iQOO Z9x VS Moto G64: कौन सा बजट फोन आपके लिए रहेगा बेस्ट, चेक करें

iQOO Z9x VS Moto G64: कौन सा बजट फोन आपके लिए रहेगा बेस्ट, चेक करें
HIGHLIGHTS

अभी हाल ही में iQOO Z9x 5G और Moto G64 5G स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया गया है।

इन फोन्स का लक्ष्य ही यह है कि इन्हें उन 5G यूजर्स को टारगेट करके पेश किया गया है, जो कम कीमत में एक अच्छे फोन को खरीदना चाहते हैं।

आइए जानते है कि आखिर स्पेक्स और प्राइस के आधार पर इन दोनों ही फोन्स यानि iQOO Z9x और Moto G64 में क्या अंतर है।

अभी हाल ही में iQOO Z9x 5G और Moto G64 5G स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया गया है। इन फोन्स का लक्ष्य ही यह है कि इन्हें उन 5G यूजर्स को टारगेट करके पेश किया गया है, जो कम कीमत में एक अच्छे फोन को खरीदना चाहते हैं। हालांकि इन दोनों ही फोन्स में कुछ समानताएँ हैं, लेकिन इसके बाद भी खरीदने से पहले या अपना मन बनाने से पहले आपको इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की तुलना देख लेनी चाहिए। आइए जानते है कि आखिर स्पेक्स और प्राइस के आधार पर इन दोनों ही फोन्स यानि iQOO Z9x और Moto G64 में क्या अंतर है।

iQOO Z9x 5G VS Moto G64: Display में क्या अंतर है?

iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में एक बड़ी डिस्प्ले नजर आती है, इस फोन में एक 6.72-इंच की डिस्प्ले मिलती है, हालांकि Moto G64 में इसकी तुलना में 6.5-इंच की स्क्रीन मिलती है। दोनों ही फोन्स में FHD+ रेजोल्यूशन मिलती है, इसके अलावा दोनों ही फोन्स में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। हालांकि iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, वहीं Moto G64 में 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

इसका मतलब है कि यहाँ iQOO का फोन कहीं न कहीं बाजी मार लेता है। इसके अलावा Moto G64 5G स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर Gorila Glass 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। हालांकि iQOO के इस फोन में आपको स्क्रीन पर कोई प्रोटेक्शन नहीं मिलता है।

iQOO Z9x 5G VS Moto G64: Performance और Storage

iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में कवलकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है, हालांकि Moto G64 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलता है। यहाँ आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स में एक मिड-रेंज प्रोसेसर मिलता है। हालांकि यहाँ आपको बता देते है कि स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर को नए 4nm प्रोसेस पर निर्मित किया गया है। हालांकि MediaTek 7025 प्रोसेसर को 6nm प्रोसेसर पर निर्मित किया गया है। इसका मतलब है कि iQOO Z9x स्मार्टफोन में आपको ज्यादा बेहतर पावर एफिसीनसी मिलती है।

iQOO Z9x स्मार्टफोन में 4GB रैम, 6GB रैम और 8GB रैम मिलती है, इसके अलावा इसमें आपको 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलती है। हालांकि इसके अलावा Moto G64 5G स्मार्टफोन में 8GB रैम और 12GB रैम मॉडल मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलती है।

दोनों ही फोन्स में आपको माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से स्टॉरिज बढ़ाने की क्षमता भी मिलती है। हालांकि यहाँ यह भी बता देते है कि Moto G64 5G स्मार्टफोन में एक आपको 256GB स्टॉरिज मॉडल भी मिलता है, हालांकि iQOO Z9x 5G में केवल 128GB स्टॉरिज मॉडल ही है।

Motorola-Moto-G64-Review-28

दोनों ही फोन्स को लेटेस्ट Android 14 पर पेश किया गया है। हालांकि iQOO Phone में आपको FuntouchOS 14 की लेयर मिलती है, इसके अलावा Motorola की ओर से यह वादा किया गया है कि यह एंड्रॉयड 15 पर अपडेट किया जाने वाला है, साथ ही इसमें आपको 3 साल का सिक्युरिटी पैच भी मिलने वाला है। हालांकि iQOO की ओर से किसी भी अपडेट की बात नहीं कही गई है।

iQOO Z9x 5G VS Moto G64: Camera Details

अगर हम पेपर्स पर दोनों ही फोन्स की कैमरा की बात करें तो यह एक जैसे ही हैं। दोनों ही फोन समें एक 50MP का Primary Camera मिलता है, हालांकि इसके अलावा Moto G64 5G स्मार्टफोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर भी मिलता है। यह फोन में एक मैक्रो कैमरा और एक डेप्थ सेन्सर के तौर पर भी काम करने में सक्षम है।

इसके अलावा iQOO Z9x 5G की बात करें तो इस फोन में एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। Moto G64 5G स्मार्टफोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है, हालांकि iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में केवल एक 8MP का ही सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। जहां वीडियो रिकॉर्डिंग की बात आती है, वहाँ iQOO Z9x के 8GB मॉडल में आपको 4K Recording मिलती है, हालांकि Moto G64 केवल 1080p पर सिमट जाता है।

iQOO Z9x 5G VS Moto G64: दोनों फोन्स की बैटरी की तुलना

दोनों ही फोन्स में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है। यह एक बड़ी बैटरी है, जो आपके रोजमर्रा के काम करने में पूरी तरह से सक्षम है। यहाँ आपको बता देते है कि iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में 44W की फास्ट चार्जिंग मिलती है, जो Moto G64 5G की 30W चार्जिंग स्पीड से कहीं ज्यादा है। इसका मतलब है कि iQOO के फोन में आपको फोन को चार्ज करने में कम समय लगता है।

iQOO Z9x 5G VS Moto G64: दोनों ही फोन्स के अन्य फीचर

iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन को Storm Grey और Tornado Green कलर में पेश किया गया है, जबकि Moto G64 5G स्मार्टफोन में आपको Mint Green, Pearl Blue और ice Lilac ऑप्शन मिलते हैं। दोनों ही फोन्स में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है। इसके अलावा फोन में 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है।

यहाँ आपको बता देते है कि Moto G64 5G में आपको PMMA Back मिलता है, हालांकि इसके अलावा iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में आपको एक Plastic Composite sheet back panel मिलता है। iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में IP64 रेटिंग मिलती है, जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है। हालांकि Moto G64 5G स्मार्टफोन में IP52 रेटिंग मिलती है।

iQOO Z9x 5G VS Moto G64 5G: दोनों के प्राइस में क्या अंतर?

iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। फोन की कीमत इसी प्राइस से शुरू होती है। इसके अलावा Moto G64 5G स्मार्टफोन के बेस मॉडल की कीमत 8GB रैम मॉडल के लिए 14,999 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में कोई 256GB मॉडल नहीं है, लेकिन Moto G64 5G स्मार्टफोन का 12GB रैम मॉडल आपको 16,999 रुपये में मिलने वाला है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo