Xiaomi Redmi 4A एक सस्ता 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन है, लेकिन क्या ये आपके लिए अच्छा है…?
शाओमी रेडमी 4A (Xiaomi Redmi 4A) में कई अच्छे फीचर्स है जो इस फोन को एक अच्छा बजट फोन बनाते हैं. यह फोन उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो Rs. 6,000 से कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं.
शाओमी रेडमी 4A (Xiaomi Redmi 4A) में कई अच्छे फीचर्स है जो इस फोन को एक अच्छा बजट फोन बनाते हैं. यह फोन उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो Rs. 6,000 से कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. वैसे अगर आपको शाओमी रेडमी 4A पसंद आया है और आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज दोपहर 12 बजे यह स्मार्टफ़ोन अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह इस स्मार्टफ़ोन की पहली सेल है. Redmi 4A (Grey, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें
अगर डिज़ाइन और स्पेक्स पर नज़र डालें तो शाओमी रेडमी 4A (Xiaomi Redmi 4A) पहली नज़र में आपको रेडमी 3S जैसा ही लगेगा. Xiaomi Redmi 4A का स्क्रीन साइज, रिजल्यूशन Xiaomi Redmi 3S जैसा है यहां तक कि कैमरा और पॉवर बटन की पोजीशन बिल्कुल शाओमी रेडमी 3S जैसी है. हालांकि इस फोन की बिल्ड क्वालिटी शाओमी रेडमी 3S से अलग है. इस डिवाइस में प्लास्टिक से बना इक्सटीरियर है पर इस्तेमाल किए गए मटेरियल की क्वालिटी अच्छी है. Redmi 4A (Gold, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें
शाओमी रेडमी 4A (Xiaomi Redmi 4A) डिवाइस में 5 इंच का HD डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले का रिस्पॉन्स भी अच्छा है. इस डिवाइस में यूजर इंटरफेस MIUI 8 है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है. शाओमी रेडमी 4A (Xiaomi Redmi 4A) में पावर और वॉल्यूम की हैंडसेट की दायीं तरफ मौजूद है. डिवाइस में मौजूद तीन नेविगेशन की मौजूद हैं जो केपैसिटिव है और बैकलिट नहीं है. शाओमी ने अपनी इस डिवाइस में IR ब्लास्टर भी मौजूद है. 6 हजार से कम कीमत में चुनिंदा हैंडसेट्स में ही यह फीचर मौजूद है. Redmi 4A (Grey, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें
शाओमी रेडमी 4A (Xiaomi Redmi 4A) में 13 मेगापिक्सल कैमरा है जो ऑटोफोकस और HDR सपोर्ट करता है. इस कैमरे से अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं. शाओमी रेडमी 4A (Xiaomi Redmi 4A) के बैक पैनल पर सिंगल स्पीकर है जिसका ऑडियो काफी लाउड है. Redmi 4A (Grey, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें
शाओमी रेडमी 4A (Xiaomi Redmi 4A) के स्पेक्स:
डिस्प्ले: 5 इंच, 720p
SoC: क्वालकम स्नैपड्रैगन 425
रैम: 2GB
स्टोरेज: 16GB
बैटरी: 3120mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो
कनेक्टिविटी: 4G VoLTE, इंफ्रारेड सेंसर
सिम: हाइब्रिड सिम स्लॉट
Redmi 4A (Gold, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें
Redmi 4A (Grey, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें