iQOO Z9s VS iQOO Z9s Pro: एक ही कंपनी के दो फोन्स एक दूसरे से कितने अलग, तुलना देखकर पता करें

iQOO Z9s VS iQOO Z9s Pro: एक ही कंपनी के दो फोन्स एक दूसरे से कितने अलग, तुलना देखकर पता करें

iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन्स को एक साथ ही अगस्त महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। यह फोन्स iQOO के साथ साथ Amazon India पर आसानी से मिल जाते हैं। हम जानते है कि यह दोनों ही फोन्स एक ही कंपनी के हैं, लेकिन दोनों के प्राइस और स्पेक्स में काफी अंतर है, दोनों का डिजाइन भी एक दूसरे से बेहद अलग है। असल में ऐसा इसलिए भी है कि सभी स्मार्टफोन कंपनी अपने स्टैन्डर्ड मॉडल के अलावा Pro Model को अलग अलग स्पेक्स और फीचर के साथ पेश करती हैं और दोनों के बीच स्पेक्स और प्राइस का भी काफी फासला होता है।

ऐसा में आपके लिए दोनों में कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है, इसका पता करने के लिए आपको दोनों iQOO Phones के प्राइस और इनके स्पेक्स की तुलना को देखना होगा, यह देखने के बाद आपको पता चल जाने वाला है कि आखिर आपके बजट में आपकी जरूरत के हिसाब से आपके लिए iQOO Z9s यानि Standard Model सही होने वाला है या इसी फोन का प्रो मॉडल आपको खरीदना चाहते हैं। आइए दोनों के कैमरा, स्पेक्स, बैटरी, डिस्प्ले, डिजाइन और परफॉरमेंस के अलावा प्राइस की तुलना देखते हैं।

  • iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन्स को भारत में August 2024 में पेश किया गया था।
  • इन दोनों ही फोन्स की सेल भी 23 अगस्त को एक साथ ही हुई थी, अब यह खरीदने के लिए Amazon India पर उपलब्ध हैं।
  • दोनों फोन्स के प्राइस में कुछ हजार रुपये का अंदर है। iQOO Z9s को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।
  • वहीं iQOO Z9s Pro को इस समय Amazon India पर 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

iQOO Z9s VS iQOO Z9s Pro: डिस्प्ले के तुलना

iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन्स में एक ही साइज़ की डिस्प्ले मिलती है, दोनों ही फोन्स में 6.77-इंच की डिस्प्ले मिलती है। हालांकि iQOO Z9s स्मार्टफोन में यह डिस्प्ले FHD+ AMOLED पैनल के साथ आती है, इसके अलावा यह 1800 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ HDR10+ के सपोर्ट से लैस है।

हालांकि, iQOO Z9s Pro की बात करें तो इस स्मार्टफोन में यह डिस्प्ले 4500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ मिलती है। बाकी सब समान है। डिस्प्ले के मामले में आपने यहाँ देखा है कि Pro Model में आपको ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले मिल रही है। हालांकि, इसके अलावा दोनों ही फोन्स में डिस्प्ले एक जैसा ही है।

iQOO Z9s VS iQOO Z9s Pro: परफॉरमेंस की तुलना

चिपसेट की बात करें जो परफॉरमेंस के लिए किसी भी स्मार्टफोन में सबसे जरूरी होता है तो पता चलता है कि iQOO Z9s स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 4nm प्रोसेस पर निर्मित प्रोसेसर मिलता है। इसमें Mali-G615 MC2 GPU भी मिलता है, इसके अलावा फोन Funtouch 14 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर कम करता है। इस फोन में कंपनी की ओर से 2 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलता है।

दूसरी ओर, iQOO Z9s Pro को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, यह प्रोसेसर भी 4nm प्रोसेस पर निर्मित है, फोन में एड्रेनो 720 GPU भी मिलता है। फोन को समान सॉफ्टवेयर पर पेश किया गया है, इसके अलावा इसमें भी 2 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है।

  • iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन्स में वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट क्षमता के लिए IP64 रेटिंग मिलती है।
  • iQOO Z9s स्मार्टफोन में 8GB और 12GB रैम सपोर्ट के साथ 128GB और 256GB स्टॉरिज मिलती है।
  • इसके अलावा iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन में 8GB रैम और 12GB रैम ऑप्शन के अलावा 128GB और 256GB स्टॉरिज का ऑप्शन है।

iQOO Z9s VS iQOO Z9s Pro: कैमरा की तुलना

कैमरा को देखते हैं तो iQOO Z9s स्मार्टफोन में एक 50 MP, f/1.8, 0.8 µm, Wide Aperture Lens, 1/1.95″, PDAF, OIS के साथ आने वाला मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी है। इसमें कई धमाका फीचर भी मिलते हैं। सेल्फ़ी कैमरा को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में आपको एक 16MP का सेल्फ़ी क कैमरा मिलता है, जो अच्छी खासी सेल्फ़ी लेने में सक्षम है।

दूसरी ओर, iQOO Z9s Pro को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में भी मेन कैमरा समान है, हालांकि दूसरा कैमरा फोन में अलग है। इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। सेल्फ़ी के लिए भी इस फोन में iQOO Z9s के जैसे ही एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इसका मतलब है कि दोनों फोन्स के कैमरा में कुछ कुछ समानता है और कुछ अंतर भी देखा जा सकता है।

iQOO Z9s VS iQOO Z9s Pro: बैटरी की तुलना

बैटरी की बात करें तो iQOO Z9s स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W की Wired Charging क्षमता से लैस है, इसके अलाव ऐसमें 7.5W की रीवर्स वायर्ड चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। दूसरी ओर, iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन में भी आपको यह बैटरी मिलती है, हालांकि यहाँ आपको चार्जिंग क्षमता में अंतर नजर आता है, इस फोन में आपको 80W की Wired Charging क्षमता मिलती है, जो आपके फोन को लगभग 21 मिनट के समय में 50 फीसदी तक चार्ज कर सकती है।

iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro की तुलना
विशेषता iQOO Z9s iQOO Z9s Pro
लॉन्च और उपलब्धता अगस्त 2024 में भारत में लॉन्च। सेल 23 अगस्त को शुरू हुई। उपलब्धता: Amazon India पर। अगस्त 2024 में भारत में लॉन्च। सेल 23 अगस्त को शुरू हुई। उपलब्धता: Amazon India पर।
कीमत – 8GB रैम + 128GB स्टोरेज: ₹19,999
– 8GB रैम + 256GB स्टोरेज: ₹21,999
– 8GB रैम + 128GB स्टोरेज: ₹24,999
– 8GB रैम + 256GB स्टोरेज: ₹26,999
– 12GB रैम + 256GB स्टोरेज: ₹28,999
डिस्प्ले – 6.77-इंच FHD+ AMOLED
– 1800 निट्स ब्राइटनेस
– 120Hz रिफ्रेश रेट
– HDR10+ सपोर्ट
– 6.77-इंच FHD+ AMOLED
– 4500 निट्स ब्राइटनेस
– 120Hz रिफ्रेश रेट
– HDR10+ सपोर्ट
परफॉर्मेंस – चिपसेट: MediaTek Dimensity 7300 (4nm)
– GPU: Mali-G615 MC2
– OS: Funtouch 14 आधारित Android 14
– सॉफ्टवेयर अपडेट: 2 साल
– सिक्योरिटी अपडेट: 3 साल
– चिपसेट: Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 (4nm)
– GPU: Adreno 720
– OS: Funtouch 14 आधारित Android 14
– सॉफ्टवेयर अपडेट: 2 साल
– सिक्योरिटी अपडेट: 3 साल
रैम और स्टोरेज – रैम: 8GB / 12GB
– स्टोरेज: 128GB / 256GB
– रैम: 8GB / 12GB
– स्टोरेज: 128GB / 256GB
कैमरा – रियर कैमरा: 50MP (f/1.8, Wide Aperture Lens, PDAF, OIS) + 2MP डेप्थ सेंसर
– फ्रंट कैमरा: 16MP
– रियर कैमरा: 50MP (SONY IMX882) + 8MP अल्ट्रावाइड ऐंगल
– फ्रंट कैमरा: 16MP
बैटरी – क्षमता: 5500mAh
– चार्जिंग: 44W Wired Charging
– रीवर्स चार्जिंग: 7.5W
– क्षमता: 5500mAh
– चार्जिंग: 80W Wired Charging (50% चार्ज में ~21 मिनट)
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo