iQOO Z9s vs OPPO F27: कोई कम दाम तो कोई AI फीचर्स से लूट रहा महफ़िल, किसे खरीदेंगे आप?

iQOO Z9s vs OPPO F27: कोई कम दाम तो कोई AI फीचर्स से लूट रहा महफ़िल, किसे खरीदेंगे आप?

iQOO Z9s और Oppo F27 भारतीय बाजार में मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में लेटेस्ट एडीशंस हैं, जो अपनी मिलती-जुलती कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के कारण एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हालांकि, इनके बीच कुछ छोटे-मोटे अंतर हैं जो इन्हें अलग-अलग यूजर्स के लिए ज्यादा उचित बनाते हैं। आइए iQOO और Oppo की इन लेटेस्ट पेशकशों की विस्तार से तुलना करते हैं।

iQOO Z9s vs OPPO F27: भारत में कीमत

इन दोनों फोन्स में से iQOO Z9s थोड़ा सस्ता है, जिसकी कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 19,999 रुपए से शुरू होती है। इसकी तुलना में Oppo F27 समान रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशन के लिए 22,999 रुपए में आता है। दिलचस्पी की बात यह है कि Z9s का टॉप-एंड वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 23,999 रुपए में उपलब्ध है, जो अब भी F27 के 8GB + 256GB वर्जन की तुलना में सस्ता है जो 24,999 रुपए में आता है। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि ओप्पो फोन केवल 8GB रैम ऑप्शन ऑफर करता है।

iQOO Z9s vs OPPO F27: डिस्प्ले

डिस्प्ले के मामले में इन दोनों डिवाइसेज के बीच कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं। Z9s में एक कर्व्ड OLED पैनल दिया गया है, जबकि F27 एक फ्लैट OLED स्क्रीन से लैस है। दोनों डिस्प्ले का साइज़ 6.67 इंच है और ये FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। इन स्क्रीन्स की पीक ब्राइटनेस में भी अंतर है: आईकू फोन 1800 निट्स ऑफर करता है, जबकि ओप्पो 2100 निट्स (सूरज की रोशनी में 1200 निट्स) की पीक ब्राइटनेस देता है।

iQOO Z9s vs OPPO F27: परफ़ॉर्मेंस

स्पेक्स के मामले में सबसे पहले चिपसेट की बात करें तो ओप्पो फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 SoC से लैस है, जबकि आईकू हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर पर चलता है। यहाँ iQOO Z9s अपने ज्यादा फास्ट चिपसेट और ज्यादा रैम के कारण थोड़ी बेहतर परफ़ॉर्मेंस देता है। ऐसे में गेमिंग जैसे कामों के लिए यह बेहतर विकल्प साबित होता है।

iQOO Z9s vs OPPO F27: सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर के लिए, Oppo F27 मॉडल कलर ओएस 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है, जबकि iQOO Z9s एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है।

iQOO Z9s vs OPPO F27: कैमरा

दोनों स्मार्टफोन्स एक जैसे कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, दोनों में 50MP प्राइमरी सेंसर और पोर्ट्रेट्स/बोकेह शॉट्स के लिए एक 2MP सेंसर मिलता है। इसके अलावा फ्रन्ट कैमरा के लिए Oppo F27 में 32MP सेल्फ़ी शूटर दिया है, जबकि iQOO Z9s एक 16MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा के साथ आता है।

OPPO F27 5G

iQOO Z9s vs OPPO F27: बैटरी

इसके बाद आते हैं बैटरी पर, तो Oppo F27 एक 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो 45W सुपरवूक फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं दूसरी ओर, iQOO Z9s एक 5500mAh की बैटरी ऑफर करता है और यह 44W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कुल मिलाकर इस बार भी iQOO Z9s अपनी बड़ी बैटरी क्षमता के साथ बाज़ी मारता है।

iQOO Z9s vs OPPO F27: AI फीचर्स

Oppo F27 ढेर सारे AI फीचर्स के साथ आता है, जिनमें पोर्ट्रेट्स को फ्यूचरिस्टिक, आर्टिस्टिक और हॉलिडे थीम्स जैसे अलग-अलग स्टाइल्स में बदलने के लिए AI स्टूडियो शामिल है। इसके अलावा यह AI इरेज़र 2.0 जैसे फीचर्स भी ऑफर करता है, जो गूगल के मैजिक इरेज़र से मिलता-जुलता है। यह फीचर आपको तस्वीरों में से आसानी से अनचाही चीजें हटाने की अनुमति देता है। Oppo F27 में एआई क्वालिटी-ऑफ-लाइफ फीचर्स, जैसे कि ऑडियो रिकॉर्डिंग्स में समराइज़, एआई राइटर और एआई स्पीक भी शामिल है, जो आर्टिकल्स को आवाज में पढ़ता है।

इसी तरह, iQOO Z9s भी एआई फीचर्स ऑफर करता है, जैसे कि एआई इरेज़ (मैजिक इरेज़र से मिलता-जुलता) और एआई कैमरा फीचर्स, लेकिन मुख्य रूप से Oppo फोन ज्यादा फीचर-रिच एआई अनुभव प्रदान करता है।

iQOO Z9s vs OPPO F27
Feature iQOO Z9s OPPO F27
Chipset MediaTek Dimensity 7300 MediaTek Dimensity 6300
RAM Up to 12GB Up to 8GB
Battery Capacity 5500mAh 5000mAh
Charging Speed 44W 45W SuperVOOC
Display Type Curved OLED Flat OLED
Display Size 6.67 inches 6.67 inches
Display Brightness 1800 nits 2100 nits (1200 nits in sunlight)
Rear Camera 50MP + 2MP 50MP + 2MP
Front Camera 16MP 32MP
AI Features AI Erase, AI Camera Features AI Studio, AI Eraser 2.0, AI Quality-of-Life Features
Software Funtouch OS 14 (Android 14) ColorOS 14 (Android 14)
Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo