज़ तो बराबर है लेकिन इनके नए जियोफोन 2 में हॉरिजॉन्टल डिस्प्ले दी गई है जबकि पुराने फोन में वर्टिकल डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा जियोफोन 2 का डिस्प्ले रेज़ोल्यूशन 320X240 पिक्सल है जो कि पिछले फोन के मुकाबले ज्यादा है। अगर स्टोरेज या रैम की बात करें तो दोनों फोंस में समान स्पेक्स हैं हालांकि कंपनी लेटेस्ट
जियोफोन में रैम को अपग्रेड कर सकती थी क्योंकि अगर कीमत को लगभग दोगुना कर दिया गया है तो स्पेक्स में भी सुधार होने चाहिए थे।
अगर सिम स्लॉट्स पर नज़र डालें तो पिछले फोन में सिंगल स्लॉट मौजूद था और यूज़र्स डिवाइस में केवल जियो सिम कार्ड ही उपयोग कर सकते थे। नए फोन में दो सिम स्लॉट दिए गए हैं लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि डिवाइस में किसी भी टेलिकॉम ऑपरेटर का सिम कार्ड उपयोग किया जा सकता है या केवल जियो सिम कार्ड ही उपयोग करना होगा। आखिर में यही कहा जा सकता है कि कंपनी अगर डिवाइस को थोड़ा कम कीमत में लॉन्च करती या फिर स्पेक्स को अधिक बढ़ाती तो बेहतर होता।