iQOO Z9s VS CMF Phone 1: डिजाइन-डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, परफॉरमेंस और प्राइस कंपेयर, 20 हजार के अंदर कौन सा फोन बेस्ट

iQOO Z9s VS CMF Phone 1: डिजाइन-डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, परफॉरमेंस और प्राइस कंपेयर, 20 हजार के अंदर कौन सा फोन बेस्ट

iQOO Z9s को अभी हाल ही में भारत के बाजार में लॉन्च किया गया है। यह फोन मिड-रेंज में आता है, इसके अलावा इसमें कुछ प्रतिद्वंदी फीचर और बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है। हालांकि, यह इस प्राइस में यह फोन जो कुछ आपको प्रदान करता है, उतना आपके लिए काफी है, या आपको किसी अन्य फोन को खरीदने के बारे में सोचना चाहिए। इस समस्या में आप नहन फंसे उसके लिए ही मैं आज iQOO Z9s और CMF Phone 1 की तुलना करने वाला हूँ।

इस तुलना के बाद आपको यह जानकारी मिल जाने वाली है कि आखिर आपको किस फोन के साथ जाना चाहिए, दूसरे शब्दों में कहें तो आपको iQOO Z9s को खरीदना चाहिए या आपको एक अनोखे डिजाइन वाले CMF Phone 1 के साथ जाना चाहिए। आइए जानते है की 20 हजार रुपये के अंदर आपके लिए Nothing के सब-ब्रांड का फोन अच्छा रहेगा या आपको Vivo के सब-ब्रांड के साथ चले जाना चाहिए।

iQOO Z9s VS CMF Phone 1: डिजाइन और डिस्प्ले

iQOO Z9s समर फोन में एक मार्बल जैसी ग्लास फिनिश मिल रही है। इसके अलावा इसमें प्लास्टिक बैक अरु IP64 रेटिंग मिलती है। स्मार्टफोन कुछ पतला भी है, जो एक अच्छी बात है। दूसरी ओर CMF Phone 1 में आपको एक प्लास्टिक बॉडी मिलती है। हालांकि, इसकि बैक को चेंज किया जा सकता है। कंपनी इसे चेंज करने के कई ऑप्शन भी आपको दे रही है। इसके प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में IP52 रेटिंग मिलती है।

डिस्प्ले की बात करें तो iQOO Z9s स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा इसमें 1800 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा CMF Phone 1 में आपको एक 6.67-इंच की FHD+ Super AMOLED LTPS डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है।

iQOO Z9s VS CMF Phone 1: कैमरा डिटेल्स

iQOO Z9s स्मार्टफोन और CMF Phone 1 में आपको एक जैसा ही कैमरा सेटअप मिलता है। दोनों ही फोन्स में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा और एक 2Mp का सेकन्डेरी कैमरा सेटअप मिलता हा। हालांकि iQOO Z9s संरतफोन में आपको OIS और EIS का सपोर्ट में कैमरा में मिलता है। इसके अलावा iQOO फोन में आपको कुछ अड्वान्स फीचर मिलते हैं, इसमें AI Photo Editing Feature मिलते हैं, जैसे फोन में Ai Phone Enhance और AI Erase मिलता है।

iQOO Z9s VS CMF Phone 1: परफॉरमेंस और बैटरी

अगर परफॉरमेंस की बात करते हैं तो दोनों ही फोन्स में MediaTek Dimesity 7300 प्रोसेसर मिलता है, और इसमें Mali-G615 MP6 GPU भी मिलता है। इसके लव अगर iQOO Z9s स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें ज्यादा बेहतर मल्टीटासकिंग मिलती है, असल में, इसमें 12GB तक रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है। हालांकि CMF Phone 1 में केवल और केवल 8GB रैम क्षमता मिलती है।

बैटरी को देखते हैं तो पता चलता है की iQOO Z9s स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग से लैस है, इसके अलावा CMF Phone 1 में ग्राहकों को एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

iQOO Z9s VS CMF Phone 1: प्राइस की तुलना

iQOO Z9s स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19999 रुपये है, यह प्राइस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल का है। इसके अलावा CMF Phone 1 को 15,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है, यह प्राइस फोन के 8GB रैम और 128Gb स्टॉरिज मॉडल का है।

iQOO Z9s बनाम CMF Phone 1: स्पेसिफिकेशन तुलना
विशेषताएँ iQOO Z9s CMF Phone 1
डिज़ाइन और बनावट मार्बल जैसी ग्लास फिनिश
प्लास्टिक बैक
IP64 रेटिंग
पतला फोन
प्लास्टिक बॉडी
चेंजेबल बैक
IP52 रेटिंग
डिस्प्ले 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट
1800 निट्स ब्राइटनेस
6.67-इंच FHD+ Super AMOLED LTPS डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट
2000 निट्स ब्राइटनेस
कैमरा 50MP प्राइमेरी कैमरा
2MP सेकंडरी कैमरा
OIS और EIS सपोर्ट
AI Photo Editing (AI Phone Enhance, AI Erase)
50MP प्राइमेरी कैमरा
2MP सेकंडरी कैमरा
AI Photo Editing फीचर्स नहीं
प्रोसेसर और परफॉरमेंस MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर
Mali-G615 MP6 GPU
12GB तक रैम
256GB स्टॉरिज
MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर
Mali-G615 MP6 GPU
8GB रैम
128GB स्टॉरिज
बैटरी और चार्जिंग 5500mAh बैटरी
44W फास्ट चार्जिंग
5000mAh बैटरी
33W फास्ट चार्जिंग
प्राइस ₹19,999 (8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल) ₹15,999 (8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल)
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo