iQOO Z9x Mobile Phone 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, देखें Vivo T3x से सीधी टक्कर

Updated on 16-May-2024
HIGHLIGHTS

iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है।

iQOO Z9x 5G में एक 6.72-इंच की डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी है।

iQOO Z9x 5G की तुलना यहाँ आप Vivo T3x के साथ देख सकते हैं।

आज भारत में iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है, यह एक बजट फोन है, और इसमें आपको बड़ी बैटरी के साथ बड़ी डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा फोन में अच्छी खासी परफॉरमेंस भी आपको देखने को मिलने वाली है। इस फोन को चीन के बाजार में अभी पिछले महीने ही लॉन्च कर दिया गया था। हालांकि अब यह भारत में भी आ चुका है। भारत में फोन की टक्कर कई फोन्स है लेकिन आज हम इसकी तुलना Vivo T3x से करने वाले हैं। यहाँ आप जान पाएंगे कि आखिर आपको अपने लिए इस बजट कौन से फोन के साथ जाना चाहिए।

iQOO Z9x 5G Vs Vivo T3x 5G: डिस्प्ले

iQOO Z9x स्मार्टफोन में एक 6.72-इंच की FHD+ LCD Display मिलती है। इसके अलावा फोन में 393 ppi पिक्सल डेन्सिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें डिस्प्ले पर आपको 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल रहा है। हीं दूसरी ओर लेटेस्ट Vivo T3x एक 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है।

iQOO Z9x 5G Vs Vivo T3x 5G: परफॉरमेंस

iQOO के फोन में ग्राहकों के लिए 4nm प्रोसेस पर निर्मित स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर मिल रहा है। इसमें आपको Adreno 710 GPU भी मिलता है। हालांकि यह एक ज्यादा बढ़िया प्रोसेसर नहीं है, लेकिन आप इसके साथ अपने डेली काम कर सकते हैं। यानि आपको फोन को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस फोन में आपको 4GB. 6GB और 8GB की रैम सपोर्ट मिलती है, इसके अलावा फोन में आपको 256GB और 128GB स्टॉरिज भी दी जा रही है। इतना ही नहीं, आपको 8GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया जा रहा है। आप स्टॉरिज को भी फोन में एसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। जहाँ तक बात है T3x की तो यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है, इसे 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। 

iQOO Z9x 5G Vs Vivo T3x 5G: सॉफ्टवेयर

iQOO के फोन को एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको FuntouchOS 14 की लेयर मिलती है। इसी बीच, वीवो फोन में आपको फनटच 14 OS मिलता है और यह भी एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स एक ही सिस्टम को सपोर्ट के साथ उतारे गए हैं। वैसे भी दोनों ही कंपनी को आप एक ही मान सकते हैं।

iQOO Z9x 5G Vs Vivo T3x 5G: कैमरा

iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में ग्राहकों के लिए एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, फोन में एक 50MP का मेन सेंसर मिलता है, जो f/1.8 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिलता है। इस फोन में आपको एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है, जो f/2.05 अपर्चर पर चलता है। अब आते हैं Vivo T3x पर तो इस हैंडसेट में भी एक 50MP प्राइमरी लेंस और एक सेकेंडरी 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके बाद सेल्फी के लिए आपको T3x में भी 8MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। कैमरा भी दोनों ही फोन्स में एक जैसा ही है।

iQOO Z9x 5G Vs Vivo T3x 5G: बैटरी

iQOO के फोन की एक सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फोन में आपको एक 6000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का कहना है कि फोन में आपको 30 घंटे की सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग सपोर्ट मिलती है, इसके अलावा आपको इसमें 71 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक भी मिलता है। हालांकि इसके अलावा फोन में 21 घंटे का वीडियो प्लेबैक भी दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि फोन की बैटरी बेहद ही खास है।

इस बैटरी के साथ कंपनी ने 44W की FlashCharge भी दी है, जिसके कारण फोन बेहद ही जल्दी से चार्ज भी हो जाता है। इसके अलावा फोन में आपको IP64 रेटिंग मिलती है, जो इस फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है। इसकी तुलना में T3x 5G स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें 6000mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है। कुलमिलाकर दोनों ही फोन्स में बैटरी भी एक जैसा ही है।

iQOO Z9x 5G Vs Vivo T3x 5G: कनेक्टिविटी और अन्य फीचर

iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में आपको हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट मिलती है। फोन में 5G सपोर्ट भी है। इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ 5.1 और USB Type C भी मिलता है। इस फोन में आपको एक साइड फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिल रहा है। वहीं वीवो का स्मार्टफोन ब्लूटूथ 5.1 और डुअल-बैंड वाई-फाई के साथ-साथ अधिक सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर प्रदान करता है।

iQOO Z9x 5G Vs Vivo T3x 5G: प्राइस/दाम क्या है, सेल कब होगी

iQOO Z9x स्मार्टफोन को दो अलग अलग कलर में खरीदा जा सकता है। आप इसे Tornado Green और Storm Grey Color में खरीद सकते हैं। प्राइस/दाम या कीमत की बात करें तो इस फोन के 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 12,499 रुपये है। इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 128GB मॉडल को आप 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन की सेल Amazon India और iQOO की साइट पर 21 मई को होने वाली है।

फोन की पहली सेल में ग्राहकों को कई बैंक ऑफर भी दिए जाने वाले हैं। आपको बता देते है कि आपको ICICI Bank और SBI Bank Credit Card/Debit Card पर EMI लेनदेन के द्वारा 1000 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि इसके अलावा आपको 6GB और 8GB वैरिएन्ट पर Amazon India की ओर से 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलने वाला है।

Vivo के फोन को इस समय Flipkart पर 4GB रैम के साथ 13499 रुपये 6GB रैम में 14999 रुपये और 8GB रैम ऑप्शन में 16499 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। इस समय फोन को आप Flipkart पर आसानी से खरीद सकते हैं।

हमारा फैसला

आपने देखा है कि iQOO और Vivo के इन दोनों नही फोन्स को लगभग लगभग एक ही जैसे स्पेक्स और फीचर के साथ पेश किया गया है, हालांकि दोनों ही फोन्स के डिजाइन में आपको कुछ अंतर देखने को मिलने वाला है। हालांकि दोनों के प्राइस में भी काफी अंतर है। अब आपको अपने विवेक और अपनी जरूरत के हिसाब से एक फोन का चुनाव करना चाहिए, हम दोनों ही फोन्स के बारे में आपको सही प्रकार से जानकारी दे चुके हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :