iQOO ने लॉन्च किया नया 5G फोन iQOO Z7s, इन मामलों में Z7 5G को दे रहा तगड़ी टक्कर
iQOO Z7s 5G को 20 हजार रुपए से कम कीमत पर किया गया लॉन्च
सीरीज के पहले फोन Z7 5G के साथ होगा मुकबला
दोनों स्मार्टफोंस के बीच सबसे बड़ा अंतर इनके प्रोसेसर हैं
iQOO Z7 5G अमेज़न पर ₹20,000 के प्राइस रेंज में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन रहा था। अब iQOO ने भारतीय बाजार में अपना नया 5G स्मार्टफोन iQOO Z7s लॉन्च किया है और यह बाजार में खरीदने के लिए भी उपलब्ध है। iQOO Z7 5G के बाद यह डिवाइस Z7-सीरीज का दूसरा फोन है। आइए देखते हैं iQOO Z7 की तुलना में Z7s कैसे स्पेक्स और कीमत ऑफर कर रहा है।
iQOO Z7s 5G vs iQOO Z7 5G Comparison
डिस्प्ले और डिजाइन
डिजाइन और डिस्प्ले के मामले में दोनों स्मार्टफोंस एक जैसे स्पेक्स के साथ आते हैं। इनमें 6.38-इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है जो Full HD+ रिज़ॉल्यूशन, 1080 x 2400 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1300 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्मार्टफोंस का डाइमेंशन 73.53 mm * 158.91 mm * 7.80mm और वजन 172g (iQOO Z7s 5G) और 173g (iQOO Z7 5G) है।
प्रोसेसर
iQOO Z7s में Snapdragon 695 चिपसेट लगाया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है जो फनटच OS 13 पर चलता है। जबकि iQOO Z7 5G डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर के साथ आता है लेकिन यह समान एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर के साथ फनटच OS 13 पर काम करता है।
बैटरी और स्टोरेज
दोनों स्मार्टफोंस में 4,500mAh बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइसेज में 128 GB स्टोरेज, 6GB/8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम भी मिल रही है। साथ ही स्टोरेज को और बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया जा रहा है।
कैमरा
दोनों डिवाइसेज के बैक पैनल पर 64MP OIS प्राइमरी कैमरा 2MP बोकेह लेंस और LED फ्लैश शामिल है। इसके अलावा सामने की तरफ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
कीमत और उपलधता
iQOO Z7s 5G अमेज़न और iQOO इंडिया वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन के 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: ₹18,999 और ₹19,999 है। हैंडसेट पैसिफिक नाइट और नॉर्वे ब्लू के दो रंगों में उपलब्ध है। बैंक ऑफर्स के साथ स्मार्टफोन को ₹17,499 में खरीदा जा सकता है। दूसरी ओर Z7 5G अमेज़न पर ₹21,999 में उपलब्ध है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile