6,499 रुपये में इस धाकड़ स्मार्टफोन की हुई launching, Redmi A2 से हो रही आमने सामने की टक्कर

6,499 रुपये में इस धाकड़ स्मार्टफोन की हुई launching, Redmi A2 से हो रही आमने सामने की टक्कर
HIGHLIGHTS

Itel A05s स्मार्टफोन में एक 6.6-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।

Redmi A2 की बात करें तो इस फोन में एक 8MP का Primary Camera तो मिल ही रहा है, इसके साथ ही फोन में एक QVGA सेन्सर और LED Flashlight भी मिल रही है।

Itel ने अपने इस फोन को मात्र 6499 रुपये की मामूली कीमत में भारत में लॉन्च किया है।

Itel की ओर से इसकी A Series में भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है, इस फोन को itel A05s के तौर पर लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को Nebula Black, Meadow Green और Crystal Blue कलर के अलावा Glorious Orange कलर में लॉन्च किया गया है। इस फोन में फ्रन्ट पर एक Water-drop Notch भी है। यह स्मार्टफोन Redmi A2 को कड़ी टक्कर दे रहा है।

यहाँ आपको बताते चले कि फोन में बैक पैनल पर एक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है। आइए अब जानते है कि आखिर कैसे itel A05s स्मार्टफोन Redmi A2 को टक्कर दे रहा है।

यह भी पढ़ें: इस कंपनी के पास है सबसे तगड़ा प्लान, केवल 599 रुपये में इतना कुछ, फेल हो गए Reliance Jio, Airtel और सभी कंपनियों के प्लान?

Itel A05s VS Redmi A2: Display

Itel A05s स्मार्टफोन में एक 6.6-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट भी है। हालांकि फोन में सैंपलिंग रेट की बात करें तो यह 120Hz के आसपास है। वहीं Redmi A2 स्मार्टफोन में एक 6.52-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। फोन में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट ही मिल रहा है।

Itel A05s VS Redmi A2: Performance

itel A05s स्मार्टफोन में Unisoc SC9863A प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में 2GB रैम भी है। इसके अलावा फोन को 32GB स्टॉरिज के साथ पेश किया गया है। फोन में एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट है। हालांकि यह Go Edition पर पेश किया गया है।

इसके अलावा अगर हम Redmi A2 की बात करें तो इस फोन में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 4GB तक रैम के अलावा 64GB की स्टॉरिज भी है। यहाँ आपको बता देते है कि Redmi A2 को भी Android 13 Go Edition पर पेश किया गया है।

itel A05s VS Redmi A2: Camera

फोटोग्राफी के लिए itel A05s स्मार्टफोन में एक 5MP का सेन्सर बैक पर दिया गया है, इसके अलावा फोन में एक 5MP का ही फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Samsung का धांसू 50MP कैमरा फोन, Affordable Price में धाकड़ फीचर, इस दिन है इंडिया लॉन्चिंग | Tech News

इसके अलावा Redmi A2 समर फोन में एक 8MP का प्राइमेरी कैमरा मौजूद है, इसके अलावा फोन में एक QVGA सेन्सर भी मिल रहा है। फोन में LED Flashlight भी है। फोन के फ्रन्ट पर एक 5MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है।

itel A05s VS Redmi A2: Battery

बैटरी आदि की बात करें तो itel A05s स्मार्टफोन में एक 4000mAh की बैटरी मौजूद है, इसके अलावा Redmi A2 में एक 5000mAh की बैटरी है।

itel A05s VS Redmi A2: Price and Availability

itel के इस फोन को 6,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, यह स्मार्टफोन जल्द ही Amazon India और itel की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से सेल किया जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: Powerful फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Itel A05s, कीमत 7 हजार से भी कम | Tech News

इसके अलावा अगर हम Redmi A2 की बात करें तो इस फोन के 2GB/32GB मॉडल को 6,476 रुपये में Flipkart पर खरीदा जा सकता है, इसके अलावा फोन के 2GB/64GB मॉडल को Amazon India पर बेहद ही बढ़िया डिस्काउंट के साथ मात्र 5,299 रुओए में खरीदा जा सकता है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo