iQOO Z9s Pro VS OnePlus Nord CE 4: 25000 रुपये में कौन सा फोन ज्यादा बेहतर, डिटेल्स चेक करें

Updated on 23-Aug-2024

अभी हाल ही में iQOO ने अपने iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में लॉन्च किया था। यह एक बेहतरीन मिड-रेंज फोन है। इसके स्पेक्स भी काफी शानदार हैं, हालांकि, इसी प्राइस में आपको OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन मिल जाने वाला है। यह भी बेहतरीन स्पेक्स और फीचर्स के अलावा शानदार डिजाइन में आता है। ऐसे में आपके लिए कौन सा फोन 25000 रुपये की कीमत में अच्छा राहत है, यह तय करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

आपको अगर इन दोनों फोन्स में किसी एक को चुनने में दिक्कत आ रही है तो आपको इस समस्या का समाधान मैं यहाँ लेकर आया हूँ, असल में मैं इन दोनों नहीं फोन्स की तुलना करने वाला हूँ, यहाँ आपको पता चलेगा कि आपको इस प्राइस में कौन से फोन को खरीदना चाहिए।

iQOO Z9s Pro vs OnePlus Nord CE 4: डिस्प्ले, डिजाइन की तुलना

iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन में लेदर बैक फिनिश मिलता है, हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर कर रहा है कि आप किस मॉडल को खरीद रहे हैं। इस फोन में एक 6.77-इंच की 120Hz Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह एक FHD+, HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है, इसके अलावा इसमें आपको 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

दूसरी ओर, OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें आपको 6.7-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली फ्लैट दिसपलसी मिलती है, जो एक AMOLED पैनल है। फोन में HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है। हालांकि दोनों नहीं फोन्स में अलग अलग स्क्रीन प्रोटेक्शन भी मिलता है।

iQOO Z9s Pro vs OnePlus Nord CE 4: परफॉरमेंस और बैटरी की तुलना

परफॉरमेंस की बात करें तो दोनों नहीं फोन्स में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, हालांकि iQOO Z9s Pro में आपको 12GB तक की रैम मिलती है, वहीं OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन में आपको 8GB तक की रैम मिलती है। दोनों ही फोन्स में 256GB स्टॉरिज मिलती है। हलंकी iQOO Phone में UFS 2.2 स्टॉरिज सपोर्ट मिलता है, वहीं OnePlus फोन में ज्यादा फास्ट UFS 3.1 स्टॉरिज का सपोर्ट मिलता है।

आइए अब दोनों फोन्स में मौजूद बैटरी की बात करते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है। इस बैटरी पर OnePlus Phone में 100-W की चार्जिंग मिलती है। वहीं iQOO Phone में इस बैटरी के साथ 80W की Fast Charging क्षमता मिलती है। iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन को IP64 रेटिंग मिलती है, जो इसे डस्ट और स्पलेश रेसिस्टेंट बना देती है। इसके अलावा OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन में IP54 रेटिंग मिलती है। यह भी ठीक ठाक ही है।

iQOO Z9s Pro vs OnePlus Nord CE 4: कैमरा की तुलना

जहां तक कैमरा की बात आती है, दोनों ही फोन्स में बैटरी की तरह ही कैमरा भी एक जैसा ही मिलता है। iQOO Z9s Pro और OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का एक OIS मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी है। दोनों ही फोन्स में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

  • रियर कैमरा के साथ आप 4K Recording कर सकते हैं, यह iQOO Z9s Pro में 60fps पर कर सकते हैं।
  • हालांकि, अगर आप OnePlus Nord CE 4 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यही काम आप इसपर 30fps पर कर पाएंगे।
  • दोनों फोन्स में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है, iQOO Z9s Pro में FuntouchOS 14 की स्किन है।
  • वहीं OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन में OxygenOS का सपोर्ट मिलता है।
iQOO Z9s Pro बनाम OnePlus Nord CE 4: स्पेसिफिकेशन की तुलना
विशेषताएँ iQOO Z9s Pro OnePlus Nord CE 4
डिजाइन लेदर बैक फिनिश, IP64 रेटिंग (डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट) प्लास्टिक बैक फिनिश, IP54 रेटिंग
डिस्प्ले 6.77-इंच, 120Hz Curved AMOLED, FHD+, HDR10+, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस 6.7-इंच, 120Hz फ्लैट AMOLED, HDR10+
परफॉरमेंस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3, 12GB RAM, 256GB UFS 2.2 स्टॉरिज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3, 8GB RAM, 256GB UFS 3.1 स्टॉरिज
बैटरी और चार्जिंग 5500mAh, 80W फास्ट चार्जिंग 5500mAh, 100W फास्ट चार्जिंग
कैमरा (रियर) 50MP OIS मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस, 4K रिकॉर्डिंग (60fps) 50MP OIS मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस, 4K रिकॉर्डिंग (30fps)
कैमरा (सेल्फी) 16MP सेल्फी कैमरा 16MP सेल्फी कैमरा
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14, FuntouchOS 14 Android 14, OxygenOS

निष्कर्ष

अगर आप एक Curved Screen वाला फोन खरीदना चाहते हैं और आपको ज्यादा रैम की भी जरूरत पड़ती है तो आप iQOO Z9s Pro खरीद स हैं। इस फोन में ज्यादा बेहतर ड्यूरेबिलिटी के साथ IP64 रेटिंग भी मिलती है। इसके अलावा अगर आपको इसके अलावा किसी भी फीचर से लैस एक फोन खरीदना है तो आपके लिए OnePlus Nord CE 4 है। इसमें सभी अच्छे फीचर मिलते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :