Itel Super Guru: बहुत जल्द आ रहा फीचर फोंस का बाप! अब बिना स्मार्टफोन कर सकेंगे UPI पेमेंट, ये फीचर देंगे एकदम प्रीमियम अनुभव

Updated on 21-Jun-2023
HIGHLIGHTS

Itel अपनी फीचर फोन सीरीज Itel Supar Guru को पेश करने की तैयारी कर रहा है

सूत्रों से पता चला है कि कंपनी इस फोन में UPI पेमेंट्स के तौर पर एक नया फीचर पेश करेगी

फोन में सुपर बैटरी मोड मिलेगा जो लंबे इस्तेमाल के लिए इसकी बैटरी लाइफ को बढ़ा देता है

भारत का एक प्रमुख फोन ब्रांड Itel अपनी फीचर फोन सीरीज Itel Supar Guru को पेश करने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि यह शानदार लाइनअप बाजार में बदलाव लाएगा और दमदार फीचर्स ऑफर करेगा जिससे यह सुनिश्चित होगा कि यूजर्स को बिना किसी बाधा के बढ़िया कनेक्टिविटी का अनुभव मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: iQOO Upcoming Phone: इन खूबसूरत रंगों पेश होगा iQOO का नया 5G फोन, 120W चार्जिंग के साथ सुपरफास्ट स्पीड से होगा चार्ज

Itel Super Guru top features (expected)

UPI 123 Pay

सूत्रों से पता चला है कि कंपनी इस फोन में UPI पेमेंट्स के तौर पर एक नया फीचर पेश करेगी। अब यूजर्स पूरी सुविधा के साथ और बिना इंटरनेट कनेक्शन या GPRS के अपने itel फीचर फोंस से UPI 123 Pay के जरिए पैसे भेज और प्राप्त कर सकेंगे। 

Design

डिवाइस की बॉडी हाई मेटलिक फिनिश के साथ बेहद मजबूत होने की उम्मीद है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह सीरीज एक बड़ी डिस्प्ले के साथ 9.8mm अल्ट्रा-स्लिम स्लीक बॉडी में एक्सेप्शनल ड्यूरेबिलिटी प्रदर्शित करके फीचर फोंस के लिए एक नया स्टैंडर्ड बनाएगी। 

यह भी पढ़ें: Realme Narzo 60 series: धूम मचाने आ रहा Realme का अपकमिंग स्मार्टफोन लाइनअप, कैमरा से लेकर सॉफ्टवेयर तक हर फीचर कमाल

Battery

यह सीरीज बैटरी परफॉरमेंस के मामले में काफी बेहतरीन होने वाली है क्योंकि इसमें 1900mAh बैटरी और सुपर बैटरी मोड मिलेगा जो लंबे इस्तेमाल के लिए इसकी बैटरी लाइफ को बढ़ा देता है। 

itel ने पहले ही खुद को सब 8,000 के सेगमेंट में खुद को एक पसंदीदा ब्रांड के तौर पर स्थापित कर लिया है। फीचर फोन सेगमेंट में itel लगातार तीन सालों से लीडर है और पहले क्वार्टर में 38% मार्केट शेयर प्राप्त कर चुका है। यह सीरीज इस सेगमेंट में itel की लीडरशिप को और भी मजबूत बनाएगी।

News Source

Image Source

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :