iQOO Z9x VS iQOO Z7x: देखें दोनों फोन्स की तुलना और चुनें बेस्ट

Updated on 20-May-2024
HIGHLIGHTS

iQOO ने अपने नए स्मार्टफोन iQOO Z9x को अभी हाल ही में लॉन्च किया है।

अब अगर आप इस फोन को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको पहले इस फोन को कुछ फोन्स के साथ तुलना करने देख लेना चाहिए।

आप यहाँ iQOO Z9x और iQOO Z7x की तुलना देख सकते हैं।

iQOO ने अपने नए स्मार्टफोन iQOO Z9x को अभी हाल ही में लॉन्च किया है। अब अगर आप इस फोन को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको पहले इस फोन को कुछ फोन्स के साथ तुलना करने देख लेना चाहिए, जिसे आपको अंदाजा लग जाए की आपको iQOO Z9x 5G को खरीदना चाहिए की नहीं।

हमने आपके लिए iQOO Z9x 5G और Moto G64 5G की तुलना की है और आप यहाँ जान सकते है की आखिर इन दोनों फोन्स में से आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए। हालांकि यहाँ हम iQOO Z9x फोन के साथ इसी कंपनी के iQOO Z7x की तुलना करने वाले हैं। आइए जानते हैं की आखिर इन दोनों ही फोन्स में क्या अंतर है, इसके अलावा नए फोन को कौन से अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया गया है।

iQOO Z9x VS iQOO Z7x: Display और Design

इन दोनों फोन्स को अगर आप अपनी आँखों से देखते हैं तो यह आपको एक जैसा ही नजर आते हैं। दोनों हीं फोन में आपको स्लीक प्लास्टिक डिजाइन मिलता है, इसके अलावा फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है। फोन में आपको हेडफोन जैक भी मिलता है। इसके अलावा iQOO Z9x की बात करते हैं तो आपको बात देते है की इसमें एक 6.72-इंच की डिस्प्ले मिलती है, हालांकि इसकी तुलना में iQOO Z7x स्मार्टफोन में एक 6.64-इंच की डिस्प्ले मिलती है।

Representative Image

इसके अलावा यहाँ आपको बात देते है की iQOO Z9x स्मार्टफोन में आपको IP64 रेटिंग मिलती है, जो फोन को एक अलग ही फीचर प्रदान करती है की यह पानी और धूल की मार को झेल सकता है। इसके अलावा iQOO Z7x में आपको ऐसा कोई भी फीचर नहीं मिलता है। यहाँ आपको बताते चलते हैं की दोनों ही फोन्स की स्क्रीन IPS LCD है, और दोनों ही में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

iQOO Z9x VS iQOO Z7x: Power और Performance

अगर दोनों नहीं फोन्स की परफॉरमेंस की बात करते हैं तो आपको बात देते है कि iQOO Z7x स्मार्टफोन में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है, हालांकि iQOO Z9x में एक स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। दोनों ही फोन्स में Octa-Core Processor मिलता है।

यहाँ इसके अलावा आपको यह भी बात देते है की iQOO Z9x स्मार्टफोन में Android 14 पहले से ही आपको मिलता है। हालांकि iQOO Z7x में आपको एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिलता है। iQOO Z9x को लेकर ऐसा कहा ज रहा है की इसे Android 16 तक का अपग्रेड मिलने वाला है।

इसके अलावा फोन को 2027 तक सिक्युरिटी अपडेट भी मिलने वाला है। दोनों ही फोन्स में रैम और स्टॉरिज मॉडल एक जैसे हैं। फोन में आपको 6GB रैम से 12GB तक की रैम ऑप्शन मिलते हैं, इसके अलावा आपको 128GB स्टॉरिज से 256GB स्टॉरिज मॉडल तक मिलते हैं।

iQOO Z9x VS iQOO Z7x: Camera Details

इन दोनों ही फोन्स में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। यहाँ आपको बात देते है कि फोन्स में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। हालांकि iQOO Z9x में आपको 4K क्षमता मिलती है, लेकिन iQOO Z7x में केवल 1080p की रेजोल्यूशन ही आपको कैमरा के साथ मिलती है। सेल्फ़ी के लिए दोनों ही फोन्स में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

iQOO Z9x VS iQOO Z7x: Battery और Charging Speed

यहाँ आपको बात देते है कि दोनों ही फोन्स में आपको एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो आपको एक ही चार्ज में लंबे समय के लिए फोन को चलाने की अनुमति देती है। हालांकि iQOO Z7x में आपको 80W की Wired Charging क्षमता मिलती है, वहीं iQOO Z9x में आपको मात्र 44W की ही चार्जिंग स्पीड मिलती है। यहाँ आप समझ ही सकते है कि बैटरी के मामले में कौन सा फोन अच्छा है।

यहाँ आप देख सकते है कि आखिर स्पेक्स के मामले में यह दोनों ही फोन्स एक दूसरे से कितने अलग हैं। कहीं एक फोन बैटरी को लेकर ज्यादा सक्षम नजर या रहा है तो कहीं कोई फोन डिस्प्ले के आधार पर सही नजर आ रहा है। ऐसे में आपको अपने विवेक और अपनी जरूरत के हिसाब से और अपने बजट का ध्यान रखते हुए एक फोन को खरीदने का मन बनाना चाहिए।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :