iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, ये मोबाइल फोन देते हैं टक्कर, चेक करें लिस्ट
iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन को भारत में एक बड़ी बैटरी और एक बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर दिया गया है।
इस फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है।
आइए जानते है कि आखिर इस फोन को कौन से अन्य टॉप 5 फोन टक्कर दे रहे हैं।
iQOO ने भारत में अपने नए फोन यानि iQOO Z9x 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको एक बड़ी बैटरी मिलती है, इसके अलावा फोन में आपको एक स्मूद डिस्प्ले भी मिलती है, फोन में आपको डीसेंट परफॉरमेंस भी मिलती है। इस फोन को पिछले महीने ही चीन के बाजार में पेश किया जा चुका है। आइए जानते है कि आखिर इस फोन में कौन से स्पेक्स मिलते हैं और कौन से 5 Phones iQOO Z9x 5G के टॉप Alternatives हैं। चाहिए शुरू करते हैं।
iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन के टॉप स्पेक्स और फीचर
iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में एक 6.72-इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले मिलती है, यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इसके अलावा इसकी पीक ब्राइटनेस की बात करें तो यह 1000 निट्स के आसपास है। फोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। फोन में Adreno 710 GPU भी है।
फोन में 4GB, 6GB और 8GB रैम मिलती है, फोन में 128GB और 256GB स्टॉरिज ऑप्शन भी मिलते हैं। आपको फोन में 8GB तक की वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिल रही है। इसके अलावा स्टॉरिज को भी आप 1TB तक SD Card की सहायता से बढ़ा सकते हैं।
फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है, इस फोन में आपको एक 50MP का में कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। फोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिल रहा है। इसके अलावा इस फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग से लैस है, यानि आप फोन को बेहद ही जल्दी से चार्ज भी कर सकते हैं। आइए अब फोन की कीमत पर भी एक नजर डालते हैं।
क्या है iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन का Daam/Bhav/Kimat/Price?
iQOO Z9x स्मार्टफोन को दो अलग अलग कलर में खरीदा जा सकता है। आप इसे Tornado Green और Storm Grey Color में खरीद सकते हैं। प्राइस/दाम या कीमत की बात करें तो इस फोन के 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 12,499 रुपये है। इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 128GB मॉडल को आप 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन की सेल Amazon India और iQOO की साइट पर 21 मई को होने वाली है।
फोन की पहली सेल में ग्राहकों को कई बैंक ऑफर भी दिए जाने वाले हैं। आपको बता देते है कि आपको ICICI Bank और SBI Bank Credit Card/Debit Card पर EMI लेनदेन के द्वारा 1000 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
हालांकि इसके अलावा आपको 6GB और 8GB वैरिएन्ट पर Amazon India की ओर से 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलने वाला है। आइए अब जानते है कि आखिर इसी प्राइस के आसपास ही आखिर कौन से टॉप 5 Aternatives iQOO Z9x 5G को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
Redmi 12 5G
यह स्मार्टफोन एक 6.79-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस सेटअप में LED फ्लैश के साथ एक 50MP प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके अलावा यह हैंडसेट 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन की कीमत 10,999 रुपए से शुरू होती है।
POCO M6 Pro 5G
पोको का M6 Pro मॉडल जो मीडियाटेक चिपसेट से लैस है। इस फोन में 6.79 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। Poco M6 Pro 5G हैंडसेट 50MP AI ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और एक 5MP फ्रन्ट कैमरा के साथ आता है। यह डिवाइस एक 5000mAh बैटरी से लैस है। लिस्ट के इस आखिरी स्मार्टफोन को ग्राहक केवल 10,999 रुपए की शुरुआती कीमत में अपना बना सकते हैं।
Motorola G34 5G
Moto G34 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 6nm 5G प्रोसेसर पर चलता है जिसे एड्रीनो 619 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोटोग्राफी के लिए यह हैंडसेट f/1.8 अपर्चर के साथ एक 50MP रियर कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और सेल्फ़ी के लिए 16MP फ्रन्ट कैमरा से लैस है। इसके अलावा इसमें 5000mAh बैटरी लगी हुई है जो 20W टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मोटोरोला के इस डिवाइस की कीमत भी 10,999 रुपए से शुरू होती है।
Samsung Galaxy M14 5G
Galaxy M14 5G एक 6.6-इंच की FHD+ PLS LCD डिस्प्ले ऑफर करता है जिसमें 1080 x 2408 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन एक्सिनोस 1330 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित लेटेस्ट वन यूआई कोर 5 पर काम करता है।
Galaxy M14 5G के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेन्सर शामिल है। फोन में सेल्फ़ी के लिए 13MP का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा हैंडसेट में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Realme 11X 5G
Realme 11X में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट लगा हुआ है और फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी भी दी गई है। फोन में एक 6.72-इंच की डायनेमिक अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले भी मिलती है। इसके अलावा ऑप्टिक्स के लिए पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सिस्टम दिया है। इसकी कीमत 14,999 रुपए से शुरू होती है।
iQOO Z7s 5G
iQOO Z7s स्मार्टफोन में 6.38 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है जो 1080 x 2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। यह मिड-रेंज आइकू हैंडसेट एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है।
यह फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 64MP मेन सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। इसके अलावा सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह एक 16MP फ्रन्ट कैमरा से लैस है। इस फोन की शुरुआती कीमत भी 14,999 रुपए है।
Vivo T3x 5G
Vivo T3x एक 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। जहाँ तक बात है परफॉर्मेंस की तो T3x क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है, इसे 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
Vivo T3x 5G स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। Vivo T3x 5G स्मार्टफोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W की चार्जिंग के साथ आती है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile