iQOO Z9x की सेल हुई शुरू; देखें कीमत और Moto G64 5G के साथ इसकी तुलना

iQOO Z9x की सेल हुई शुरू; देखें कीमत और Moto G64 5G के साथ इसकी तुलना
HIGHLIGHTS

iQOO Z9x स्मार्टफोन की सेल अब शुरू हो चुकी है, इस फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये के आसपास है।

आइए इस फोन के पर मिलने वाले बैंक ऑफर और डिस्काउंट आदि के बारे में जानते हैं।

यहाँ आप iQOO Z9x के साथ Moto G64 5G की तुलना भी देख सकते हैं।

iQOO Z9x स्मार्टफोन को आज पहली दफा इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन की सेल दोपहर 12PM पर शुरू हुई थी, यह अभी भी चल रही है। फोन को आप iQOO e-Store के अलावा Amazon India से भी खरीद सकते हैं। iQOO Z9x फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। आप इस फोन को इस समय कौन से ऑफर और डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Moto G64 5G की तुलना में यह फोन कितना अलग है, आइए जानते हैं।

iQOO Z9x की सेल डिटेल्स और प्राइस

iQOO Z9x स्मार्टफोन की कीमत 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 12,999 रुपये के आसपास है। हालांकि फोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 14,499 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि फोन का 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल आपको 15,999 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। फोन को Tornado Green और Storm Grey कलर में खरीदा जा सकता है।

iQOO Z9x पर मिलने वाले ऑफर और डिस्काउंट की बात करें तो इस फोन पर आपको ICICI Bank और SBI Bank Cards पर Credit Card, Debit Card और EMI लेनदेन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है। हालांकि आपको फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी दिया जा रहा है। हालांकि आपको यह भी याद रखना होगा कि डिस्काउंट कूपन आपको केवल और केवल 31 मई तक ही दिया जा रहा है।

आइए अब iQOO Z9x के साथ Moto G64 5G की तुलना देखते हैं, यहाँ आपको पता चलने वाला है कि आखिर दोनों फोन्स में आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए। आइए जानते है कि आखिर दोनों के बीच क्या अंतर है।

iQOO Z9x 5G बनाम Moto G64: Display की तुलना

iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में एक बड़ी डिस्प्ले है, इस फोन में एक 6.72-इंच की डिस्प्ले मिलती है, हालांकि Moto G64 में इसकी तुलना में 6.5-इंच की स्क्रीन है। दोनों ही फोन्स में FHD+ रेजोल्यूशन है, और दोनों ही फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट है। हालांकि iQOO Z9x 5G में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, जबकि Moto G64 में 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।

इसका मतलब है कि iQOO का फोन डिस्प्ले में कहीं न कहीं बाजी मार लेता है। इसके अलावा, Moto G64 5G स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर Gorila Glass 3 का प्रोटेक्शन है, हालांकि iQOO के इस फोन में स्क्रीन का कोई प्रोटेक्शन नहीं है।

iQOO Z9x 5G बनाम Moto G64: Performance और Storage की तुलना

iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में कवलकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर है, हालांकि Moto G64 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर है। यहाँ आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स में मिड-रेंज प्रोसेसर हैं। हालांकि यहाँ आपको बता देते है कि स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर को नए 4nm प्रोसेस पर निर्मित किया गया है, हालांकि MediaTek 7025 प्रोसेसर को 6nm प्रोसेस पर निर्मित किया गया है। इसका मतलब है कि iQOO Z9x स्मार्टफोन में आपको ज्यादा बेहतर पावर एफिसियन्सी मिलती है।

iQOO Z9x स्मार्टफोन में 4GB, 6GB और 8GB रैम वेरिएंट्स हैं, इसके अलावा इसमें आपको 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलती है। हालांकि इसके अलावा Moto G64 5G स्मार्टफोन में 8GB और 12GB रैम मॉडल है। इसके अलावा, फोन में 12GB तक की वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलती है।

दोनों ही फोन्स में आपको माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से स्टॉरिज बढ़ाने की क्षमता भी मिलती है। हालांकि यहाँ यह भी बता देते है कि Moto G64 5G स्मार्टफोन में एक 256GB स्टॉरिज मॉडल भी मिलता है। हालांकि अगर iQOO Z9x की बात करें तो इसमें आपको केवल 128GB स्टॉरिज मॉडल ही सभी रैम ऑप्शन के साथ मिलता है।

iQOO Z9x 5G VS Moto G64: कैमरा डिटेल्स की तुलना

अगर हम पेपर्स पर दोनों ही फोन्स की कैमरा की बात करें तो यह एक जैसे ही हैं। दोनों ही फोन समें एक 50MP का Primary Camera मिलता है, हालांकि इसके अलावा Moto G64 5G स्मार्टफोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर भी मिलता है। यह फोन में एक मैक्रो कैमरा और एक डेप्थ सेन्सर के तौर पर भी काम करने में सक्षम है।

प्रमुख विभागiQOO Z9x 5GMoto G64 5G
डिस्प्ले साइज़6.72 इंच6.5 इंच
डिस्प्ले रिज़ोल्यूशनFHD+FHD+
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz
पीक ब्राइटनेस1000 निट्स560 निट्स
प्रोटेक्शनकोई नहींGorila Glass 3
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 6 Gen 1MediaTek Dimensity 7025
रैम4GB, 6GB, 8GB8GB, 12GB
स्टोरेज128GB256GB
स्टोरेज वृद्धिUpto 8GB Virtual RAMUpto 12GB Virtual RAM
ऑपरेटिंग सिस्टमFuntouchOS 14Android 14
बैटरी6000mAh6000mAh
फास्ट चार्जिंग44W30W
कैमरा50MP Primary50MP Primary
फ्रंट कैमरा8MP16MP
एंड्रॉयड अपडेटAndroid 15 जल्द ही उपलब्धAndroid 15 (वादा)
फोन का रंगStorm Grey, Tornado GreenMint Green, Pearl Blue, Ice Lilac
सुरक्षाIP52 रेटिंग
वाटर-और-डस्ट रेसिस्टेंटIP64 रेटिंग
मूल्य₹12,999 ऑनवर्ड्स₹14,999 ऑनवर्ड्स

इसके अलावा iQOO Z9x 5G की बात करें तो इस फोन में एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। Moto G64 5G स्मार्टफोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है, हालांकि iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में केवल एक 8MP का ही सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। जहां वीडियो रिकॉर्डिंग की बात आती है, वहाँ iQOO Z9x के 8GB मॉडल में आपको 4K Recording मिलती है, हालांकि Moto G64 केवल 1080p पर सिमट जाता है।

iQOO Z9x 5G VS Moto G64: दोनों फोन्स की बैटरी की तुलना

दोनों ही फोन्स में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है। यह एक बड़ी बैटरी है, जो आपके रोजमर्रा के काम करने में पूरी तरह से सक्षम है। यहाँ आपको बता देते है कि iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में 44W की फास्ट चार्जिंग मिलती है, जो Moto G64 5G की 30W चार्जिंग स्पीड से कहीं ज्यादा है। इसका मतलब है कि iQOO के फोन में आपको फोन को चार्ज करने में कम समय लगता है।

iQOO Z9x 5G VS Moto G64: अन्य फीचर्स की तुलना

iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन को Storm Grey और Tornado Green कलर में पेश किया गया है, जबकि Moto G64 5G स्मार्टफोन में आपको Mint Green, Pearl Blue और ice Lilac ऑप्शन मिलते हैं। दोनों ही फोन्स में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है। इसके अलावा फोन में 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है।

यहाँ आपको बता देते है कि Moto G64 5G में आपको PMMA Back मिलता है, हालांकि इसके अलावा iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में आपको एक Plastic Composite sheet back panel मिलता है। iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में IP64 रेटिंग मिलती है, जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है। हालांकि Moto G64 5G स्मार्टफोन में IP52 रेटिंग मिलती है।

iQOO Z9x 5G VS Moto G64 5G: प्राइस की तुलना

iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। फोन की कीमत इसी प्राइस से शुरू होती है। इसके अलावा Moto G64 5G स्मार्टफोन के बेस मॉडल की कीमत 8GB रैम मॉडल के लिए 14,999 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में कोई 256GB मॉडल नहीं है, लेकिन Moto G64 5G स्मार्टफोन का 12GB रैम मॉडल आपको 16,999 रुपये में मिलने वाला है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo