किसी के पास नहीं है Jio की टक्कर का प्लान, 49 रुपये में बवाल बचाने वाला प्लान पेश

Updated on 26-Mar-2024
HIGHLIGHTS

Jio के पास सबसे तगड़ा Jio Cricket Plan है।

इस प्लान की कीमत में मात्र 49 रुपये है।

किसी के पास भी Jio की टक्कर का ऐसा प्लान नहीं है।

Reliance Jio की ओर से एक नए ऐड-ऑन रिचार्ज प्लान को पेश कर दिया है, यह एक डेटा ऐड-ऑन पैक है। इस प्लान में ग्राहकों को 25GB 4G देता का एक्सेस मिलता है। हालांकि इस प्लान की वैलिडीटी केवल 24 घंटे की है। इस प्लान की कीमत की बात करें तो यह प्लान 49 रुपये मात्र कीमत में आता है। हालांकि इस प्लान में unlimited data प्रदान करने की बात के गई है, लेकिन FUP Limit के साथ इस प्लान में एक दिन में केवल और केवल 25GB डेटा ही मिलता है। इसका मतलब है कि इस डेटा की खपत के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर मात्र 64Kbps ही रह जाने वाली है।

नए प्लान को Cricket Plan के तौर पर पेश किया गया है (IPL 2024 के लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान)

इस नए प्लान को कंपनी की ओर से एक Cricket Plan के तुअर पर पेश किया गया है, इसके अलावा यह उन लोगों के लिए है जो Tata IPL 2024 का लाभ अपने फोन पर लेना चाहते हैं। हालांकि इस प्लान के साथ आप अपने TV का किसी अन्य डिवाइस पर भी हॉटस्पॉट के माध्यम से कनेक्ट करके IPL 2024 का आनंद ले सकते हैं। आप इस डेटा के साथ IPL 2024 को 4K रेजोल्यूशन तक में देख सकते हैं। IPL को 4K में देखने के लिए आपको लगभग 22GB डेटा की जरूरत होती है, यहाँ तो आपको 3GB extra data ही मिल रहा है।

Airtel और Vi के पास भी हैं इसी कीमत वाले प्लान

jio-airtel-and-Vi- #IPL2024


आपको बता देते है कि Reliance Jio के अलावा इसी कीमत में एक प्लान Airtel के पास भी है Airtel की ओर से इस प्लान को 49 रुपये में पेश किया गया है, लेकिन इस प्लान में Jio के 25GB डेटा के मुकाबले मात्र 20GB डेटा ही मिलता है। इस प्लान की वैलिडीटी भी एक दिन की ही है। इतना ही नहीं, Vi के पास भी एक ऐसा ही प्लान है जो 49 रुपये की कीमत में आता है। हालांकि इस रिचार्ज प्लान में कंपनी मात्र 6GB डेटा ही ऑफर करती है, यह डेटा Jio और Airtel के मुकाबले बेहद ही कम है।

Jio के पास कुछ अन्य रिचार्ज प्लांस भी हैं!

आपको बता देते है कि Reliance Jio के पास 49 रुपये के प्लान के अलावा कुछ अन्य प्लांस भी हैं, जो ज्यादा डेटा के साथ आते हैं, जैसे कंपनी का 222 रुपये का रिचार्ज प्लान, इस रिचार्ज के साथ Reliance Jio की ओर से 50GB डेटा दिया जा रहा है। हालांकि इस प्लान को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास पहले से एक ऐसा प्लान होना चाहिए जो कुछ वैलिडीटी के साथ आप पहले से इस्तेमाल कर रहे हों।

Airtel का 50GB डेटा वाला प्लान

हालांकि इसके अलावा Airtel के पास 50GB डेटा के साथ आने वाला प्लान है जो 301 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को Wynk Premium Music का एक्सेस भी मिलता है। यह भी अंतर देख सकते है कि आपको Reliance Jio की ओर से ही सबसे बेहतरीन और किफायती रिचार्ज प्लान दिए जाते हैं।

इसका मतलब है कि Reliance Jio के पास जो प्लांस हैं, उन्हें टक्कर देने के लिए किसी अन्य कंपनी के पास कोई रिचार्ज प्लान है ही नहीं। अगर हैं तो ये प्लांस या तो जियो के मुकाबले कम बेनेफिट प्रदान करते हैं या फिर कुछ महंगे आते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :